भारतीय स्वरूप संवाददाता कानपुर दयानंद गर्ल्स पी जी कॉलेज, कानपुर में भूगोल विभाग के द्वारा स्नातक एवं स्नातककोत्तर कक्षाओं में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए बायोडायवर्सिटी एंड इकोसिस्टम (जैव विविधता एवं पारिस्थितिकी तंत्र) पर पोस्टर प्रेजेंटेशन का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने चार्ट एवं मॉडल आदि के माध्यम से जैव विविधता तथा पारिस्थितिकी तंत्र से संबंधित विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित किया। महाविद्यालय प्राचार्या प्रो वंदना निगम ने छात्राओं के द्वारा किए गए इन प्रयासों की सराहना करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान समय में जलवायु परिवर्तन से लड़ने एवम् विलुप्त होती जीवों तथा वनस्पतियों की प्रजातियों के संरक्षण आदि हेतु पारिस्थितिकी तंत्र तथा जैव विविधता के संरक्षण से संबंधित कार्यशालाएं आयोजित करना अत्यधिक महत्वपूर्ण है ताकि इस संबंध में युवाओं को अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त हो सके तथा भविष्य में इस दिशा में कुछ ठोस कदम उठाए जा सके। महाविद्यालय की सेल्फ फाइनेंस डायरेक्टर प्रो अर्चना वर्मा जी ने वर्तमान दौर में छात्राओं के लिए इस प्रकार की रुचिकर एवं क्रिएटिव गतिविधियों के आयोजन को अति प्रासंगिक, महत्वपूर्ण एवं लाभदायक बताया। इस अवसर पर कुल 15 छात्राओं के द्वारा अपने प्रेजेंटेशन दिए गए तथा लगभग 100 छात्राएं उपस्थिति रही। संपूर्ण आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में आई क्यू ए सी इंचार्ज प्रो सुगंधा तिवारी एवं प्रो अलका श्रीवास्तव, भूगोल विभाग प्रभारी डॉ संगीता सिरोही, डॉ शशि बाला सिंह, डॉ अंजना श्रीवास्तव तथा श्रीमती श्वेता गोंड, कार्यालय अधीक्षक श्री कृष्णेंद्र श्रीवास्तव, भूगोल विभाग की लैब असिस्टेंट श्रीमती आकांक्षा अस्थाना आदि का सक्रिय सहयोग सराहनीय रहा।