Breaking News

कोरोना वायरस के खिलाफ होम्योपैथी दवा का शोध हुआ सफल

कोरोना वायरस के खिलाफ होम्योपैथी दवा का शोध हुआ सफल — डॉ हर्ष निगम

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली होम्योपैथी दवा का शोध सफलता पूर्ण संपन्न हो चुका है । यह दावा आज वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ हर्ष निगम ने पत्रकार वार्ता के दौरान किया । उन्होंने बताया कि प्रदेश में 3000 लोगों पर 5 तरह की होम्योपैथी दवा का शोध किया गया । जो काफी सफल रहा , इन पांचों दवाओं में सबसे ज्यादा कारगर फास्फोरस दवाई दवा रही। उन्होंने बताया कि इस रिशर्च में 13 होम्योपैथिक डॉक्टरों का पैनल शामिल था । डॉ हर्ष निगम के मुताबिक कोरोनावायरस के भारत में आने से पूर्व उनकी टीम ने चीन , इटली , रूस , अमेरिका , ब्रिटेन और ईरान सहित कई अन्य देशों से इसकी रिपोर्ट और डाटा एकत्र करना शुरू कर दिया था । उन्होंने बताया कि फास्फोरस दवा के सेवन से कोरोना वायरस से बचा जा सकता है ।