Breaking News

Uncategorized

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुजरात के साळंगपुर स्थित श्री कष्टभंजन देव हनुमान जी मंदिर में दर्शन व पूजन कर 200 करोड़ रूपए की लागत से बने 1100 कमरे के यात्री भवन का उद्घाटन किया

अपने संबोधन की शुरूआत में श्री अमित शाह ने सभी देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आज नरक चतुर्दशी के दिन यहां एक भव्य यात्री भवन का निर्माण हुआ है। उन्होंने कहा कि इस यात्री भवन को एक पूर्ण हरित यात्री भवन कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस यात्री भवन में दूर-दूर से आने वाले लोगों के विश्राम की व्यवस्था की गई है। श्री शाह ने कहा कि लगभग 200 करोड़ रूपये की लागत से 9 लाख वर्ग फीट स्थान और 1100 से ज्यादा कमरों वाले इस यात्री भवन का निर्माण दो साल की अल्पावधि में ही संपन्न कर लिया गया है।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि इस मंदिर में हनुमान जी महाराज की यह मूर्ति गोपालानंद जी महाराज की भक्ति और शक्ति से स्थापित हुई है। उन्होंने कहा कि यह स्थान स्वामीनारायण भगवान के प्रसाद का भी स्थान है। उन्होंने कहा कि इतना समर्पण, सेवा भाव और स्वामीनारायण भगवान के प्रति ऐसी श्रद्धा होने के बाद भी गोपालानंद स्वामी जी बहुत विनम्र हैं और ये बहुत कम लोगों में होती है। उन्होंने कहा कि यह यात्री भवन आने वाले कई वर्षों तक यात्रियों को आश्रय और दादा के दर्शन का मौका भी देगा।

अमित शाह ने कहा कि हनुमान जी महाराज के गुणों का वर्णन कोई कर नहीं सकता और हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि सात चिरंजीव में से एक हनुमान जी महाराज हैं। उन्होंने कहा कि तुलसीदास जी ने हनुमान जी महाराज को ज्ञान गुण सागर कहा है। श्री शाह ने कहा कि जब एक आदर्श भक्त, आदर्श योद्धा, आदर्श मित्र और एक आदर्श दूत अपनी इन सभी शक्तियों को प्रभु श्री राम के चरणों में समर्पित करता है तब हनुमान जी महाराज बन चिरंजीवी होता है।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि यह कष्टभंजन देव हनुमान जी मंदिर युवाओं के लिए आध्यात्म और भक्ति की प्रेरणा का स्थान बनने वाला है। उन्होंने कहा कि हमारे यहां हनुमान जी महाराज की कई प्रतिमाएं हैं और उनके अनेकानेक गुण होते हैं। श्री शाह ने कहा कि चौमुखी मूर्ति हो तो शत्रुओं का नाश, संकटमोचन हो तो संकट से मुक्ति, दक्षिणामुखी हो तो भय और परेशानी से मुक्ति, पंचमुखी हो तो अहिरावण यानी दुष्ट वृत्ति से मुक्ति पाने के लिए पूजा होती है, एकादश हो तो राक्षसी वृत्ति से और कष्टभंजन की मूर्ति हो तो शनि समेत सभी कष्टों का भंजन होता है।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि आज सरदार पटेल की 149वीं जन्म जयंती है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल जी ने एक अखंड और प्रचंड शक्तिशाली भारत के निर्माण का संकल्प किया था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा सरदार साहब की 150वीं जयंती को दो साल तक मनाने का निर्णय, सरदार साहब के विचार व सिद्धांत के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ युवाओं को देश के प्रति निष्ठा व त्याग की प्रेरणा देगा।

Read More »

सेवा से सीखे के अंतर्गत डी जी कॉलेज के एनएसएस वॉलिंटियर्स के द्वारा उर्सला अस्पताल में किया गया कार्यक्रम

भारतीय स्वरूप संवाददाता कानपुर दिवाली माई भारत वाली : सेवा से सीखे के अंतर्गत डी जी कॉलेज के एनएसएस वॉलिंटियर्स के द्वारा उर्सुला अस्पताल में किया गया कार्यक्रम*
भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की पहल पर दिवाली माय भारत वाली कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, दयानंद गर्ल्स पी जी कॉलेज, कानपुर की कार्यक्रम अधिकारी तथा कानपुर नगर न एस एस नोडल अधिकारी डॉ संगीता सिरोही के निर्देशन में आज दिनांक 30 अक्टूबर , 2024 को सिविल लाइंस, कानपुर स्थित उर्सला अस्पताल में वॉलिंटियर्स के द्वारा डॉक्टर्स एवम् हॉस्पिटल स्टाफ के साथ मिलकर कार्यक्रम किया गया। जिसमें छात्राओं ने अस्पताल में साफ सफाई एवं स्वच्छता करने में सहयोग किया तथा ओपीडी में मरीजो की सहायता एवं सेवा की ताकि दिवाली के पर्व को खुशियों के साथ सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया जा सके। वॉलिंटियर्स टीम लीडर्स पलक झा, खुशी शुक्ला, रोशनी कश्यप, नूर फातिमा आकांक्षा यादव अंतर कश्यप फिरदौस, श्रद्धा, सान्या, कहकशा, आंचल शुक्ला समेत समस्त एनएसएस वॉलिंटियर्स का योगदान सराहनीय रहा।

Read More »

डी जी कॉलेज में माई भारत आउटरीच कार्यक्रम सम्पन्न

भारतीय स्वरूप संवाददाता कानपुर 9 अक्टूबर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई दयानंद गर्ल्स पी जी कॉलेज कानपुर में कार्यक्रम अधिकारी डॉ संगीता सिरोही ने महाविद्यालय में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा जिसका विषय “माय भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन” कैसे करें , सी वी कैसे बनाए, ई एल पी कैसे एप्लाई करे एवं वॉलिंटियर्स ऑफ भारत के द्वारा अपने कार्य को और अधिक उपयोगी कैसे बनाएं ? आदि पर विस्तार पूर्वक जानकारियां दी।

इस प्रशिक्षण में महाविद्यालय की 50 छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

Read More »

दिवाली माई भारत वाली कार्यक्रम के अंतर्गत डी जी कॉलेज के एनएसएस वॉलिंटियर्स के द्वारा यातायात प्रबंधन

 

भारतीय स्वरूप संवाददाता कानपुर 29 अक्टूबर भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की पहल पर दिवाली में भारत वाली कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, दयानंद गर्ल्स पी जी कॉलेज, कानपुर की कार्यक्रम अधिकारी तथा कानपुर नगर की नोडल अधिकारी डॉ संगीता सिरोही के निर्देशन में आज दिनांक 29 अक्टूबर 2024 को सिविल लाइंस कानपुर स्थित मर्चेंट चेंबर चौराहे पर वॉलिंटियर्स के द्वारा यातायात पुलिस, पुलिस कमिश्नरेट, कानपुर नगर के सहयोग से यातायात प्रबंधन किया गया। जिसमें छात्राओं ने ट्रैफिक कंट्रोल किया तथा सड़क पर आते जाते वाहन चालकों को सिग्नल्स तथा यातायात के नियमों के बारे में जानकारी देते उनका पालन करने की अपील की ताकि दिवाली के पर्व को खुशियों के साथ सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया जा सके।

इस अवसर पर यातायात उप निरीक्षक श्री शशिकांत यादव व पुलिस हेड कांस्टेबल श्री मनोज जी ने अपनी टीम के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में में सक्रिय सक्रिय योगदान किया। एसीपी ट्रैफिक श्री शिखर जी ने युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के माय भारत पोर्टल के माध्यम से चलाए जा रहे इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम दिवाली में भारत वाली तथा वॉलिंटियर्स के द्वारा किए जा रहे सतत कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी तथा कहा कि यह विकसित भारत के निर्माण की और एक महत्वपूर्ण कदम है। वॉलिंटियर्स टीम लीडर्स पलक झा, खुशी शुक्ला, रोशनी कश्यप, नूर फातिमा आकांक्षा यादव अंतर कश्यप फिरदौस, श्रद्धा, सान्या, कहकशा, आंचल शुक्ला समेत समस्त एनएसएस वॉलिंटियर्स का योगदान सराहनीय रहा।

Read More »

कानपुर विद्या मंदिर महिला महाविद्यालय में दिव्यांग डेवलपमेंट सोसायटी एव समाजशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में दिव्यांग बच्चों ने दीवाली के सुंदर उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई

भारतीय स्वरूप संवाददाता कानपुर विद्या मंदिर महिला महाविद्यालय में दिव्यांग डेवलपमेंट सोसायटी एवम समाजशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान द्वारा दिव्यांग बच्चों के द्वारा बनाए गए दीवाली के सुंदर उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई। प्राचार्या प्रो पूनम विज ने दिव्यांग बच्चों के द्वारा बनाए गए उत्पादों की भूरि भूरि प्रशंसा की और कई उत्पादों की खरीदारी कर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। प्राचार्या ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपनी समर्थ से दूसरों की सहायता करनी चाहिए। जब हम सभी ऐसा करेंगे, तभी एक अच्छे समाज का निर्माण हो सकेगा । इसी की पहल, कानपुर विद्या मंदिर महिला महाविद्याय के समाजशास्त्र विभाग द्वारा दिव्यांग डेवलपमेंट सोसाइटी के साथ समझौता ज्ञापन करके की गई है। जो समय समय पर महाविद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रमों दिव्यांग बच्चों के लिए भी प्रशंसनीय कार्य करता रहता है। जिससे महाविद्यालय के बच्चों के मन में दिव्यंगता के प्रति सहयोग की भावना उत्पन्न हो सके। इस प्रदर्शनी में सभी शिक्षिकाओं और बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग लिया। प्रदर्शनी को सफल बनाने हेतु समुचित आयोजन डॉ पूर्णिमा शुक्ला, विभागाध्यक्ष,समाजशास्त्र विभाग द्वारा किया गया।

Read More »

वीरांगनाओं की कहानी छात्राओं की जुबानी

भारतीय स्वरूप संवाददाता  कानपुर 22 अक्टूबर क्राइस्ट चर्च कॉलेज द्वारा मिशन शक्ति फेज ५ के अंतर्गत प्राचार्य प्रो. जोसेफ डेनियल के दिशा निर्देशन में मिशन शक्ति प्रभारी प्रो. मीतकमल द्वारा ” *वीरांगनाओं की कहानी उनकी जुबानी* ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हमारे देश की आजादी में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाली वीरांगनाओं की कहानी रैंप वॉक के माध्यम से प्रदर्शित की। इसमें रानी लक्ष्मीबाई,रानी बेगम हजरत महल, सरोजनी नायडू,आदि की वीरगाथाओं का वर्णन छात्राओं के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के निर्णायक मंडल के सदस्यों में कॉलेज की उप प्राचार्या प्रो. श्वेता चंद, डॉ.सोफिया साहब, प्रो.विभा दीक्षित मौजूद रहे।  रैम्प वॉक में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान क्रमशः साक्षी गुप्ता, अनमता शहाबुद्दीन, स्वास्तिक दुबे ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन अंजली सचान द्वारा किया गया। को कर्यक्यूलर प्रोग्राम के समन्वयक प्रो .संजय सक्सेना ने *”काकोरी ट्रेन एक्शन*” पर एक नाट्य मंचन बच्चों के द्वारा करवाय । इस नाट्य की निर्देशिका प्रो○ मीतकमल और सह- निर्देशक कांची त्रिपाठी व सुंदरम मिश्रा रहे। इसमें चंद्रशेखर आज़ाद की भूमिका सुंदरम मिश्रा,राम प्रसाद बिस्मिल कुशल गुप्ता, राजेंद्र लहर,अब्दुल वासिफ रोशन सिंह मनोज बाजपेई द्वारा बहुत ही सुंदर प्रदर्शन किया जिसमें पूरे पिछले इतिहास की छवि एक बार फिर आंखों के सामने नाट्य मंचन के द्वारा देखने को मिली। आज के इस कार्यक्रम में रित्विक द्विवेदी, प्रियांशी सिंह , शाजिया बानो,शोभित गुप्ता आदि लोगों ने अपना विशेष योगदान दिया।

Read More »

दयानंद गर्ल्स कॉलेज में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित

भारतीय स्वरूप संवाददाता  दयानन्द गर्ल्स पी जी कालेज, कानपुर में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत चलाए जा रहे हैं अभियान में आज दिनांक 9 अक्टूबर 2024 को महाविद्यालय की रोड सेफ्टी क्लब की कोऑर्डिनेटर डॉ संगीता सिरोही के कुशल निर्देशन में *सड़क सुरक्षा , जीवन रक्षा* विषय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिनमें।यातायात से सम्बन्धित पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता एवम् व्याख्यान का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओ के माध्यम से छात्राओं ने यातायात नियमों एवं नियमों के पालन न करने पर क्या दुष्परिणाम हो सकतें है? विषय पर विचार विमर्श किया। महाविद्यालय प्राचार्या प्रो. वंदना निगम तथा सेल्फ फाइनेंस डायरेक्टर प्रो. अर्चना वर्मा जी ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया। निर्णायक मंडल में आई क्यू ए सी इंचार्ज प्रो. सुगंधा तिवारी, नेक इंचार्ज प्रो. अलका त्रिपाठी, डॉ अंजना श्रीवास्तव डॉ श्वेता गोंड रही। प्रतिभागी छात्राओं में मुख्य रूप से सान्या, श्रद्धा तिवारी, सिमरन, जाह्नवी कश्यप, अंतरा कश्यप, आकांक्षा यादव, नूर एमन, अदिति एवम् आदित्रि द्विवेदी आदि प्रमुख रही। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में कार्यालय अधीक्षक कृष्णेंद्र श्रीवास्तव, आकांक्षा अस्थाना दीपक कश्यप सहित समस्त वॉलिंटियर्स एवं छात्राओं का विशेष सहयोग रहा।

Read More »

डी.ए.वी.कालेज में पूर्व छात्र मिलन समारोह उत्साह और जोश के साथ संपन्न

भारतीय स्वरूप संवाददाता कानपुर 7 अक्टूबर डी.ए-वी.कालेज में वार्षिक पूर्व छात्र सम्मेलन का मिलन समारोह उत्साह और जोश के साथ संपन्न हुआ एलुमनाई एसोसिएशन के सचिव प्रो राजुल सक्सेना ने विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. अरुण दीक्षित ने की, उन्होंने कहा कि समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रमों से स्वस्थ एव उच्च विचारों का आदान-प्रदान सम्भव है, विशिष्ट अतिथियों ने महाविद्यालय में बिताए हुए स्वर्णिम पलों की यादों को साझा किया l संचालन प्रो. सुनील कुमार गुप्ता ने किया, विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ के. के. तिवारी, डॉ. श्याम बाबू गुप्ता, डॉ प्रभात कुमार बाजपेयी, डॉ.एन.के. बाजपेयी, डॉ. रोहित मोहन, डॉ. जी. डी.निगम साथ ही साथ एलुमनाई एसोसिएशन के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

 

अन्य खबरों के लिए नीचे👇🏻 दिए लिंक पर क्लिक करें।

www.bharatiyaswaroop.com

सम्पादक मुद्रक प्रकाशक

अतुल दीक्षित   Mob ~ 9696469699

Read More »

स्त्री” 2024 “कर्टेन रेज़र” कार्यक्रम का सफल आयोजन

भारतीय स्वरूप संवाददाता    कानपुर 5 अक्टूबर – महिला सशक्तिकरण को समर्पित राष्ट्रीय सम्मेलन “स्त्री”, 2024 का कर्टेन रेज़र कार्यक्रम कानपुर के दीन दयाल उपाध्याय सभागार में भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र से जुड़ी कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रो. सुधीर अवस्थी (प्रो-वाइस चांसलर) के प्रेरणादायक संबोधन से हुई, जिसमें उन्होंने आगामी”स्त्री”, 2024 सम्मेलन के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह सम्मेलन महिलाओं के नेतृत्व और उनकी बढ़ती भूमिका के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित होगा। इसके बाद CDC के निदेशक डॉ. राजेश अवस्थी और कुलसचिव डॉ. अनिल यादव ने भी महिला सशक्तिकरण के बढ़ते महत्व और उनके योगदान पर विचार रखे।

विभा संगठन मंत्री श्री अशुतोष सिंह और आईआईटी कानपुर के प्रो. अजीत चौधरी उपाध्यक्ष विभा ने भी इस अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ताओं के रूप में डॉ. संगीता सरस्वत ने समग्र स्वास्थ्य प्रबंधन (Holistic Health Management) पर अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने महिलाओं के समग्र स्वास्थ्य के महत्व और उसे प्रबंधित करने के तरीकों पर गहन चर्चा की। इसके अलावा, डॉ. तुषार संधान ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता और मशीन लर्निंग के माध्यम से शिक्षा, विज्ञान और कला को जोड़ने के विषय पर एक जानकारीपूर्ण सत्र प्रस्तुत किया। उन्होंने इन क्षेत्रों के बीच हो रहे अभूतपूर्व परिवर्तनों को रेखांकित किया और बताया कि कैसे नई तकनीकें इन क्षेत्रों में क्रांति ला रही हैं।

कार्यक्रम का संचालन प्रो. सुनीता वर्मा द्वारा किया गया, जिन्होंने अपनी कुशल वाणी से कार्यक्रम को सरस और रोचक बनाए रखा। अंत में डॉ. शशि बाला सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभी अतिथियों और उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो.Rashmi Gore,सीमा द्विवेदी और डॉ. नूतन वोहरा ने की, जिन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

यह कर्टेन रेज़र कार्यक्रम दिसंबर में होने वाले स्ट्री 2024 सम्मेलन के लिए मंच तैयार करता है, और महिला सशक्तिकरण परआप महत्वपूर्ण विचार-विमर्श की आवश्यकता को बल देता है। कार्यक्रम ने नारी शक्ति और समाज में उनके योगदान को लेकर एक नई दिशा देने का कार्य किया है।

Read More »

तहसील सदर के सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

कानपुर नगर, 05 अक्टूबर,  (सू0वि0)* प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन की अध्यक्षता में मर्चेन्ट चैम्बर हाल में तहसील सदर के सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि जनसमान्य की शिकायतों का स्थानीय स्तर पर समाधान किया जाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिसके क्रम में तहसील व थानों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। इसमें स्थानीय नागरिक उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का समाधान करा सकते है।
प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी जनता की शिकायतों का निस्तारण त्वरित एवं समयबद्ध तरीके से एक सप्ताह में कराना सुनिश्चित कराये। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में यदि कोई समस्या है तो उसका कारण स्पष्ट करते हुये अवगत कराना सुनिश्चित किया जाये।
उन्होंनं बताया कि आज के आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व एवं आपदा विभाग-33, पुलिस-24, नगर निगम-19, के0डी0ए0-04, लोक निर्माण विभाग-01, शिक्षा-02, डूडा-15, उद्योग-01, केस्को-10, समाज कल्याण-04, एल0डी0एम0-02, श्रम विभाग-02, सिंचाई विभाग-01, चिकित्सा-02, आपूर्ति-02, प्रोबेशन-07, विकास-07, वन विभाग-01, अपर नगर मजिस्ट्रेट (द्वितीय)-01 इस प्रकार कुल-138 शिकायतें प्राप्त हुयी, जिनका समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को उपलब्ध करा दिया गया है।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी (सदर) ऋतु प्रिया, अपर नगर मजिस्ट्रेट मो0 आवेश सहित सभी सम्बन्धित विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Read More »