भारतीय स्वरूप संवाददाता कानपुर दयानंद गर्ल्स पी जी कॉलेज, कानपुर में भूगोल विभाग के द्वारा स्नातक एवं स्नातककोत्तर कक्षाओं में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए डिजास्टर मैनेजमेंट (आपदा प्रबंधन) पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसमें छात्राओं ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के द्वारा आपदा प्रबंधन से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार रखें। महाविद्यालय प्राचार्या प्रो वंदना निगम ने बताया कि इस संगोष्ठी का उद्देश्य छात्राओं को विभिन्न प्रकार की प्राकृतिक एवं मनुष्यकृत आपदाओं से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करना तथा आपदाओं से बचने हेतु किस प्रकार की प्रबंधन प्रणाली की आवश्यकता है ? इन विषयों की जानकारी देना है। महाविद्यालय की सेल्फ फाइनेंस डायरेक्टर प्रो अर्चना वर्मा ने छात्राओं के लिए इस प्रकार की संगोष्ठियों के आयोजन को अति महत्वपूर्ण बताया तथा भूगोल विभाग को आपदा प्रबंधन जैसे समीचीन विषय पर संगोष्ठी आयोजित करने के लिए शुभकामनाएं दी। इस संगोष्ठी में कुल 25 छात्राओं के द्वारा अपने प्रेजेंटेशन दिए गए तथा लगभग 200 छात्राएं उपस्थिति रही। संगोष्ठी की अध्यक्षता भूगोल विभाग प्रभारी डॉ संगीता सिरोही ने तथा संचालन संगोष्ठी की कन्वीनर डॉ अंजना श्रीवास्तव ने किया । संगोष्ठी की संयोजिका डॉ शशि बाला सिंह तथा सहसंयोजिका श्रीमती श्वेता गोंड रही।