Breaking News

गंगा बैराज के माध्यम से गंगा नदी की जल धारा प्रवाहित होने के कारण गंगा नदी कानपुर नगर की आबादी से सटकर बह रही

कानपुर 18 सितम्बर (सू0वि0) अधिशासी अभियन्ता, बैराज, निर्माण खण्ड-2, कानपुर, पंकज गौतम ने बताया कि कानपुर नगर में गंगा बैराज के माध्यम से गंगा नदी की जल धारा प्रवाहित होने के कारण गंगा नदी कानपुर नगर की आबादी से सटकर बह रही है। गंगा नदी के जल स्तर में वृद्धि के फलस्वरूप बैराज के नीचे गंगा नदी के बॉये तट पर स्थित ग्राम लोधवा खेड़ा (चौनपुरवा, धारमखेड़ा, देवनीपुरवा, नई बस्ती, मंगलपुरवा बड़ा, मंगलपुरवा छोटा, पहाडीपुर), कटरी शंकरपुर सराय (ग्राम गंगा बैराज नई बस्ती, नत्थापुरवा, रामनिहालपुर, मेघनपुरवा, कल्लूपुरवा) एवं उन्होंने कच्ची मडैया ग्रामों के लोगों और दॉये तट पर किनारे बसे हुये लोगों को एतद्वारा सूचित किया है कि आगामी दो दिवस में गंगा बैराज पर गंगा नदी का जल स्तर चेतावनी बिन्दु/स्तर 114.00 मीटर के ऊपर हो जाने की सम्भावना है।
उन्होंने उक्त ग्रामों/टोलों के नागरिकों से अपेक्षा है कि वे नदी के किनारों से दूर रहें और समय रहते तत्काल सुरक्षित स्थान पर चले जायें।