Breaking News

पॉज़िटिव पाए गए जमाती इलाज के बाद रखे जाएंगे अस्थाई जेल में

पोसिटिव पाए गए मरकज से लौटे जमाती इलाज के बाद रखे जाएंगे अस्थाई जेल में।

चौबेपुर थानां क्षेत्र के बेल रोड पर बनाई गई अस्थाई जेल।

विद्या भवन इंजीनियरिग कालेज में बनेगी अस्थाई जेल।

जेल निरीक्षण करने पहुँचे जेल अधीक्षक के साथ पहुँचे S P ट्रैफिक व S P वेस्ट ।

चौबेपुर के बेला रोड पर विद्या भवन में बनाई गई है जेल।

korantine पूरा करने के बाद भी घर नही जा पाएंगे जमाती।

कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए बनाई है कानपुर जिला प्रशासन ने योजना।

Read More »

उत्तर प्रदेश समाचार

▶कानपुर- दिव्यांगों के घरों में उपकरण पहुंचाएगा एलिम्को, कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के चलते लिया गया फैसला, लॉक डाउन के कारण उपकरण वितरण शिविर हो चुके है कैंसिल, व्हील चेयर, ट्राई साइकिल जैसे उपकरण जाएंगे बांटे |

▶कानपुर – युवक ने खुद के अपहरण की रची साजिश, 20 हजार रुपए के लिए खुद साजिश रची, युवक ने अपने ही परिवार से मांगे रुपए, फोन कर 20 हजार रुपए की फिरौती मांगी, पुलिस ने आरोपी युवक को किया अरेस्ट, विधनु के टक्सीमपुर मझावन की घटना।

▶फिरोजाबाद- कोरोना मरीजों की संख्या पर प्रशासन अलर्ट, अबतक 37 मरीजों की पुष्टि की जा चुकी है, आगरा के पारस अस्पताल से कोरोना फैला, जमात के लोगों से फिरोजाबाद में संक्रमण, कर्मचारियों का हंबल स्कैनिंग कराया जाएगा।

➡अम्बेडकरनगर पुलिस पर गंभीर आरोप, पुलिस की पिटाई से युवक की मौत, इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हुई, 3 दिन पहले बिस्कुट लेने घर से निकला, रास्ते में पुलिस ने युवक को जमकर पीटा, अलीगंज के ताज टाकीज के पास का मामला।

➡लखीमपुर में 36 हजार लोगों का सर्वे किया गया, खीरी में सर्वे में 16 कोरोना के संदिग्ध मिले हैं, दारोगा समेत 4 पुलिसकर्मी के सैंपल लिए गए, सभी संदिग्ध लोगों के प्रशासन ने सैंपल लिए हैं।

➡कन्नौज- धूप से बचने के लिए भीड़ का नया अंदाज, बैंक के बाहर लाइन से चप्पल लगा दी गई, लोग पेड़ के नीचे बैठे,चप्पल की लाइन लगी, चप्पल का नंबर आने पर होगा बैंक में प्रवेश, कन्नौज के ठठिया कस्बा क्षेत्र का मामला।

➡अमेठी- अन्य प्रदेशों से 19 लोग पहुंचे अपने घर, ट्रक में बैठकर 19 लोग अपने घर पहुंचे, सभी मवई प्राथमिक स्कूल में क्वारंटीन, सैंपल लेकर जांच के लिए भी भेजा जाएगा, जामो थाना क्षेत्र के मवई गांव का मामला।

➡मुजफ्फरनगर- आकाशीय बिजली से 2 की मौत का मामला, सीएम के निर्देश पर परिजनों को आर्थिक मदद, 4-4 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी, 2 बच्चों की मौत,माता-पिता गंभीर झुलसे, भोपा थाना क्षेत्र का मामला।

➡बुलंदशहर- कम्युनिटी किचन का खाना DM-SP ने खाया, खाना खाकर दोनों ने क्वालिटी टेस्ट किया, कोरोना पीड़ितों,संदिग्धों के लिए बना खाना, खुर्जा में राधा स्वामी मण्डल रसोई में खाना, 13000 से अधिक लोग क्वारंटीन किए गए।

➡हरदोई- संडीला CHC में किशोर की मौत से हड़कंप, खांसी और जुखाम से पीड़ित था किशोर, जिला अस्पताल से आई टीम ने सैंपल लिया, कोरोना का संदिग्ध मानकर सैंपल लिया गया।

➡फतेहपुर- यमुना के तटवर्ती इलाकों में बारिश, तेज बारिश के साथ गिरे ओले, गेहूं की फसल भीगने से किसान परेशान, गेहूं कटाई और मड़ाई का काम प्रभावित, सैकड़ों बीघा गेहूं की कटी फसल बर्बाद, फतेहपुर के विजयीपुर इलाके का मामला।

➡सहारनपुर- लॉकडाउन का खुलेआम हो रहा उल्लंघन, बाहर घूम रहे लोगों को पुलिस ने पीटा, पिटने के बाद भी लोग बाज नहीं आ रहे, सहारनपुर में 51 कोरोना पॉजिटिव केस, थाना मंडी सीमित तिराहे का मामला।

➡बलिया- सोशल डिस्टेंसिंग ना मानने वालों को चेतावनी, एएसपी ने केस दर्ज करने की चेतावनी दी, कई घूम रहे लोगों की गाड़ी के चालान काटे, बिना मास्क के ही घूमते पाए गए लोग।

➡फर्रुखाबाद में लॉकडाउन का असर नहीं, सुबह होते ही खुल जाती हैं कई दुकानें, पान मसाला बैन होने के बाद बेचा जा रहा, शहर कोतवाली क्षेत्र का मामला।

➡पीलीभीत- बैंक के बाहर लोगों की उमड़ी भीड़, लॉकडाउन की उड़ाई जा रही धज्जियां, पुलिसकर्मी बैंक के बाहर से नदारद, बिलसंडा BOB बैंक का मामला।

➡लखीमपुर- आकाशीय बिजली से 2 घरों में लगी आग, आग में चपेट में आकर लाखों का नुकसान, लोगों की मदद से आग बुझाई गई, भीरा के मझगईं गांव का मामला।

➡कौशाम्बी- आकाशीय बिजली गिरने से लगी आग, खेत में रखे फसल में लगी भीषण आग, कोखराज के कल्यानपुर गांव का मामला।

➡लखीमपुर- तीन पॉजिटिव केस मिलने का मामला, तीनों की दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई, जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह ने पुष्टि की।

➡भदोही- आकाशीय बिजली से अधेड़ की मौत का मामला, CM के आदेश पर परिजनों को 4 लाख की मदद, गोपीगंज क्षेत्र के हरदेवपुर गांव का मामला

➡एटा- सब्जी मंडी में लोगों भी उमड़ रही भीड़, भीड़ रोक पाने में एटा प्रशासन नाकाम, सब्जी मंडी में पुलिसकर्मी तैनात नहीं, कोतवाली जलेसर के मंडी का मामला।

➡कौशाम्बी- बेमौसम बारिश से किसान परेशान, सुबह से ही रुक-रुककर हो रही बारिश, तापमान में गिरावट से गर्मी से राहत।

Read More »

कानपुर ब्रेकिंग

ब्रेकिंग

  • 3 मई से पहले नहीं खुलेंगी शराब की दुकानें

प्रदेश भर के आबकारी अधिकारियों की हुई बैठक ।

डिस्टिलरीज में आज से शुरू होगा काम ।

आज से प्रोडक्शन और बॉटलिंग का काम शुरू ।

: कानपुर ब्रेकिंग

आकाशीय बिजली गिरने से कानपुर में अलग अलग स्थानों पर दो की मौत

नरवल और बिधनू में थाना क्षेत्रों का मामला ।

एक अन्य गम्भीर रूप से झुलसा l


कानपुर ब्रेकिंग

दुकान का ताला तोड़कर चोरी ।

नकदी और सामान शतिरो ने किया पार ।

नजीराबाद थाने के बगल का मामला

कानपुर ब्रेकिंग

बिन मौसम आंधी तूफान और बारिश ने किसानों की आशाओं पर फेरा पानी ।

बारिश से किसान हुए मायूस ।

गेंहू फसल और आम के बौर भी गिरे ।


कानपुर ब्रेकिंग

हरबंस मोहाल में एक युवक को 4 बोरा सुपाड़ी के साथ गिरफ्तार ।

कस्टम अधिकारियो ने युवक को पकड़ा ।

Read More »

भारतीय नव सेना तक पंहुचा करोना

भारतीय नौसेना तक पहुंची ये महामारी, 15 से 20 नौसैनिक कोरोना पॉजिटिव
मुंबई:
दुनियाभर में कोरोनावायरस की दहशत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. हर रोज हजारों संक्रमित सामने आ रहे हैं. भारत भी इससे अछूता नहीं है. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 13000 के पार हो चुकी है. अब तक 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना की घुसपैठ का ताजा मामला भारतीय नौसेना से जुड़ा है. मुंबई में 15 से 20 नौसैनिकों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद उन्हें शहर स्थित नौसेना के अस्पताल में क्वारंटाइन कर दिया गया है.

सभी सैनिक INS आंग्रे से जुड़े हैं. INS आंग्रे मुंबई के तट पर मौजूद है. यह पश्चिमी नौसेना कमान के तट पर मौजूद लॉजिस्टिक और एडमिनिस्ट्रेटिव सपोर्ट बेस है. नौसेना के अधिकारी उन लोगों का पता लगा रहे हैं, जो संक्रमित नौसैनिकों के संपर्क में आए हैं. अधिकारी इस बात का भी पता लगा रहे हैं कि संक्रमित नौसैनिक ड्यूटी या फिर अन्य कामों से किन-किन जगहों पर गए थे.

बताते चलें कि कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से ही सामने आए हैं. अभी तक वहां 3205 मामले सामने आ चुके हैं. सबसे ज्यादा केस मुंबई से हैं. मुंबई के धारावी में भी संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. धारावी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 101 हो गई है. वहां 10 मरीजों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटों में 15 नए मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र में अब तक 201 लोगों की मौत हुई है.

गौरतलब है कि भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 13,835 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1076 नए मामले सामने आए हैं और 32 लोगों की मौत हुई है. देश में अभी तक 452 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 1767 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं. देश के सभी राज्यों से इसके मरीज सामने आ रहे हैं. केंद्र सरकार ने इससे बचाव के चलते ही देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी. जिसके बाद 14 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को संबोधित करते हुए 19 दिनों के लिए लॉकडाउन को आगे बढ़ाए जाने की जानकारी दी. अब देश में लॉकडाउन 3 मई को खत्म होगा.

Read More »

लॉक डाउन की मार से दुविधा में माध्यम वर्गीय परिवार

लॉकडाउन बढऩे से मध्यमवर्गीय वर्ग पर आर्थिक उदर पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई हैं। मध्यमवर्गीय वर्ग को उम्मीद थी कि 14 अप्रैल को लॉकडाउन समाप्त होते ही वे अपने रोजगार में लगकर अपनी व परिवार की जीविका चलाएंगे मध्यमवर्गीय वर्ग में फुटकर व्यापारियों का समावेश अधिक हैं। लॉकडाउन में क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था निर्धन परिवारों के लिए की गई हैं परंतु जो परिवार सुबह कमाते हैं एवं उन्ही कमाए हुए पैसों से रात का भोजन करते है, क्या केवल उनकी भोजन की व्यवस्था कर देने से ही उनकी आजीविका चलते रहेगी। भोजन के अलावा भी घर चलाने के लिए अन्य संसाधनो की आवश्यकता होती हैं। उसकी पूर्ति कहा से होगी ये यक्ष प्रश्न है??
मध्यम वर्गीय परिवार झेल रहा अधिक मार क्षेत्र में सबसे अधिक आर्थिक मार यदि कोई झेल रहा हैं तो वो हैं मध्यवर्गीय परिवार, न तो इन परिवारों के पास समृद्ध वर्गीय जितना बैंक बैलेंस है और न ही यह गरीबों की भांति भोजन मांग के खा सकते हैं।
मध्यम परिवार के लोग इस परिस्थिति में ना उगल सकते है ना निगल सकते है वाली कहावत में फंसे जैसे हो गये है। लॉकडाउन समाप्त होने की जिसे सबसे अधिक आशा थी वह मध्यवर्गीय परिवार ही था। कुछ ऐसे भी परिवार है जो अब कामकाज बंद होने की वजह से उनके पास पैसा नहीं अनाज नहीं तो जरूरी आवश्यक सामान, घरेलू दैनिक वस्तुए कैसे खरीदे करे उनके लिए चिंता का विषय बना गया

Read More »

4 और कोरोना पॉजिटिव मरीज़ आये सामने

कानपुर बिग ब्रेकिंग

कानपुर में 4 और कोरोना पॉजिटिव मरीज आये सामने।

कुली बाजार से लिये गए 4 लोगो की रिपोर्ट आई पॉजिटिव।

सभी को हैलेट के कोविड वार्ड में करवाया गया भर्ती।

कानपुर में कुल पॉजिटिव केस 27

एक्टिव केस 25

1 कोरोना पॉजिटिव की हुई मौत।

1 व्यक्ति ठीक हो कर हुए डिस्चार्ज।

Read More »

सीएम ने की लॉक डाउन व्यवस्था की समीक्षा

लखनऊ- सीएम ने लॉकडाउन व्यवस्था की समीक्षा की, पुलिस,स्वास्थ्य,सफाई कर्मियों पर हमला बर्दाश्त नहीं, कोई हमला करे तो कठोर कार्रवाई करें, दोषियों पर NSA के तहत कार्रवाई करें, आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई हो, हॉटस्पॉट क्षेत्रों में आवागमन की अनुमति न हो, मेडिकल, डोर स्टेप डिलीवरी को ही अनुमति दें, कोरोना संक्रमण छिपाने वालों पर सख्त कार्रवाई हो, 20 अप्रैल के संबंध में शासनादेश जारी करें, गतिविधियों के संचालन को लेकर शासनादेश जारी करें, केंद्र के दिशा निर्देशों पर शासनादेश जारी करें, सभी अस्पतालों में सभी उपकरण उपलब्ध रहें, N-95 मास्क समेत सभी उपकरण उपलब्ध रहें, उपकरण अनिवार्य रूप से उपलब्ध रहें, होम क्वारेंटाइन लोगों की मॉनीटरिंग हो, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएं, गेहूं क्रय केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध हों, जरूरतमदों को योजनाओं से जोड़ा जाए, खाद्यान और 1000 रुपए भत्ता उपलब्ध कराएं।

Read More »

Covid-19 योद्धाओं के लिए जिलाधिकारी ने किये विशेष इंतजाम

16 अप्रैल 2020 कानपुर नगर भारतीय स्वरुप संवाद दाता।कोविड-19 से लड़ रहे योद्धाओं तथा कोविड 19 से सम्बंधित 06 अस्पतालों के चिकित्सकों, मरीजों एवं कानपुर नगर के 34 थानों में अपनी सेवा दे रहे पुलिस अधिकारियों / कर्मचारियों/ पुलिस जवानों की कार्य क्षमता / प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आज 1000 किलोग्राम संतरा , 980 किलोग्राम केला, 1028 किलोग्राम खीरा, 802 किलोग्राम ककड़ी का वितरण कराया गया।

Read More »

पत्नी वियोग में बेटे के साथ फांसी लगाई


पत्नी वियोग में अपने बेटे के साथ फांसी पर लटका युवक


कानपुर

हरबंस मोहाल थानान्तर्गत आज तड़के एक सनसनी खेज मामला आया सामने एक युवक ने अपने बेटे के साथ फांसी लगा अपनी ईह लीला समाप्त कर ली। प्रथम द्रष्टया फांसी लगाने का कारण कुछ माह पूर्व पत्नी की कैंसर के कारण हुई मौत बताया जा रहा है।

परिवार वालों के अनुसार

64/109शालिग्राम हाता गडरिया मोहाल निवासी हेमंत कनोडिया ने पहले अपने बेटे अनय कनोडिया उम्र लगभग8वर्ष को फांसी पर लटकाया फिर स्वयं भी फांसी लगा ली। हेमंत कनोडिया एलआईसी में कार्यरत थे। होली के पहले हुई पत्नी की म्रत्यु से गमजदा रहते थे उनके भाई ने जानकारी दी की उनकी पत्नी को कैंसर था जिस वजह से उनकी म्रत्यु हों गई थी। फिलहाल पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नही हुआ है पुलिस ने पिता पुत्र दोनो के शवों को पोस्टमार्टम के लियें भेज दिया है।

Read More »

ग्रीन जोन में चल रहे उन्नाव जिले को जमाती ने लगाया ग्रहण

उन्नाव से दुःखद खबर।

ग्रीन ज़ोन में चल रहे उन्नाव जिले को जमाती ने लगाया ग्रहण।

मोहान का रहने वाला युवक उन्नाव कोतवाली के किला चौकी क्षेत्र से किया गया बरामद।

तबलीगी जमात निजामुद्दीन में शामिल हुआ था करोना पॉजिटिव अदनान।

हाई लेवल मीटिंग में व्यस्त जिला प्रशासन ने उपलब्ध कराई जानकारी।

किराए का कमरा लेकर किला चौकी क्षेत्र में छिपा था अदनान, दिल्ली से ट्रेस कर मोहन होते हुए पहुंची पुलिस।

सरस्वती मेडिकल से लेवल 1 हॉस्पिटल बिछिया हो रहा है शिफ्ट, कोरोना संक्रमित अदनान पुत्र अबरार 21 वर्षीय अलीगंज, सलखेमऊ कस्बा मोहान का है निवासी।

15 को भेजी गई थी जांच रिपोर्ट आज आई कोरोना पाजेस्टिव।

अदनान के सम्पर्क में आए लोगों की हो रही सैम्प्लिंग, अन्य की तलाश जारी।

Read More »