Breaking News

रसायन विज्ञान का तीस दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ

रसायन विज्ञान की तीस दिवसीय कार्य शाला का शुभारंभ। श्री जे एन पी जी कॉलेज लखनऊ द्वारा दिनांक 1/10/2020 से 30/10/2020 तक प्योर एन्ड एप्लाइड केमिस्ट्री पर विज्ञान संकाय द्वारा व्यख्यान श्रृंखला कार्यशाला का शुभारंभ रसायन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ डी के अवस्थी द्वारा सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि एस आर ग्रुप के चैयरमेन श्री पवन सिंह चौहान, महाविद्यालय के प्राचार्य नागेश्वर पांडेय,उपप्राचार्य अरूण कु.मिश्रा,विज्ञान संकाय की प्रभारी डॉ मीट शाह,रहीं।इस कार्यशाला में भिन्न प्रान्त के वैज्ञानिकों, प्रोफेसर,और निर्देशकों अपने व्याख्यान से लोगों को लाभान्वित करेंगे।इस कार्यशाला का उद्देश्य गरीब बच्चों को निःशुल्क ज्ञानवर्धन तथा आसान तरीके से रसायन विषय को समझना है।कार्यक्रम का संचालन डॉ मनीषा शुक्ला तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ मीत कमल द्वारा दिया गया। डॉ सुगंधा खरे ,डॉ मुकेश मौर्या ने यू वी स्पेक्ट्रम पर अपना व्यख्यान दिया। इस कार्यशाला में 100 लोगों ने भाग लिया