भारतीय स्वरूप संवाददाता एस एन सेन बालिका महाविद्यालय कानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, राष्ट्रीय कैडेट कोर तथा अर्थशास्त्र विभाग द्वारा दिनाँक 17/09/2024 से 02/10/2024 तक मनाये जा रहे “स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम 2024” के अंतर्गत “आत्मनिर्भर भारत” थीम पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या डॉ सुमन ने आत्मनिर्भरता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए किया l उन्होनें देश को आत्मनिर्भर बनाने हेतु सरकार द्वारा चलायी जा रही नीतियों पर प्रकाश डालाl अर्थशास्त्र विभाग की अध्यक्षा डॉ निशा वर्मा ने स्वयंसेविकाओं को किसी भी तरह का एक कौशल सीखने के लिए प्रेरित किया ताकि उन्हें रोजगार के लिए दूसरों पर निर्भर न होना पड़े l मीडिया प्रसार प्रभारी डॉ प्रीति सिंह ने बताया कार्यक्रम में 8 छात्राओं ने प्रतिभाग लिया जिनमें से भूमि गुप्ता प्रथम, रिया वर्मा द्वितीय , मौली दुबे तृतीय स्थान पर रहीं l कार्यक्रम में डॉ निशि प्रकाश, डॉ अल्का टण्डन, डॉ प्रीति यादव (NCC), डॉ श्वेता रानी (NSS) तथा कोमल दिवाकर, मुस्कान राठौर, साक्षी, छवी, श्रद्धा वर्मा, नंदिका श्रीवास्तव, रिया वर्मा , अंशिका सिंह सहित 50 स्वयंसेविकाएं उपस्थित रहीं।