Breaking News

मुख्य समाचार

भारतीय रेलवे ने माल गाड़ी के 9000 हॉर्स पॉवर के इलेक्ट्रिक इंजन के निर्माण और रख-रखाव ठेका सीमेंस इंडिया को प्रदान किया

भारतीय रेलवे ने सीमेंस, इंडिया को मालगाड़ी के 9000 हॉर्स पॉवर के इलेक्ट्रिक इंजन के निर्माण और रख-रखाव के लिए ठेका प्रदान किया है। दाहोद में रेलवे कारखाना 11 वर्षों की अवधि में 1200 उच्च हॉर्स पॉवर (9000 एचपी) के इलेक्ट्रिक इंजन का निर्माण करेगा। इस कारखाने में 1200 लोकोमोटिव का निर्माण और 35 वर्षों तक इन इंजनों का रख-रखाव किया जाएगा। करों और मूल्य भिन्नता को छोड़कर, अनुबंध का अनुमानित मूल्य लगभग 26000 करोड़ रुपये (लगभग 3.2 बिलियन अमरीकी डालर) है।

ठेका जारी होने के 30 दिनों के भीतर सीमेंस इंडिया के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। आने वाले दो वर्षों में प्रोटो-टाइप इंजन वितरित किए जाने हैं। इन इंजनों के निर्माण के लिए दाहोद इकाई दो साल की अवधि के भीतर पूरी तरह से तैयार हो जाएगी। तकनीकी भागीदार के रूप में चुनी गई सीमेंस इंडिया दाहोद में इन इंजनों का निर्माण करेगी और रेलवे कर्मचारियों का उपयोग करते हुए 35 वर्षों की अवधि के लिए चार रख-रखाव डिपो – विशाखापत्तनम, रायपुर, खड़गपुर और पुणे में इन इंजनों का रख-रखाव करेंगे।

यह कारखाना उपयुक्त आर्थिक संचालक विनिर्माण के पूर्ण स्वदेशीकरण को सुनिश्चित करेंगे जो बदले में सहायक विनिर्माण इकाइयों के विकास को बढ़ावा देगा, जिससे यह सही मायने में ‘मेक इन इंडिया’ पहल के दृष्टिकोण को पूरा करेगी। इस परियोजना से दाहोद क्षेत्र का विकास भी होगा और क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।

ये उच्च हॉर्स पॉवर (9000 एचपी) के इंजन भारतीय रेलवे की माल ढुलाई के लिए भविष्य के वर्कहॉर्स साबित होंगे। इन इंजनों को मुख्य रूप से पश्चिमी समर्पित माल ढुलाई गलियारा-डीएफसी और रेलवे के ग्रेडेड सेक्शन पर 4500 टन के डबल स्टैक कॉन्फिगरेशन में 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 200 ग्रेडिएंट में कंटेनर माल गाड़ियों को खींचने के लिए उपयोग करने की योजना है और ऐसी रेलगाड़ियों की औसत गति को मौजूदा 20-25 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़ाकर लगभग 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचाना है। संचालन मानकों में क्वांटम जम्प से थ्रूपुट में वृद्धि होगी और लाइन क्षमता में भी वृद्धि होगी। अत्याधुनिक आईजीबीटी आधारित ईंधन तकनीक से सूसज्जित ये इंजन रीजेनरेटिव ब्रेकिंग तकनीक के कारण ऊर्जा की खपत में बचत करेंगे।

इस कारखाने में निर्यात बाजार के लिए स्टैंडर्ड गेज इंजन के निर्माण और आपूर्ति का प्रावधान है।

भारतीय रेलवे ने तकनीकी साझेदार की देख-रेख में रेलवे कर्मचारियों का उपयोग करते हुए इन इंजनों के निर्माण और रखरखाव के लिए प्रौद्योगिकी भागीदार के रूप में एक निष्पक्ष, पारदर्शी और प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के माध्यम से सीमेंस इंडिया का चयन किया है।

पृष्ठभूमि

तकनीकी भागीदार का चयन निष्पक्ष, पारदर्शी और प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के माध्यम से किया गया है। प्रौद्योगिकी साझेदार दाहोद में 9000 हॉर्स पॉवर इंजन के निर्माण के लिए और 35 वर्ष के डिजाइन चक्र में इंजन के रख-रखाव के लिए विशाखापत्तनम, रायपुर, खड़गपुर और पुणे में चार डिपो में रेलवे कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान करेगा। इन 1200 इंजनों का निर्माण 11 वर्षों में किया जाएगा। प्रौद्योगिकी साझेदार 95 प्रतिशत उपलब्धता और लोकोमोटिव के 1,50,000 किलोमीटर के बाधा-मुक्त संचालन को सुनिश्चित करेगा, इससे पहले कि गारंटीकृत प्रमुख प्रदर्शन संकेतक (केपीआई) के रूप में कोई गड़बड़ी हो सकती है।

संपूर्ण बोली प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी और प्रतिस्पर्धी तरीके से आयोजित की गई है और इलेक्ट्रॉनिक बोली के माध्यम से रिकॉर्ड समय में प्रदान की गई है। रेल मंत्रालय ने एक उपयुक्त तकनीकी भागीदार के चयन के लिए तकनीकी और वित्तीय बोली प्राप्त करने के लिए एकल चरण में दो पैकेट बोली प्रक्रिया आयोजित करने का निर्णय लिया था। तकनीकी भागीदार के चयन के लिए बोली आमंत्रित करने की सूचना 20 अप्रैल 2022 को जारी की गई थी। वित्तीय निविदाएँ 6 दिसंबर 2022 को खोली गई थी। निविदाओं के विस्तृत मूल्यांकन के बाद, रेल मंत्रालय ने सीमेंस इंडिया लिमिटेड को चयनित तकनीकी भागीदार घोषित किया है।

Read More »

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने ‘वन रैंक, वन पेंशन’ के तहत सशस्त्र बलों के पेंशनभोगियों/पारिवारिक पेंशनभोगियों की पेंशन में पुनरीक्षण को 01 जुलाई 2019 से मंजूरी दी

प्रधानमंत्री मोदी की अध्‍यक्षता में केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने ‘वन रैंक, वन पेंशन’ (ओआरओपी) के तहत सशस्‍त्र बलों के पेंशनभोगियों/पारिवारिक पेंशनभोगियों की पेंशन में पुनरीक्षण को 01 जुलाई, 2019 से मंजूरी दे दी है। पूर्व पेंशनभोगियों की पेंशन कैलेंडर वर्ष 2018 में समान सेवा अवधि के साथ समान रैंक में रक्षा बल के सेवानिवृत्त कर्मियों की न्यूनतम और अधिकतम पेंशन के औसत के आधार पर फिर से निर्धारित की जाएगी।

लाभार्थी

30 जून, 2019 तक सेवानिवृत्त होने वाले सशस्त्र बलों के कार्मिकों {01 जुलाई, 2014 से समय-पूर्व (पीएमआर) सेवानिवृत्त होने वाले को छोड़कर} को इस पुनरीक्षण के तहत कवर किया जाएगा। 25.13 लाख से अधिक (4.52 लाख से अधिक नए लाभार्थियों सहित) सशस्त्र बलों के पेंशनभोगियों/पारिवारिक पेंशनभोगियों को लाभ होगा। निर्धारित औसत से अधिक पेंशन पाने वालों की पेंशन को संरक्षित किया जाएगा। यह लाभ युद्ध में शहीद होने वाले सैन्य कर्मियों की विधवाओं और दिव्यांग पेंशनरों सहित पारिवारिक पेंशनरों को भी दिया जाएगा।

बकाये का भुगतान चार छमाही किस्तों में किया जाएगा। हालांकि, विशेष/उदारीकृत पारिवारिक पेंशन पाने वालों और वीरता पुरस्कार विजेताओं सहित सभी पारिवारिक पेंशनभोगियों को एक किस्त में बकाया राशि का भुगतान किया जाएगा।

व्यय

पुनरीक्षण के कार्यान्वयन से 8,450 करोड़ रुपये @ 31 प्रतिशत महंगाई राहत (डीआर) का अनुमानित वार्षिक व्यय होगा। 01 जुलाई, 2019 से लेकर 31 दिसंबर, 2021 तक के बकाये की गणना 01 जुलाई, 2019 से लेकर 30 जून, 2021 की अवधि के लिए डीआर @ 17 प्रतिशत और 01 जुलाई, 2021 से लेकर 31 दिसंबर, 2021 तक की अवधि के लिए @ 31 प्रतिशत के आधार पर की गई है और यह राशि 19,316 करोड़ रुपये से अधिक है। 01 जुलाई, 2019 से लेकर 30 जून, 2022 तक कुल बकाया राशि लागू महंगाई राहत के अनुसार लगभग 23,638 करोड़ रुपये की होगी। यह व्यय ओआरओपी के मद में हो रहे व्यय के अतिरिक्त है।

01 जुलाई 2019 से ओआरओपी के तहत रैंक के अनुसार सेवा पेंशन में संभावित अनुमानित वृद्धि (रुपये में):

रैंक 01.01.2016 तक पेंशन 01.07.2019 से प्रभावी संशोधित पेंशन 01.07.2021 से प्रभावी संशोधित पेंशन 01.07.2019 से 30.06.2022 तक संभावित बकाया
सिपाही 17,699 19,726 20,394 87,000
नायक 18,427 21,101 21,930 1,14,000
हवलदार 20,066 21,782 22,294 70,000
नायब सूबेदार 24,232 26,800 27,597 1,08,000
सूबेदार मेजर 33,526 37,600 38,863 1,75,000
मेजर 61,205 68,550 70,827 3,05,000
लेफ्टिनेंट कर्नल 84,330 95,400 98,832 4,55,000
कर्नल 92,855 1,03,700 1,07,062 4,42,000
ब्रिगेडियर 96,555 1,08,800 1,12,596 5,05,000
मेजर जनरल 99,621 1,09,100 1,12,039 3,90,000
लेफ्टिनेंट जनरल 1,01,515 1,12,050 1,15,316 4,32,000

पृष्ठभूमि

सरकार ने रक्षा बलों के कार्मिकों/पारिवारिक पेंशनभोगियों के लिए वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) को लागू करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया और 01 जुलाई, 2014 से पेंशन में पुनरीक्षण के लिए 07 नवंबर, 2015 को नीति पत्र जारी किया। उक्त नीति पत्र में, यह उल्लेख किया गया था कि भविष्य में पेंशन हर पांच वर्ष में फिर से निर्धारित की जाएगी। ओआरओपी के कार्यान्वयन में आठ वर्षों में प्रति वर्ष 7,123 करोड़ रुपये की दर से लगभग 57,000 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।

Read More »

रक्षा अधिग्रहण परिषद ने सशस्त्र बलों और भारतीय तट रक्षक बल के लिए 84,328 करोड़ रुपये के 24 पूंजीगत अधिग्रहण प्रस्तावों की आवश्यकता की स्वीकृति को मंजूरी दी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) ने 22 दिसंबर, 2022 को आयोजित अपनी बैठक में 24 पूंजी अधिग्रहण प्रस्तावों के लिए आवश्यकता की स्वीकृति (एओएन) को मंजूरी दी है। कुल 84,328 करोड़ रुपये के इन प्रस्तावों में भारतीय सेना के लिए छह, भारतीय वायु सेना के लिए छह, भारतीय नौसेना के लिए 10 और भारतीय तटरक्षक बल के लिए दो प्रस्ताव शामिल हैं। यह उल्लेखनीय है कि इनमें स्वदेशी स्रोतों से खरीद के लिए 82,127 करोड़ रुपये (97.4 फीसदी) के 21 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। डीएसी की यह अद्वितीय पहल न केवल सशस्त्र बलों का आधुनिकीकरण करेगी, बल्कि ‘आत्मनिर्भर भारत’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए रक्षा उद्योग को भी पर्याप्त बढ़ावा देगी।

इस एएनओ को मंजूरी प्रदान किए जाने से भारतीय सेना परिचालन तैयारियों के लिए परिवर्तनकारी मंचों और उपकरणों, जैसे कि फ्यूचरिस्टिक इन्फैंट्री कॉम्बैट व्हीकल, हल्के टैंक और माउंटेड गन प्रणाली से युक्त होगी। इन स्वीकृत प्रस्तावों में हमारे सैनिकों के लिए बेहतर सुरक्षा स्तर वाले बैलिस्टिक हेलमेट की खरीद भी शामिल है।

नौसेना की पोत-रोधी मिसाइलों, बहुउद्देश्यीय पोतों और उच्च सहनशक्ति वाले स्वायत्त वाहनों की खरीद के लिए दी गई इस मंजूरी से भारतीय नौसेना की क्षमताओं को बढ़ावा देने वाली समुद्री ताकत में और अधिक बढ़ोतरी होगी।

मिसाइल प्रणाली की नई रेंज, लंबी दूरी के निर्देशित बम, पारंपरिक बमों के लिए रेंज संवर्द्धन किट और उन्नत निगरानी प्रणाली को शामिल करके भारतीय वायु सेना को और अधिक घातक क्षमताओं के साथ मजबूत किया जाएगा। भारतीय तट रक्षक के लिए अगली पीढ़ी के अपतटीय गश्ती जहाजों की खरीद तटीय क्षेत्रों में निगरानी क्षमता को नई ऊंचाइयों तक बढ़ाएगी।

Read More »

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सशस्त्र बलों के लिए लखनऊ में आधुनिक मल्टी-स्पेशियलिटी कमांड अस्पताल के निर्माण को मंजूरी दी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 22 दिसंबर, 2022 को सशस्त्र बलों के लिए लखनऊ, उत्तर प्रदेश में एक आधुनिक मल्टी-स्पेशियलिटी कमांड अस्पताल के निर्माण को मंजूरी दी। कमांड अस्पताल एक ग्रीन फील्ड बहुमंजिला अस्पताल होगा, जिसमें 780 भर्ती मरीज बेड के साथ-साथ 100 क्राइसिस एक्सपेंशन बेड के लिए तकनीकी सुविधा की व्यवस्था होगी, ताकि आपात स्थिति से निपटा जा सके।

मौजूदा कमांड अस्पताल लखनऊ सशस्त्र बलों के सबसे व्यस्त अस्पतालों में से एक है जो 22 सैन्य अस्पतालों, दो वायु सेना अस्पतालों और 109 पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस) पॉलीक्लिनिक के लिए एक तृतीयक देखभाल रेफरल अस्पताल है। यह मध्य भारत के छह राज्यों के साथ-साथ नेपाल में फैले 3.5 लाख से अधिक आश्रित ग्राहकों की स्वास्थ्य देखभाल जरूरतों को पूरा करता है। अस्पताल में नियमित आधार पर लगभग 2,000 ओपीडी रोगी और 40-50 आपात स्थिति वाले मरीज आते हैं। अस्पताल के बिस्तर हमेशा 80% से अधिक भरे होते हैं। दवाओं और सर्जरी की सभी सुपर स्पेशियलिटी के लिए तृतीयक देखभाल केंद्र होने के अलावा, अस्पताल में कैंसर रोगियों के लिए घातक रोग उपचार केंद्र (एमडीटीसी) भी है। अस्पताल प्रशिक्षुओं, स्नातकोत्तर प्रशिक्षुओं, एमएनएस कैडेटों और नर्सिंग सहायकों को भी प्रशिक्षित करता है।
मौजूदा अस्पताल में मरीजों की संख्या को देखते हुए रक्षा मंत्री ने 496.94 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत की एक विशेष परियोजना को मंजूरी दी। कमांड अस्पताल, लखनऊ की योजना देश में लागू नवीनतम इमारत कोड और अस्पताल नियमों के अनुरूप बनाई गई है। यह प्रगतिशील रोगी देखभाल सेवाओं के लिए जोन के अनुसार नियोजित किया गया है जो रोगी की आवाजाही को कम और नियंत्रित करता है, अस्पताल के संक्रमण (एचएआई) को कम करता है, नियोजित बायोमेडिकल वेस्ट (बीएमडब्ल्यू) अलगाव और निपटान, सभी विकलांग अनुकूल सेवाओं के साथ आपात स्थिति में आपदा निकासी योजना, निदान और चिकित्सीय दोनों के लिए विकिरण का सुरक्षित उपयोग अस्पताल में शामिल कई आधुनिक विशिष्टताओं में से शामिल हैं। डेटा और ऊर्जा संरक्षण पर तेजी से पहुंच के लिए भवन प्रबंधन प्रणाली के साथ-साथ अस्पताल सूचना प्रणाली जैसी एकीकृत सेवाओं को भी परियोजना में शामिल किया गया है।

मध्य भारत में आधुनिक मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल के निर्माण से सशस्त्र बलों का मनोबल बढ़ेगा और कर्मियों को वांछित सहायता मिलेगी। राजनाथ सिंह ने सभी रक्षा सेवाओं के कर्मियों को बधाई दी है और उनसे राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान जारी रखने का आग्रह किया है।

Read More »

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने चेन्नई में सीडीएससीओ भवन, दक्षिण क्षेत्र की नई इमारत का आभासी रूप से उद्घाटन किया

“आजादी का अमृत महोत्सव की भावना को संत रामानुज की धरती की विशेषज्ञता से जोड़ते हुए देश स्वस्थ और समृद्ध भारत के निर्माण की दिशा में कार्य कर रहा है। भारत सरकार देश में औषधियों, सौंदर्य प्रसाधनों और चिकित्सा उपकरणों की सुरक्षा और प्रभावकारिता बरकरार रखते हुए उनकी उच्चतम गुणवत्ता सुनिश्चित कर सार्वजनिक स्वास्थ्य की सुरक्षा करने और उसमें वृद्धि करने के मिशन को आगे बढ़ा रही है। सीडीएससीओ, दक्षिण क्षेत्र का नया भवन विशेष रूप से तमिल नाडु, पुडुचेरी, केरल और लक्षद्वीप सहित दक्षिणी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के लिए सुरक्षा और नियामक सर्वोत्तम प्रथाओं को प्रदान करने के सरकार के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाएगा।” यह बात केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने आज चेन्नई में सीडीएससीओ भवन, दक्षिण क्षेत्र की नई इमारत का आभासी रूप से उद्घाटन करते हुए कही।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001NN6Y.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0023C3S.png

सीडीएससीओ के महत्व को रेखांकित करते हुए डॉ. मांडविया ने कहा कि “सीडीएससीओ सुरक्षा प्रभावकारिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के सा‍थ ही साथ स्वास्थ्य उत्पादों के निर्माण, आयात और वितरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने विशेष रूप से कोविड महामारी के दौरान, हमारे नागरिकों के लिए सही समय पर सही दवा प्रदान करने में सहायता की है।” उन्होंने कहा कि “सीडीएससीओ के महत्व को देखते हुए भारत सरकार ने इसकी क्षमताओं में विस्तार किया है। देश में दवा नियामक प्रणाली को मजबूती देने के लिए भारत सरकार ने 12वीं पंचवर्षीय योजना के तहत विभिन्न परियोजनाओं, नए सीडीएससीओ कार्यालयों, नई औषधि परीक्षण प्रयोगशालाओं के निर्माण और मौजूदा प्रयोगशालाओं, बंदरगाहों पर मिनी प्रयोगशालाओं आदि के उन्नयन को मंजूरी दी है।”

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003ZH8I.jpgऔषधीय, निदान और चिकित्सा उपकरणों के क्षेत्र में तेजी से हो रही प्रगति को देखते हुए डॉमांडविया ने माननीय प्रधानमंत्री द्वारा किए गए “मेक इन इंडिया” और “आत्मनिर्भर भारत” के आह्वान को दोहराया। उन्‍होंने कहा कि इससे चिकित्सा उत्पादों के स्वदेशी तकनीक से निर्माण को बल मिला है और सार्वजनिक स्वास्थ्य के लक्ष्यों को प्रोत्‍साहन प्राप्‍त हुआ है। उन्होंने कहा, “भारत सरकार दवाओं की गुणवत्ता, पहुंच, सामर्थ्य जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने के साथ ही साथ उद्योग से जुड़े लोगों और अन्य हितधारकों को भी प्रोत्साहित कर रही है।” उन्होंने ह्यूमनॉइड चिप्स के माध्यम से नई तकनीकों और औषधियों के परीक्षण जैसे नवाचारों को अपनाने की  सरकार की इच्छा भी रेखांकित की। उन्होंने कहा, “सरकार नया औषधि, प्रसाधन सामग्री और चिकित्‍सा उपकरण विधेयक भी ला रही है, जो मौजूदा अधिनियम और नियमों का स्‍थान लेगा। इन कदमों से हमें व्यापार करने में सुगमता, नवोन्‍मेषकों  का उत्पीड़न रोकने और एक मजबूत नियामक प्रणाली के साथ जीवंत औषधि और प्रसाधन सामग्री उद्योग का निर्माण करने में मदद मिलेगी।”

578 ब्लड सेंटर, 700 औषधि निर्माण इकाइयां, 251 प्रसाधन सामग्री निर्माण इकाइयां,  9 वैक्सीन निर्माण इकाइयां, 85 चिकित्‍सा उपकरण निर्माण इकाइयां, 40 विश्‍लेषणात्‍मक प्रयोगशालाएं और 12 बीए/बीई सेंटर्स के साथ सीडीएससीओ भवन, दक्षिण क्षेत्र संयुक्‍त निरीक्षण के माध्‍यम से दवाओं और  ब्लड बैंक लाइसेंस, टीके और सेरा, बड़ी मात्रा में पैरेनटेल, आर-डीएनए उत्पादों, चिकित्सा उपकरणों आदि जैसे लाइसेंसों की गुणवत्ता की निगरानी में सहायता करेगा। वे नियमित दवाओं के नमूने लेने के साथ-साथ संयुक्त /स्वतंत्र रूप से औचक निरीक्षण/छापेमारी करके नैदानिक परीक्षण सुविधाओं और सार्वजनिक औषधि परीक्षण प्रयोगशाला के निरीक्षण में भी सहायता करेंगे। सीडीएससीओ अंतरराष्ट्रीय नियामक एजेंसियों के साथ सहयोग करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

इस कार्यक्रम में डॉ. मनदीप के. भंडारी, संयुक्त सचिव, केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय, डॉ. वी.जी. सोमानी, ड्रग्‍स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया, डॉ. बी. कुमार  डिप्‍टी ड्रग्‍स कंट्रोलर और स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Read More »

भारतीय नौसेना को पांचवीं स्कॉर्पीन पनडुब्बी ‘वागीर’ की डिलीवरी

प्रोजेक्ट -75 कलवरी क्लास सबमरीन की पांचवीं पनडुब्बी यार्ड 11879 आज दिनांक 20 दिसंबर 2022 को भारतीय नौसेना को सौंपी गई । प्रोजेक्ट- 75 में स्कॉर्पीन डिजाइन की छह पनडुब्बियों का स्वदेशी निर्माण शामिल है । इन पनडुब्बियों का निर्माण मैसर्स नेवल ग्रुप, फ्रांस के सहयोग से मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) मुंबई में किया जा रहा है । दिनांक 12 नवंबर 2020 को लॉन्च की गई, वागीर ने दिनांक 01 फरवरी 2022 से समुद्री परीक्षण शुरू किया और यह बहुत गर्व की बात है कि इस पनडुब्बी ने पहले की पनडुब्बियों की तुलना में कम से कम समय में हथियार और सेंसर परीक्षणों सहित सभी प्रमुख परीक्षणों को पूरा किया है ।

पनडुब्बी निर्माण एक जटिल प्रक्रिया है क्योंकि कठिनाई तब बढ़ जाती है जब सभी उपकरणों को छोटा करने की आवश्यकता होती है और कड़े गुणवत्ता की आवश्यकताएं भी बनाए रखनी होती हैं । एक भारतीय यार्ड में इन पनडुब्बियों का निर्माण ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में एक और कदम है और इस क्षेत्र में आत्मविश्वास बढ़ाता है, एक उल्लेखनीय उपलब्धि यह है कि यह 24 महीने की अवधि में भारतीय नौसेना को दी गई तीसरी पनडुब्बी है ।

पनडुब्बी को जल्द ही भारतीय नौसेना में शामिल किया जाएगा और इससे भारतीय नौसेना की क्षमता में वृद्धि होगी ।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Pix(4)L93P.jpg

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Pix(8)FVIX.JPG

Read More »

समाचार कानपुर से

कानपुर 22 दिसंबर भारतीय स्वरूप संवाददाता,

*वाह रे स्वास्थ्य विभाग डायरेक्टर उर्सला के रहमों करम पर डॉक्टर की सीट के ठीक बगल में बैठ सुरजीत नाम का एमआर दवा कंपनी और डॉक्टर के बीच मोटे कमीशन के चलते सांठगांठ होने के कारण खुलेआम पर्ची पर बाहर से बैठ कर लिखता है दवाये लाचार अस्पताल प्रशासन मौन*

*भगवान का दर्जा प्राप्त सफेद कोट के काले कारनामे*
उर्सला अस्पताल में डॉक्टर व दवा कंपनियों के एमआर के बीच सांठगांठ व मोटे कमीशन का खेल होने का मामला आए दिन सुर्खियों में बना रहता है डॉक्टर ओपीडी में दवा कंपनियों के एमआर को साथ बैठकर पेशेंट को बाहर से दवा खरीदने व बाहर से जांच कराने को कहते हैं इसको लेकर पहले भी शिकायतें अधिकारियों के पास आ चुकी हैं मंगलवार को एक ताजा मामला सामने आया है जिसमें बर्रा निवासी शिवेश शुक्ला ने आरोप लगाया है कि *उर्सला के ईएनटी डिपार्टमेंट के डॉक्टर आरके वर्मा ने उन्हें बाहर से दवा खरीदने के लिए दबाव बनाया वही डॉक्टर की सीट के ठीक बगल में बैठे एक व्यक्ति ने जो एमआर है व जिसका नाम सुरजीत बताया जाता है* पीड़ित को निर्धारित मेडिकल स्टोर का नाम बताकर काफी कम कीमत में दवा मिलने की सलाह दी इसकी शिकायत पीड़ित ने मंगलवार को उर्सला के निदेशक से लिखित तौर पर की साथ ही साथ साथ उर्सला चौकी में भी मामले की तहरीर दी , *मोटे कमीशन के लालच के चलते सरकारी डॉक्टर्स व एममार के बीच सांठगांठ का यह खेल नया नहीं बरसों पुराना है जिसमें उर्सला अस्पताल में खुलेआम पीड़ित बीमार व्यक्तियों का शोषण आय दिन होता रहता है*

*आखिर कौन है इन सब का जिम्मेदार…? गरीब पीड़ित शोषित बीमारों के दोहन पर आखिरकार कब जागेगा नगर का स्वास्थ्य अमला*

*क्या कहते हैं जिम्मेदार*

*पूरे प्रकरण पर उर्सला के डायरेक्टर डॉ एस पी चौधरी का कहना है कि शिकायत पहुंची है तीन डॉक्टरों की जांच कमेटी गठित कर जांच की जा रही है*
*****

निर्माणाधीन अपार्टमेंट में ईंट से कूचकर गार्ड की हत्या,बुजुर्ग गार्ड की हत्या से इलाके में सनसनी का माहौल,बुजुर्ग गार्ड की बिस्तर पर सोते समय की गई हत्या ,*कानपुर के गोविंद नगर के-ब्लॉक इलाके का मामला*
*****

आवश्यक सूचना

लाल इमली से चुन्नीगंज चौराहे आने वाले वाहनों के लिए कल सुबह से परसों सुबह तक बंद रहेगा अपोलो हॉस्पिटल वाला वैकल्पिक मार्ग

चुन्नीगंज भूमिगत स्टेशन के निर्माण हेतु बीएनएसडी इंटर कॉलेज से चुन्नीगंज चौराहे के बीच बैरिकेडिंग की गयी है। लाल इमली से चुन्नीगंज चौराहे पहुँचने के लिए हल्के वाहनों को अपोलो हॉस्पिटल के पास से वैकल्पिक मार्ग दिया गया था। मेट्रो के निर्माण कार्यों हेतु, यातायात पुलिस, कानपुर महानगर की सहमति से कल दिनांक- 21.12.2022 सुबह से 22.12.2022 सुबह तक यह वैकल्पिक मार्ग बंद रहेगा। लाल इमली से चुन्नीगंज चौराहे पहुँचने के लिए वाहन सवारों को ग्वालटोली होते हुए ही आना होगा।

*****

एसीएम की पेशकार का रिश्वत लेते वीडियो वायरल

आर्म लाइसेंस रिनुअल करने के नाम पर मांग रही रिश्वत

एक नहीं आधा दर्जन से अधिक लोगों से रिश्वत लेने के वीडियों वायरल

वीडियो एसीएम प्रथम की पेशकार पूनम सिंह का बताया जा रहा
*****

: कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौकी के सामने मिला युवक का शव
*****

कल्याणपुर थाना क्षेत्र में युवक का मिला शव

आवास विकास 1 चुंगी चौकी के सामने चंद कदमों की दूरी पर बने तालाब में मिला शव

युवक का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

हत्या कर शव फेके जाने की जताई जा रही आशंका

मौके पर पहुँची स्थानीय पुलिस, भारी संख्या में राहगीरों की लगी भीड़

सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकाला

आखिर तालाब में कहा से आया युवक का शव, चंद कदमों पर बनी चौकी पुलिस को नही लगी भनक

कल्याणपुर थाना क्षेत्र आवास विकास 1 चुंगी चौकी के सामने का मामला
*****

*कानपुर विकास प्राधिकरण के वीसी महोदय जरा गौर फरमाइए…*

आपके नाम से होने वाली वसूली से दागदार होती आपकी छवि को बचाइए…

कानपुर विकास प्राधिकरण के इस वसूलीबाज अवर अभियंता ने फिर से की अवैध वसूली…

अवैध रूप से कानपुर में टिका अवर अभियंता प्राधिकरण को अंदर ही अंदर कर रहा है खोखला…

वसूलीबाज अवर अभियंता केके गुप्ता ने वीसी के नाम का भय दिखाकर नामी व्यवसायी शंटी-बंटी से की अवैध वसूली…

प्राधिकरण की तरफ से कठोर कार्रवाई ना होने देने के एवज में शंटी-बंटी से 5 लाख में तय किया था केके गुप्ता ने सौदा…

शंटी-बंटी से 3 लाख रुपए अवैध रूप से वसूलने के बाद केके गुप्ता बाकी 2 लाख वसूलने की तैयारी में…

केडीए वीसी अरविंद अगर करलें स्थलीय निरीक्षण तो खुल जायेगी केके गुप्ता के कारनामों की पोल…

जो कर रहा है अवैध रूप से हो रहे निर्माणों पर कार्यवाही ना करने के एवज में लंबा झोल…

अगले अंक में देखिए कैसे वसूलीबाज जेई केके गुप्ता ने जातिवाद निभाते हुए एक नामचीन व्यवसायी से करवा दिया केडीए की करोड़ों की जमीन पर अवैध रूप से निर्माण जिसके एवज में वसूले है दसियों लाख रुपए.. नाम और तथ्य के साथ जल्द होगा खुलासा…!
*****

मानक को ताक पर रखकर बिल्डर ने तान दी 7 मंजिला बिल्डिंग।

चमनगंज में 105/ 226 में बिना परमिशन के खोद दिया बेसमेंट

खलील बिल्डर की मनमानी जारी, बेसमेंट के साथ ही बना डाली 4 दुकाने

आवासीय बिल्डिंग में कॉमर्शियल भी कर दिया बिल्डर खलील ने

KDA अधिकारियों की अनदेखी से सकरी जगह पर तान दी 7 मंजिल बिल्डिंग ,
फिर भी नही भरा दिल आठवें फ्लोर के लिये खड़े हो गये पिलर।।

आखिर जोन के अधिकारी क्यों बांधे है आंख में पट्टी

सब कुछ जानकर JE और AE नहीं कर रहे कोई भी काईवाई

KDA सचिव व अन्य अधिकारी मानक विहीन बनी बिल्डिंग एयर बिल्डर खलील पर कब करेंगे कार्रवाई।।
*****

*काकादेव क्षेत्र में गुंडई करने वाले भाजपा पार्षद राघवेंद्र मिश्रा गिरफ्तार हुए*

*काकादेव पुलिस में राघवेंद्र मिश्रा को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया*

*कल देर रात भाजपा पार्षद ने गौरव ठाकुर को जमकर पीटा था*

*काकादेव थाने में भाजपा पार्षद के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

Read More »

स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया पेंशनर्स एसोसिएशन और माधवबाग हॉस्पिटल चैन के संयुक्त तत्वाधान में हृदय रोग एवं मधुमेह रोग बचाव के लिए कार्यशाला का आयोजन

कानपुर 20 दिसंबर भारतीय स्वरूप संवाददाता, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया पेंशनर्स एसोसिएशन, कानपुर आँचल, के तत्वाधान में माधवबाग हॉस्पिटल चैन के सहयोग से अपने पेंशनर्स साथियों के लिए हृदय रोग एवं मधुमेह रोग बचाव के उपायों पर चर्चा के लिए कार्यशाला का आयोजन गोविन्द नगर सिन्धी धर्मशाला में किया गया जिसमें महाराष्ट्र से आये माधवबाग के प्रतिनिधि मिलिन्द सरदार ने अपने संबोधन में कहा कि उम्र में दस साल पीछे जाने के लिए रात का खाना सोने से तीन घंटा पहले भिखारी की तरह खाएं और उपस्थित पेंशनर्स को हिदायत दी कि मॉर्निंग वॉक नहीं कोरोगे तो वार्निंग वाक करनी पड़ेगी। विमलेश अवस्थी ने कहा कि हर व्यक्ति किसी न किसी तरह ऊर्जा ले रहा है हम हँस रहे हैं तो ऊर्जा मिल रही और गुस्से में ऊर्जा घट रही है। मुकेश वर्मा और कुलदीप पाटनी ने भी सेहत संबंद्धित प्रश्न पूछकर उसका निदान किया। कानपुर आँचल के अध्यक्ष अतुल अग्रवाल, सुरेश कपूर, राहुल निगम, सुरेन्द्र सुखीजा, अनुज पाण्डेय एवं हरीश तनेजा , अमृत अग्रवाल एवं रोहित साहू रहे। माधवबाग टीम से डॉ श्वेता सिंह, लक्ष्मी मौर्या और अजय सिन्हा रहे।

Read More »

समाचार कानपुर से

कानपुर 19 दिसंबर भारतीय स्वरूप संवाददाता, हैलट के ईएमओ और पत्नी समेत चार पर धोखाधड़ी में रिपोर्ट*

बिल्हौर का मामला कूट रचित दस्तावेजों से जमीन हड़पने का आरोप फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमीन खरीदने के मामले में अधिवक्ता ने हैलेट के इ एम ओ व उनकी पत्नी समेत चार के खिलाफ बिल्लौर थाने में धोखाधड़ी व धमकाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है मंधना निवासी अधिवक्ता सरोज पाल ने बताया कि 4 साल पहले उन्होंने चौबेपुर के अमिलिहा निवासी स्वामी शिवनाथ पाल से 22 बिस्वा जमीन 1400000 रुपए में खरीदी थी उन्होंने एग्रीमेंट कराकर ₹900000 भी दे दिए थे आरोप है कि जब उन्होंने स्वामी शिवनाथ से बची रकम लेकर बैनामा करने को कहा तो वह टरकाटा रहा
*हैलेट के ईएमओ ने धमकी देकर भगाया*
अधिवक्ता सरोज पाल का कहना है कि जब खेत पर गए तो वहां पहले से मौजूद इएमओ डॉ अनुराग राजोरिया उनकी पत्नी पूजा स्वामी शिवनाथ पाल व उनके पुत्र अशोक ने गाली-गलौज करते हुए जान से मार डालने की धमकी देकर भगा दिया थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि कूट रचित दस्तावेजों से धोखाधड़ी व जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही करी जा रही
*****

*पुलिस ने बांग्लादेशी रिजवान को लिया 9 घंटे की रिमांड में*
*9 घंटे की रिमांड के दौरान रिजवान बोला पाकिस्तान से है मेरे संबंध करता हूं मैं हवाला का काम*
*डॉ रिजवान के 2 खातों में पाकिस्तान से भेजी जाती थी रकम नहीं बताया कहां होता है इसका यूज*
पुलिस ने शाम को वापस जेल में कराया दाखिल दोबारा रिमांड पर लेने के लिए पुलिस लगाएगी अर्जी
मूलगंज में पकड़े गए बांग्लादेशी रिजवान मोहम्मद को पुलिस ने रविवार को 9 घंटे की रिमांड पर लेकर इंटेरोगेट किया इस दौरान रिजवान ने कबूल किया कि वह हवाला का कारोबार करता है और पाकिस्तान से भी उसके संबंध है पाकिस्तान से उसके खातों में रकम भेजने के भी सबूत मिले हैं उसके दो बैंक खातों मे हवाला का पैसा आता है इस रुपए को वह कहां और क्या इस्तेमाल करता है इसके पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं जिसके कारण पुलिस ने उसे शाम को जेल में दाखिल करा दिया
*आरोपों की झड़ी ज्यादा पर साक्ष्य कम*
पुलिस ने भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा बताते हुए कोर्ट से डॉ रिजवान को 14 दिन की रिमांड मांगी थी *किंतु डॉ रिजवान के खिलाफ लगाए गए संगीन आरोपों को लेकर पुलिस कोई पुख्ता साक्ष्य नहीं प्रस्तुत कर सकी* इसके चलते कोर्ट ने सिर्फ 9 घंटे की रिमांड दी थी
*आरोपी को मिल सकती है 7 साल तक की सजा*
हवाला कारोबार को फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट 1999 के तहत भारत में इनलीगल माना गया है इसके साथ ही जो अमाउंट हवाला के जरिए ट्रांसफर की गई उसकी 5 गुना पेनल्टी और 7 साल की सजा का प्रावधान है
****

*फिर सुर्खियों में आया लव जिहाद का मामला अपने प्रेम जाल में फंसा कर धर्म परिवर्तन कराने सूरत ले जा रहा था आरोपी वकार*
*पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को दी सूचना मध्य प्रदेश से हुई गिरफ्तारी*
नवाबगंज में एक लव जिहाद का मामला सामने आया है पुलिस की सतर्कता की वजह से युवती का धर्म परिवर्तन होने से बच गया पुलिस ने परिजनों को तहरीर पर किडनैप कर ले जा रही युवती को बीच रास्ते में चलती बस रुकवा कर बरामद कर लिया धर्म परिवर्तन कराने के लिए शादी का झांसा देकर सूरत ले जाने वाले आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

*15 को किया गया था अग़वा*
नवाब गंज निवासी परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी एक कंप्यूटर इंस्टिट्यूट में पढ़ाती है 15 दिसंबर को कोचिंग जाते समय एक युवक ने उनकी बेटी को बहलाया फुसलाया और शादी का झांसा देकर अगवा कर लिया पुलिस ने केस दर्ज किया इसके बाद सीसीटीवी फुटेज से जानकारी मिली कि दोनों फजल गंज स्थित एक ट्रैवल्स की बस से सूरत जाने के लिए निकले हैं ट्रैवल्स से संपर्क किया जानकारी मिली कि दोनों बस से सूरत के लिए निकले हैं पुलिस ने मध्य प्रदेश के नौ गवा जिला धार थाने की पुलिस से संपर्क किया पुलिस ने बस रुकवा कर पीड़िता को सकुशल बरामद कर लिया

*आरोपी के खिलाफ बयान*
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपी का नाम मोहम्मद वकार है और वह 25 साल का है आरोपी अनवरगंज के रामचंदी का हाता का रहने वाला है शादी करने का झांसा देकर आरोपी युवती को ले जा रहा था आरोपी ने उसे धर्म परिवर्तन करने के लिए भी राजी कर लिया था पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है
****

*थाना फजलगंज के विजय नगर चौराहे पर संचालित किया जा रहा है अवैध टेम्पो स्टैंड।*

*टैम्पो चालको से 20 रुपये व ईरिक्सा से 15 रुपये की कर रहे है अवैध वसूली।*

*सुधान पांडेय कर रहा है अवैध स्टैंड का संचालन व वसूली,वीडियो में वाइट पैंट शर्ट सदरी में दिख रहा व्यक्ति है सुधान पांडेय।*

*वीडियो में टेम्पो चालक से पैसे वसूलकर उसका गाड़ी नम्बर नोट करता दिख रहा है सुधान पांडेय।*

*सूत्रों की माने तो कानपुर नगर निगम व फजलगंज पुलिस के मिली भगत से संचालित हो रहा है अवैध स्टैंड।*

*****

*जुआड़ियों का नया ठिकाना बना चकेरी थाना छेत्र*

*थाना चकेरी छेत्र में सज रही है जुए की फड़,प्रति दिन फड़ पे लगते है लाखो के दाव।*

*सूत्रों की माने तो बबलू सजारी,अल्लू द्विवेदी,राजेश पाल,शहंशाह,राम दुबे कर रहे है जुए की फड़ का संचालन।*

*शहर के हिस्ट्रीशीटर व क्रिमनल लगाते है जुए की फड़ पे लाखो का दांव।*

*चकेरी पुलिस जान के बनी है अंजान,थाना चकेरी छेत्र में कुछ दिनों में बढ़ा है अपराध का ग्राफ।*

*जुए में हारने के बाद अपराधी देते है चैन स्नेचिंग व चोरी जैसी घटनाओ को अंजाम*

*थाना चकेरी छेत्र के श्याम नगर स्थित पूजा ढाबा के सामने सीओडी बाउंड्री के पास झाड़ियो के अंदर सजती है जुए की फड़*
*****
थाना सचेंडी के अंतर्गत चकरपुर मंडी के पास वनबे लागू होने

के बाद भी ट्राफिक का नियम ट्राफिक कर्मचारी करवाते हैं

उल्लंघन चंद रुपयों के चक्कर में होमगार्ड के

भरोसे चकरपुर मंडी का चल रहा है ट्रैफिक आए दिन वनबे में गाड़ियां निकलने के कारण लगता है भीषण जाम
*****

*_सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव इरफान सोलंकी से मिले, अखिलेश यादव इरफान सोलंकी से कर रहे मुलाकात_*

*_कानपुर जेल में बंद इरफान सोलंकी से मिले अखिलेश, अखिलेश यादव के साथ कई विधायक भी मौजूद हैं._

Read More »

निकाय चुनाव की नामांकन प्रक्रिया नगर निगम कार्यालय मोतीझील में सम्पन्न होगी

कानपुर नगर, दिनांक 19 दिसम्बर, 2022 (सू0वि0)*
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) श्री विशाख जी० ने बताया है कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2022 में नगर निगम के महापौर एवं पार्षद पद तथा नगर पंचायत बिठूर के अध्यक्ष एंव सदस्य पद हेतु नामांकन प्रक्रिया नगर निगम कार्यालय मोतीझील में सम्पन्न होगी।
उन्होंने बताया कि नगर निगम के महापौर एवं पार्षद पद तथा नगर पंचायत बिठूर के अध्यक्ष एंव सदस्य पद के नामांकन हेतु कक्षों को निर्धारण किया गया है, जिसके अन्तर्गत नगर निगम में महापौर पद हेतु कक्ष संख्या 07 भूमि तल गोल बिल्डिंग, पार्षद पद हेतु वार्ड संख्या 01 से 05 तक कक्ष संख्या 33 प्रथम तल, वार्ड संख्या 06 से 10 तक कक्ष संख्या 35 प्रथम तल, वार्ड संख्या 11 से 15 तक कक्ष संख्या 36 प्रथम तल, वार्ड संख्या 16 से 20 तक कक्ष संख्या 37 प्रथम तल, वार्ड संख्या 21 से 25 तक कक्ष संख्या 38 प्रथम तल, वार्ड संख्या 26 से 30 तक कक्ष संख्या 39 प्रथम तल, वार्ड संख्या 31 से 35 तक कक्ष संख्या 40 प्रथम तल, वार्ड संख्या 36 से 46 तक कक्ष संख्या 42 प्रथम तल, वार्ड संख्या 41 से 45 तक कक्ष संख्या 44 प्रथम तल, वार्ड संख्या 46 से 50 तक कक्ष संख्या 45 प्रथम तल, वार्ड संख्या 51 से 55 तक कक्ष संख्या 46 प्रथम तल, वार्ड संख्या 56 से 60 तक कक्ष संख्या 47 प्रथम तल, वार्ड संख्या 61 से 65 तक कक्ष संख्या 49 प्रथम तल, वार्ड संख्या 66 से 70 तक कक्ष संख्या 50 प्रथम तल, वार्ड संख्या 71 से 75 तक कक्ष संख्या 51 द्वितीय तल, वार्ड संख्या 76 से 80 तक कक्ष संख्या 52-ए द्वितीय तल, वार्ड संख्या 81 से 85 तक कक्ष संख्या 52-बी द्वितीय तल, वार्ड संख्या 86 से 90 तक कक्ष संख्या 53 द्वितीय तल, वार्ड संख्या 91 से 95 तक कक्ष संख्या 55 द्वितीय तल, वार्ड संख्या 96 से 100 तक कक्ष संख्या 56 द्वितीय तल, वार्ड संख्या 101 से 105 तक कक्ष संख्या 62 द्वितीय तल, वार्ड संख्या 106 से 110 तक कक्ष संख्या 67 द्वितीय तल, नगर पंचायत बिठूर अध्यक्ष पद हेतु कक्ष संख्या 04 भूमि तल गोल बिल्डिंग, सदस्य पद हेतु वार्ड संख्या 01 से 10 तक कक्ष संख्या 05 भूमि तल गोल बिल्डिंग है।

Read More »