Breaking News

कानपुर

दयानंद गर्ल्स कॉलेज में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित

भारतीय स्वरूप संवाददाता  दयानन्द गर्ल्स पी जी कालेज, कानपुर में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत चलाए जा रहे हैं अभियान में आज दिनांक 9 अक्टूबर 2024 को महाविद्यालय की रोड सेफ्टी क्लब की कोऑर्डिनेटर डॉ संगीता सिरोही के कुशल निर्देशन में *सड़क सुरक्षा , जीवन रक्षा* विषय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिनमें।यातायात से सम्बन्धित पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता एवम् व्याख्यान का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओ के माध्यम से छात्राओं ने यातायात नियमों एवं नियमों के पालन न करने पर क्या दुष्परिणाम हो सकतें है? विषय पर विचार विमर्श किया। महाविद्यालय प्राचार्या प्रो. वंदना निगम तथा सेल्फ फाइनेंस डायरेक्टर प्रो. अर्चना वर्मा जी ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया। निर्णायक मंडल में आई क्यू ए सी इंचार्ज प्रो. सुगंधा तिवारी, नेक इंचार्ज प्रो. अलका त्रिपाठी, डॉ अंजना श्रीवास्तव डॉ श्वेता गोंड रही। प्रतिभागी छात्राओं में मुख्य रूप से सान्या, श्रद्धा तिवारी, सिमरन, जाह्नवी कश्यप, अंतरा कश्यप, आकांक्षा यादव, नूर एमन, अदिति एवम् आदित्रि द्विवेदी आदि प्रमुख रही। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में कार्यालय अधीक्षक कृष्णेंद्र श्रीवास्तव, आकांक्षा अस्थाना दीपक कश्यप सहित समस्त वॉलिंटियर्स एवं छात्राओं का विशेष सहयोग रहा।

Read More »

“महिला सुरक्षा एवम पुलिस की भागीदारी” विषय पर संगोष्ठी आयोजित

भारतीय स्वरूप संवाददाता कानपुर 9 अक्टूबर कानपुर विद्या मंदिर महिला महाविद्यालय, स्वरूप नगर कानपुर में समाजशास्त्र विभाग एवम पुलिस विभाग कानपुर नगर के संयुक्त तत्वावधान से *”महिला सुरक्षा एवम पुलिस की भागीदारी”* विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि अर्चना सिंह, एडीसीपी, कानपुर ट्रैफिक पुलिस, कानपुर नगर एवम विशिष्ट अतिथि महेश कुमार एडीसीपी कानपुर सेंट्रल पुलिस कानपुर नगर उपस्थित रहें। प्राचार्या प्रो. पूनम विज द्वारा अतिथियों का स्वागत पौध एवं पुष्पगुच्छ द्वारा किया गया। अथितियों द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्लन द्वारा संगोष्ठी का शुभारंभ किया गया। प्राचार्या पूनम विज द्वारा अपने उद्बोधन में बालिकाओं की सुरक्षा और पुलिस की भूमिका पर प्रकाश डाला गया। तत्पश्चात कार्यक्रम की मुख्य अथिति आदरणीय अर्चना सिंह जी के द्वारा छात्राओं को जागरूक किया गया कि किस प्रकार से युवतियां फेक फेसबुक , इंस्टा आईडी और कॉल से गलत लोगों के संपर्क में आ जाती हैं और महिला अपराध का शिकार बन जाती हैं। आप किस तरह से जागरूक होकर, पुलिस हेल्पलाइन नंबर का प्रयोग करके अपने साथ-साथ, परिवार तथा अन्य को भी सुरक्षित कर सकती हैं। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार जी ने बताया की पुलिस महिलाओं की सुरक्षा के कौन-कौन से अभियान चला रही है। आपकी सुरक्षा के लिया मिशन शक्ति कार्यक्रम चलाया जाता है। आप कभी भी अकेले परेशान होने की जरूरत नहीं है पुलिस पीआरवी, महिला हेल्पलाइन नम्बर डायल करके खुद को सुरक्षित कर सकती हैं। इन हेल्पलाइन नंबर पर आपकी पहचान को छुपा कर आपको सुरक्षित किया जाएगा। छात्राओं में उपस्थित सभी छात्राओं ने पुलिस के सभी हेल्प लाइन नंबरों को नोट किया। छात्राएं बहुत उत्साहित और संगोष्ठी से प्राप्त जानकारी से संतुष्ट हुई । छात्राओं ने कहा कि हम सभी संगोष्ठी से बहुत ही लाभान्वित महसूस कर रहे हैं। संगोष्ठी में लगभग 70 छात्राएं एवम महाविद्यालय की शिक्षिकाएं उपस्थिति रही। संगोष्ठी का सफल संयोजन एवं संचालन डॉ पूर्णिमा शुक्ला, असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र विभाग द्वारा तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ शोभा मिश्रा असिस्टेंट प्रोफेसर वनस्पति विभाग द्वारा किया गया

Read More »

डी.ए.वी.कालेज में पूर्व छात्र मिलन समारोह उत्साह और जोश के साथ संपन्न

भारतीय स्वरूप संवाददाता कानपुर 7 अक्टूबर डी.ए-वी.कालेज में वार्षिक पूर्व छात्र सम्मेलन का मिलन समारोह उत्साह और जोश के साथ संपन्न हुआ एलुमनाई एसोसिएशन के सचिव प्रो राजुल सक्सेना ने विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. अरुण दीक्षित ने की, उन्होंने कहा कि समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रमों से स्वस्थ एव उच्च विचारों का आदान-प्रदान सम्भव है, विशिष्ट अतिथियों ने महाविद्यालय में बिताए हुए स्वर्णिम पलों की यादों को साझा किया l संचालन प्रो. सुनील कुमार गुप्ता ने किया, विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ के. के. तिवारी, डॉ. श्याम बाबू गुप्ता, डॉ प्रभात कुमार बाजपेयी, डॉ.एन.के. बाजपेयी, डॉ. रोहित मोहन, डॉ. जी. डी.निगम साथ ही साथ एलुमनाई एसोसिएशन के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

 

अन्य खबरों के लिए नीचे👇🏻 दिए लिंक पर क्लिक करें।

www.bharatiyaswaroop.com

सम्पादक मुद्रक प्रकाशक

अतुल दीक्षित   Mob ~ 9696469699

Read More »

एस एन सेन पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में स्पीच एंड पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित

भारतीय स्वरूप संवाददाता कानपुर 7 अक्टूबर समाजशास्त्र विभाग द्वारा स्पीच एंड पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका विषय पाश्चात्य समाजशास्त्रियों का योगदान था।इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि तथा निर्णायक महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सुमन , एवम द्वितीय निर्णायक चीफ प्रॉक्टर ममता अग्रवाल उपस्थित रही।संयोजन विभागाध्यक्ष प्रो निशि प्रकाश तथा संचालन प्रो रेखा चौबे द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ ही हुआ। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मीडिया प्रसार प्रभारी डॉ प्रीति सिंह नें बताया पोस्टर और भाषण प्रतियोगिता हुई जिसमें प्रथम स्थान दीपाली गुप्ता, द्वितीय स्थान भूमिका ने प्राप्त किया, तृतीय स्थान पर प्रगति त्रिवेदी रही। सांत्वना पुरस्कार काम्या तथा जीनत को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में चीफ प्रॉक्टर ममता अग्रवाल तथा प्राचार्य प्रोफेसर सुमन ने निर्णायक की भूमिका भी निभाई ।धन्यवाद ज्ञापन प्रो मीनाक्षी व्यास ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की अलका टंडन,गार्गी यादव ,प्रीति सिंह, कृतिआदि सभी शिक्षिकाएं उपस्थिति रही। कार्यक्रम में श्रुति,प्रगति,तनु,शिफा,दीपाली, श्रेया, मुस्कान,अंजलि, प्रिया शुभांगी,रिया प्रतिभाग किया।

Read More »

क्राइस्ट चर्च महाविद्यालय में थियेटर प्रोग्राम कोर्स (एड ऑन थियेटर इन एक्टिंग स्किल,थियेटर,ओरिनेंटेशन, डिक्शन) संपन्न

भारतीय स्वरूप संवाददाता क्राइस्ट चर्च महाविद्यालय कानपुर के डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन सभागार में 6 दिनों से चल रहे थियेटर प्रोग्राम कोर्स जिसका विषय “एड ऑन थियेटर इन एक्टिंग स्किल,थियेटर,ओरिनेंटेशन, डिक्शन ” के अन्तिम दिवस में प्राचार्य एवम कार्यक्रम संरक्षक जोसेफ डेनियल के मार्गदर्शन एवम दिशानिर्देश से समापन समारोह के उपलक्ष में एक बहुचर्चित हास्यात्मक नाट्य “अंधेर नगरी चौपट राजा” जोकि प्रो. विभांशु वैभव की कल्पना से ओत–प्रोत और प्रतिभाशाली निर्देशन के द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसमे रित्विक(चौपट राजा), कांची(मंत्री), सुंदरम(फरियादी), आर्यन(कल्लू बनिया), मनुज(महंत), नागेंद्र(कोतवाल), वैष्णवी(गोवर्धनदास), उर्वशी(नारायणदास)ओजश्विनी, यशस्वी (दरबान), तनिस्का(भिस्तीवाला) जैसे किरदारों ने सभागार में उपस्थित दर्शकों को हँसा हँसा कर लोट पोट कर दिया। प्रो.विभांशु ने नाट्य प्रस्तुति के बारे में बात करते हुए कहा ” इसी लिए नाट्यशास्त्र और रंगमंच को पंचम वेद की श्रेणी में रखा गया है प्रतिभागियो को इसी प्रकार अपनी प्रतिभा का अवलोकन करते रहना चाहिए “साथ ही प्रतिभागियों को इसी प्रकार से निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा और आशीर्वाद दिया। मुख्य अतिथि मिसेज सुसी जोसेफ ने नाट्य प्रस्तुति की तारीफ करते हुए कहा की ” इस प्रकार की नाट्य प्रस्तुति बच्चों के व्यक्तित्व के विकास में संजीवनी का कार्य करती है। “महाविद्यालय के प्राचार्य एवम कार्यक्रम संरक्षक प्रो. जोसेफ डेनियल जी ने कहा  “प्रतिभागियों का नाट्य रंगमंच के प्रति ये रुझान और उनकी कर्तव्यनिष्ठा उनके उज्ज्वल भविष्य कि कुंजी बनेगी ” कार्यक्रम संयोजक प्रो. मीत कमल ने बीते छह दिनों से चल रहे एड ऑन थियेटर कार्यक्रम का संपूर्ण लेखाजोखा देते हुए कहा “बच्चों ने पूरे सप्ताह अपनी कला और मंचन को निखारने का काम किया है और आगे भी करते रहेंगे “
कार्यक्रम सह संयोजक डॉ प्रेरणा दीक्षित जी ने कार्यक्रम की सफलता के पश्चात धन्यवाद ज्ञापन दिया! हास्य एवम उमंगों से भरपूर के इस नाट्य प्रस्तुति ने ‘कभी किसी लोभ मोह से ग्रसित प्रलोभन में नही पड़ना चाहिए’ ऐसी सीख देते हुए सबके दिलों को जीत लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मिसेज सुसी जोसेफ, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. जोसेफ डेनियल, उप प्राचार्या प्रो. श्वेता चंद्रा, कार्यक्रम संयोजक प्रो. मीत कमल, सह संयोजक डॉ प्रेरणा दीक्षित, डॉ अर्चना वर्मा तथा कोर्स में प्रतिभागी छात्र -छात्रायें एवम उन सभी के अभिभावकगण , अन्य अतिथिगण छात्र कोऑर्डिनेटर कांची त्रिपाठी, सुंदरम मिश्रा, आर्यन जयसवाल एवम महाविद्यालय शिक्षकगण एवम छात्र– छात्रा मौजूद रहे।।

Read More »

स्त्री” 2024 “कर्टेन रेज़र” कार्यक्रम का सफल आयोजन

भारतीय स्वरूप संवाददाता    कानपुर 5 अक्टूबर – महिला सशक्तिकरण को समर्पित राष्ट्रीय सम्मेलन “स्त्री”, 2024 का कर्टेन रेज़र कार्यक्रम कानपुर के दीन दयाल उपाध्याय सभागार में भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र से जुड़ी कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रो. सुधीर अवस्थी (प्रो-वाइस चांसलर) के प्रेरणादायक संबोधन से हुई, जिसमें उन्होंने आगामी”स्त्री”, 2024 सम्मेलन के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह सम्मेलन महिलाओं के नेतृत्व और उनकी बढ़ती भूमिका के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित होगा। इसके बाद CDC के निदेशक डॉ. राजेश अवस्थी और कुलसचिव डॉ. अनिल यादव ने भी महिला सशक्तिकरण के बढ़ते महत्व और उनके योगदान पर विचार रखे।

विभा संगठन मंत्री श्री अशुतोष सिंह और आईआईटी कानपुर के प्रो. अजीत चौधरी उपाध्यक्ष विभा ने भी इस अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ताओं के रूप में डॉ. संगीता सरस्वत ने समग्र स्वास्थ्य प्रबंधन (Holistic Health Management) पर अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने महिलाओं के समग्र स्वास्थ्य के महत्व और उसे प्रबंधित करने के तरीकों पर गहन चर्चा की। इसके अलावा, डॉ. तुषार संधान ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता और मशीन लर्निंग के माध्यम से शिक्षा, विज्ञान और कला को जोड़ने के विषय पर एक जानकारीपूर्ण सत्र प्रस्तुत किया। उन्होंने इन क्षेत्रों के बीच हो रहे अभूतपूर्व परिवर्तनों को रेखांकित किया और बताया कि कैसे नई तकनीकें इन क्षेत्रों में क्रांति ला रही हैं।

कार्यक्रम का संचालन प्रो. सुनीता वर्मा द्वारा किया गया, जिन्होंने अपनी कुशल वाणी से कार्यक्रम को सरस और रोचक बनाए रखा। अंत में डॉ. शशि बाला सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभी अतिथियों और उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो.Rashmi Gore,सीमा द्विवेदी और डॉ. नूतन वोहरा ने की, जिन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

यह कर्टेन रेज़र कार्यक्रम दिसंबर में होने वाले स्ट्री 2024 सम्मेलन के लिए मंच तैयार करता है, और महिला सशक्तिकरण परआप महत्वपूर्ण विचार-विमर्श की आवश्यकता को बल देता है। कार्यक्रम ने नारी शक्ति और समाज में उनके योगदान को लेकर एक नई दिशा देने का कार्य किया है।

Read More »

तहसील सदर के सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

कानपुर नगर, 05 अक्टूबर,  (सू0वि0)* प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन की अध्यक्षता में मर्चेन्ट चैम्बर हाल में तहसील सदर के सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि जनसमान्य की शिकायतों का स्थानीय स्तर पर समाधान किया जाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिसके क्रम में तहसील व थानों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। इसमें स्थानीय नागरिक उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का समाधान करा सकते है।
प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी जनता की शिकायतों का निस्तारण त्वरित एवं समयबद्ध तरीके से एक सप्ताह में कराना सुनिश्चित कराये। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में यदि कोई समस्या है तो उसका कारण स्पष्ट करते हुये अवगत कराना सुनिश्चित किया जाये।
उन्होंनं बताया कि आज के आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व एवं आपदा विभाग-33, पुलिस-24, नगर निगम-19, के0डी0ए0-04, लोक निर्माण विभाग-01, शिक्षा-02, डूडा-15, उद्योग-01, केस्को-10, समाज कल्याण-04, एल0डी0एम0-02, श्रम विभाग-02, सिंचाई विभाग-01, चिकित्सा-02, आपूर्ति-02, प्रोबेशन-07, विकास-07, वन विभाग-01, अपर नगर मजिस्ट्रेट (द्वितीय)-01 इस प्रकार कुल-138 शिकायतें प्राप्त हुयी, जिनका समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को उपलब्ध करा दिया गया है।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी (सदर) ऋतु प्रिया, अपर नगर मजिस्ट्रेट मो0 आवेश सहित सभी सम्बन्धित विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Read More »

एस एन सेन बालिका विद्यालय पी जी कॉलेज में सेल्फ डिफेंस कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं को प्रशिक्षित किया

भारतीय स्वरूप संवाददाता कानपुर 5 अक्टूबर एस एन सेन बालिका विद्यालय पी जी कॉलेज में सेल्फ डिफेंस कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं को प्रशिक्षित किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो सुमन , वरिष्ठ प्रध्यापिका प्रो निशि प्रकाश , कुलानुशासिका कै ममता अम्रवाल ने कार्यक्रम का उद्घाटन मां सरस्वती पर माल्यार्पणकर किया। प्रशिक्षण हेतु शोभित पांडेय (अंतरराष्ट्रीय मार्शल आर्ट एवं योग प्रशिक्षक) ने एक दिवसीय सेल्फ डिफेंस कार्यशाला में कई कौशल छात्राओ को आत्म रक्षा के गुण सिखाए। कार्यक्रम शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित किया गया है जिसे डॉ प्रीती पाण्डेय विभागाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा ने संचालित किया। प्राचार्या प्रो सुमन ने सभी अतिथियो का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में डॉ प्रीती सिंह प्रीती यादव उपस्थित रही।

Read More »

जानिए क्या है कानपुर में सड़क के जर्जर होने कि असल वजह..क्या हो सकता है समाधान?

क्षेत्र कानपुर की सड़कों पर निकलते ही यह आभास हो जाता है कि सड़क पर गड्ढों का मौत रूपी मायाजाल फैला है …कानपुर में कई जगहों पर बनी सड़के कुछ ही समय बाद टूटकर चकनाचूर होने लगती हैं …और बनने के चंद समय बाद सीधी सपाट सड़के बड़े-बड़े गड्ढे में तब्दील हो जाती हैं …और इन्हीं कानपुर में सड़कों पर बने गड्ढे से होकर कई लोगों की मौत की खबर निकालती हैं …अब यह बात आम हो गई है कि कानपुर में सड़कों पर अचानक गाड़ी गड्ढे में गई और फिर बड़ी दुर्घटना हो गई ..कानपुर में यह हाल किसी गली कूचों का नहीं बल्कि बड़ी-बड़ी में सड़कों का भी है समस्या यह नहीं है कि यहां पर सड़कों का निर्माण नहीं होता है समस्या यह है कि यहां पर सड़के बनने के चंद समय बाद चकनाचूर होनी शुरू हो जाती हैं ..सरकार करोड़ों रुपए खर्च करके सड़कों का निर्माण करवाती है और फिर चंद समय बाद यही सड़के बड़े-बड़े गड्ढे में तब्दील होकर बदहाली का रोना रोने लगते हैं है यानी सरकार का किया गया खर्च चंद ही समय बाद पानी में डूब जाता है .. यहां पर असल समस्या यह बिल्कुल नहीं की सड़कों का निर्माण नहीं हो रहा है ?बल्कि यहां असल समस्या यह है सड़के बनने के बाद चंद समय में ही चकनाचूर हो जाती हैं …इसके पीछे एक नहीं कई कारण रहते हैं ..सबसे पहला कारण सड़के बनने के कुछ समय बाद सड़कों पर किसी नई पाइपलाइन को डालने के लिए सड़कों को खोदा जाता है ..

और फिर बिना किसी मानकता के इन गड्ढों को भर दिया जाता है …जिसके परिणाम स्वरूप चंद ही समय बाद यह गड्ढे बड़े-बड़े मौत रूपी तालाबों में तब्दील हो जाते है … अगर इन गड्ढों के कारण किसी कि मौत होती है तो यह मात्र दुर्घटना नहीं बल्कि मौत की साजिश है !और इस साजिश में गुनहगार एक नहीं बल्कि कई लोग हैं जैसे सबसे पहले गुनहगार वह है जिसने सड़क निर्माण में धांधली करी ,और दूसरा गुनहगार वह है जिसने सड़क खुदाई के दौरान किए गए गड्ढे से मिट्टी को चोरी कर मौत का तालाब बनाने में सहायता करी ..और अगले गुनहगार वह लोग हैं जो लोग कम भार वाली सड़कों पर अधिक भार वाली गाड़ी लेकर फर्राटा भरते हैं … जिस कारण भी सड़के जल्द से जल्द चकनाचूर होने लगती हैं ! फिलहाल यूपी कि तमाम सड़कों को सही करवाने के लिए मुख्यमंत्री योगी ने अभी अभी हाल ही में कहा है …”की सड़क निर्माण के लिए बजट कि कोई कमी नहीं है …सड़कों का निर्माण करवाया जाए व जर्जर सड़कों को ठीक करवाया जाए “लेकिन संभवत योगी का यह फरमान काम नहीं आएगा …ऐसा इसलिए क्योंकि इससे पहले भी कई बार सड़क निर्माण के लिए सरकार अच्छा खासा रुपए खर्च कर चुकी है …लेकिन फिर भी आज सड़के जर्जर पड़ी हैं ..ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि आखिरकार इन सड़कों की हालत को सही करने का सही तरीका क्या है ?इस बात को अगर हम कम शब्दों में समझें तो इसका केवल एक उपचार है जिन लोगों ने सड़कों के निर्माण में धांधली करी है या जिन लोगों ने मिट्टी चोरी कर सड़कों को तालाब तब्दील कराया है उन लोगों के खिलाफ योजनाबद्ध तरीके से हत्या करने वाला मुकदमा दर्ज होना चाहिए !~विश्लेषण:विकास बाजपेई

Read More »

कलेक्ट्रेट प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया गया

02 अक्टूबर, कानपुर नगर। जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह ने आज 02 अक्टूबर (गांधी जयंती) के अवसर पर कलेक्ट्रेट प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री डी0के0 सिंह , स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संगठन के श्री सत्येंद्र कुमारएवं अन्य उपस्थित समस्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवारजनों को माल्यापर्ण कर सम्मानित किया गया तथा उपस्थित बच्चों को मिठाई वितरण किया गया।
जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके आदर्शो पर चलना चाहिए ।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी (नगर) डा0 राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी (भू0/अ0) रिंकी जायसवाल, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी श्री वी0के0 सिंह, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संगठन के श्री सत्येंद्र कुमार जी तथा अपर नगर मजिस्ट्रेट (षष्ठम्) विवेक मिश्रा सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Read More »