*बलिदान स्थल की माटी से तिलक कर सकारात्मक पत्रकारिता का संकल्प*
*शहीद शिरोमणि गणेश शंकर विधार्थी के शहादत दिवस पर कानपुर प्रेस क्लब ने इस तरह दी श्रद्धांजलि*
भारतीय स्वरूप संवाददाता, कानपुर 25 मार्च, कानपुर प्रेस क्लब की ओर से आज गणेश शंकर विधार्थी जी के बलिदान स्थल चाबेगोला में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। वहां मौजूद पदाधिकारियों और पत्रकारों ने बलिदान स्थल की माटी से तिलक कर सकारात्मक पत्रकारिता का संकल्प किया। बलिदान स्थल पर मंदिर के गुम्मद के पास विधार्थी जी ऊकेरी गई प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और पुष्प अर्पित किए गए। अध्यक्ष सरस वाजपेई ने विधार्थी जी के योगदान पर चर्चा करते हुए कहा कि उनसे सीख लेते हुए लोक कल्याण की मंशा से पत्रकारिता करें तो समाज और देश निर्माण में बड़ी भूमिका निभाई जा सकती है l इस मौके पर महामंत्री शैलेश अवस्थी, मंत्री शिवराज साहू, कोषाध्यक्ष सुनील साहू, कौस्तुभ मिश्र, मयूर, महेश सोनकर, अमित गुप्ता, संजीव शुक्ला, पिंटू चौरसिया, जकी अहमद सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।