जनपद के 1079 प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों को मिले आवास
कानपुर नगर, दिनांक 17 सितम्बर, 2024 (सू0वि0) मंत्री उच्च शिक्षा/विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, उ0प्र0/प्रभारी मंत्री जनपद कानपुर नगर योगेन्द्र उपाध्याय जी ने परशुराम वाटिका में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात प्रमिला सभागार, नगर निगम, मोतीझील में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत लाभार्थियों के गृह प्रवेश कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारम्भ किया, इस अवसर पर मा0 प्रधानमंत्री जी भारत सरकार के भुनेश्वर, उड़ीसा के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया।
इस अवसर पर मा0 मंत्री जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रधामंत्री जी के नेतृत्व में आवास योजना शहरी 2.0 के अन्तर्गत आर्थिक रूप से कमजोर एवं अल्प आय वर्ग, मध्यम वर्ग के लोगों के सपनों को पूरा करने हेतु पक्का मकान, 01 करोड़ शहरी गरीब लोगों का बनाया जायेगा, जिसमें कुल 10 लाख करोड़ का व्यय लोगा एवं मध्यम वर्ग के परिवार जिसमें 2.30 करोड़ सरकार सहायता प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि अगले 05 वर्षों में 01 करोड़ आवास बनाये, किराये पर दिये जायेंगे। ब्याज में छूट की सुविधा देकर ऋण पर किफायती आवास का निर्माण कराया जायेगा।
उन्होंने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत सफाई कर्मी, पीएम स्वनिधी के लाभार्थी, पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थी, आगंनबाडी वर्कर, बिल्डिंग मिस्त्री अथवा अन्य निर्माण के मजदूर, मलिन बस्ती में निवास करने वाले छुग्गी झोपडी वाले लक्षित समूह है।
*जनपद में कुल स्वीकृत 32 हजार 528 आवासों के सापेक्ष 30 हजार 957 आवास हुए पूर्ण*
जनपद कानपुर नगर में अगस्त 2024 तक कुल स्वीकृत 32 हजार 528 आवासों के सापेक्ष 30 हजार 957 आवास पूर्ण हो चुके है। इसमें से बीएलसी एन (सूडा) द्वारा लक्ष्य 10871 के सापेक्ष 10574 आवास बनाये गये। एएचपी (कानपुर विकास प्राधिकरण) द्वारा लक्ष्य 15249 के सापेक्ष 13975 आवास बनाये गये। वहीं, सीएलएसएस (बैंक) द्वारा लक्ष्य 6408 के सापेक्ष शत-प्रतिशत आवास पूर्ण कराये गये।
*इन्हे सौंपी चाबी*
प्रभारी मा0 मंत्री जी ने मंच से विजय लक्ष्मी, रजनी गुप्ता, उमानाथ यादव, मनोरमा, मीना, दरख्शा परवीन, राकेश कुमार, भरत कुमार, रमाकान्त, आशा, अशोक गौड़, कुन्ती तिवारी, अनूप बाजपेई, लल्लू प्रसाद, रेखा शुक्ला, उर्मिला बाजपेई, सुमन, सुमिता शर्मा, राकेश, सज्जन तिवारी, रेहाना बेगम, राज कमल यादव, प्रेम शंकर, अशोक कुमार दीक्षित, नितिन मिश्रा को आवास की चाबी सौंपी।
इस अवसर पर मा0 महापौर प्रमिला पाण्डेय, मा0 सांसद रमेश अवस्थी, देवेन्द्र सिंह भोले, मा0 विधायक नीलिमा कटियार, महेश त्रिवेदी, सुरेन्द्र मैथानी, सरोज कुरील, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, के0डी0ए0 वी0सी0 मदन सिंह, नगर आयुक्त सुधीर कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारीगण, लाभार्थीगण व अन्य गण्यमान्य उपस्थित रहे।