Breaking News

500 से ज्यादा लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।

सांसद श्री सत्यदेव पचौरी के नेतृत्व में बेकन गंज चौराहे पर जुनेद रजा के सौजन्य से भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता कैंप में लगभग 500 से ज्यादा लोगों को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कार्रवाई। लोगों में कैंप में स्व-प्रेरणा से भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की इस अवसर पर माननीय पचौरी जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मोदी जी के द्वारा चल रही भारतीय जनता पार्टी की सरकार की योजनाओं को विस्तृत रूप से आम जनमानस के बीच में रखा और उन्होंने इस अवसर पर कहा कि बीते 70 सालों में जो सरकारें काम नहीं कर पाई वह काम 70 दिन में मोदी सरकार ने करके दिखाया। आज कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत को एक कहने में कोई भी गुरेज नहीं है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई जी के स्वप्न को मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने अब पूर्ण करने का कार्य किया है। पूरा देश मोदी जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। राष्ट्र के लिए राष्ट्र भावना का होना आवश्यक है जो माननीय मोदी जी व माननीय गृहमंत्री अमित शाह जी में कूट-कूट कर भरी हुई है। 
इस मौके पर पप्पी पांडे, मो. इमरान, जावेद अली, एस डी अब्बास, शमी अंसारी, जाहिदा व नूरी आदि उपस्थित रहे। सदस्यता कैंप न्यूज़ , मा0 सत्यदेव पचौरी जी

Read More »

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपतिश्री डोनाल्ड ट्रम्प के बीच टेलीफोन पर बातचीत हुई

 नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति श्री डोनाल्ड ट्रम्प के साथ आजटेलीफोन पर बातचीत की। अपनी तीस मिनट की बातचीत के दौरान उन्होंने द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मामलों के बारे में चर्चा की। दोनों नेताओं के बीच गर्मजोशी और सौहार्दपूर्णसंबंध हैं।

प्रधानमंत्री ने इस वर्ष जून के अंत में जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर ओसाका में हुई अपनी बैठक का स्मरण किया। ओसाका में हुए द्विपक्षीय विचार-विमर्श का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने यह उम्मीद जाहिर की कि भारत के वाणिज्य मंत्री और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि आपसी हित के लिए द्विपक्षीय व्यापार संभावनाओं के बारे में विचार-विमर्श करने के लिए जल्द ही मिलेंगे।

क्षेत्रीय स्थिति के संदर्भ में प्रधानमंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र के कुछ नेताओं द्वारा भारत के विरुद्ध हिंसा के लिए की गई बयानबाजी और उकसाहट शांति के लिए अनुकूल नहीं थी। उन्होंने बिना किसी अपवाद के आतंक और हिंसा से मुक्त वातावरण बनाने और सीमापार आतंकवाद से दूर रहने के महत्व पर जोर दिया।

प्रधानमंत्री ने गरीबी, अशिक्षा और बीमारियों से लड़ने में इस मार्ग का अनुसरण करने वाले किसी भी व्यक्ति के साथ सहयोग करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया।

आज अफगानिस्तान की आजादी के 100 साल पूरे होने काउल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने एक सुरक्षित लोकतांत्रिक और वास्तव में स्वतंत्र अफगानिस्तान के साथ काम करने की लंबी और अटूट प्रतिबद्धता को दोहराया। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप के साथ नियमित रूप से संपर्क में रहने की सराहना की है।

Read More »

इच्छुक व्यक्ति आवेदन पत्र तीन दिन के अन्दर करें जमा

कानपुर । सोलर पावर एकवाकल्चर सिस्टम, लघु फीड मिल, मत्स्य बीज हैचरी की स्थापना, आर0ए0एस योजना हेतु जनपद कानपुर देहात के अनुसूचित जाति वर्ग के इच्छुक लाभार्थियों से आवेदन पत्र मांगे जाते है।
उक्त जानकारी देते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण डा0 रणजीत सिंह ने बताया कि समाचार प्रकाशित होने की तिथि से तीन दिन के अन्दर इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन पत्र कार्यालय मत्स्य पालक विकास अभिकरण, विकास भवन माती में जमा कर सकते है। उन्होंने बताया कि तीन दिन के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नही किया जायेगा। योजना की पात्रता एवं शर्ते किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय से सम्पर्क कर पता किया जा सकता है।

Read More »

त्योहार पर माहौल बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटेगा प्रशासन- जिलाधिकारी

चन्दौली जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने जनपदवासियों से अपील करते हुये कहा कि होली के त्योहार को परम्परागत ढंग एवं शान्तिपूर्ण महौल में मनाये, उन्होनें कहा कि आपसी प्रेम व भाईचारे के इस त्योहार में रंग में भंग डालने वालों एवं हुरदंगबाजी व अश्लील हरकत करने वालों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों के पैनी नजर बनी रहेगी। माहौल को बिगाड़ने वालों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि पूरे जनपद में शान्ति व्यवस्था व कानून व्यवस्था को कायम रखने के उद्देश्य से पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है। जिलाधिकारी ने अपने पत्र के माध्यम से निदेर्शित किया कि होलिका दहन 20 मार्च व रंगोत्सव  21 मार्च, 2019 को सम्पन्न होगा। होली के त्योहार के नियत तिथि से पूर्व गुलाल एवं रंग के एक दूसरे पर डालकर खुशियाॅ मनाना प्रारम्भ कर दिया जाता है तथा होली के दिन तथा बाद तक विभिन्न स्थानों पर जुलूस आदि नही निकलेगा। त्योहर को देखते हुये जनपद में धारा-144 लागू रहेगी।

Read More »