Breaking News

Uncategorized

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, ग्रीन पार्क के “बी” ग्राउंड में एक माह के अन्दर प्रैक्टिस करने वाले बच्चों को मिलेगी दो अतिरिक्त क्रिकेट पिचें

कानपुर 31 मार्च जिला सूचना कार्यालय, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, ग्रीन पार्क के “बी” ग्राउंड में एक माह के अन्दर प्रैक्टिस करने वाले बच्चों को मिलेगी दो अतिरिक्त क्रिकेट पिचें

 ग्रीन पार्क स्टेडियम के मेन ग्राउंड में मैच के दौरान भी क्रिकेट की ट्रेनिंग प्राप्त करने वाले बच्चों का बाधित नही होगी प्रैक्टिस, ग्रीन पार्क स्टेडियम में मैच के दौरान भी बी ग्राउंड में बच्चे प्रैक्टिस कर सकते है।
 उत्तर प्रदेश खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति के माध्यम से बनाई जाएगी पिच।
 “बी” ग्राउण्ड में समुचित तरीके से लगाई जाएंगी लाइटे ताकि रात्रि में भी हो सकेंगे मैच।
 गर्मी की छुट्टियों में क्रिकेट की ट्रेनिंग लेने वाले बच्चों के लिए 2 शिफ्ट में आयोजित होगा क्रिकेट समर कैम्प।
 उक्त बातें आज जिलाधिकारी श्री विशाख जी0 ने ग्रीन पार्क स्टेडियम के “बी” ग्राउंड में क्रिकेट पिच निर्माण कार्य के भूमि पूजन के दौरान कही ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर श्री अतुल कुमार, उपनिदेशक खेल श्रीमती मुद्रिका, पाठक क्यूरेटर शिवकुमार तथा क्रिकेट की ट्रेनिंग प्राप्त करने वाले बच्चे उपस्थित रहे।

Read More »

समाचार कानपुर से

,@@@@@

भीषण आग से 800 से ज्यादा होलसेल की कपड़ा दुकानें जल कर हुई राख,सेना ने संभाला मोर्चा…._*

*_आग से 20 अरब यानी दो हजार करोड़ से ज्यादा का हुआ नुकसान…_*

_कानपुर के बांस मंडी में कपड़े का होलसेल मार्केट 8 घंटे से जल रहा है 800 से ज्यादा दुकानें जल चुकी हैं रात एक बजे लगी आग अभी भी धधक रही है सेना, एयरफोर्स, पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवानों ने मोर्चा संभाला है कानपुर, उन्नाव, लखनऊ समेत आसपास के कई जिलों की 50 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं व्यापारियों ने बताया कि 800 से ज्यादा दुकानें जली हैं अग्नि कांड से अनुमानित लगभग 20 अरब यानी दो हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है_

@@@@@

_मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर अग्निकांड घटना का लिया संज्ञान उन्होंने कहा कि आज कानपुर में हुई अग्नि दुर्घटना अत्यंत दुःखद है फायर बिग्रेड टीमों द्वारा युद्ध-स्तर पर राहत व बचाव कार्य किया जा रहा है जिला प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज व प्रभावितों के हर संभव सहयोग हेतु निर्देशित किया है प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है_*

@@@@@

_विधायक सुरेंद्र मैथानी पहुंचे हमराज कंपलेक्स अग्निकांड का निरीक्षण करने_*

_कानपुर-विधायक सुरेंद्र मैथानी द्वारा कहा गया कि थोक कपड़ा बाजार हमराज कॉन्प्लेक्स सहित 05 टावरों में आग लग जाने से व्यापारी समाज का बहुत भारी नुकसान हुआ किसी जनहानि की सूचना अभी तक नहीं आई यह ईश्वर की कृपा है_

_जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने त्वरित युद्ध स्तर पर एक्शन लेते हुए इस आग को फैलने से रोक दिया 55 से 60 गाड़ियां फायर बिग्रेड की मौजूद है लखनऊ से भी हेवी उपकरण मंगाकर नियंत्रण किया जा रहा है_

_जिला प्रशासन की भी त्वरित उपस्थिति एवं कार्यवाही और सूझबूझ के लिए धन्यवाद परंतु पीड़ित व्यापारी समाज के लिए हम सब की संवेदना है।_

_प्रथम प्रयास है कि उठते धुएं पर भी तुरंत नियंत्रण हो जाए तत्पश्चात जांच उपरांत तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्यवाही होगी_

@@@@@

_सरकार तत्काल व्यापारियों के लिए उचित मुआवजा करें घोषित : अमिताभ बाजपेई_*

_कानपुर-विधायक अमिताभ बाजपेई भी पहुंचे अग्नि कांड का स्थलीय निरीक्षण करने तथा उन्होंने व्यापारियों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि कानपुर अग्निकांड के पीड़ितों की मदद करो, उन्हें हिम्मत और संयम दीजिए, सरकार तत्काल उचित मुआवजा घोषित कर पीड़ितों के आंसू पोछने का काम करे_
@#@@@

_कानपुर अग्निकांड की घटना को लेकर अखिलेश यादव ने किया ट्वीट_*

*_दमकल की क्षमता का भी आंकलन हो : अखिलेश यादव_*

_कानपुर कपड़ा मंडी में लगी आग, पहले से ही नोटबंदी, जीएसटी के छापों व मंदी की मार झेल रहे व्यापारियों के लिए आर्थिक व मानसिक रूप से एक और गहरी मार है उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार व्यापारियों को हुई हानि का तत्काल आंकलन कर सच्चे मुआवज़े की तुरंत घोषणा करे दमकल की क्षमता का भी आंकलन हो_
@@@@@

*जीआरपी पुलिस ने किय बड़ा खुलासा*

*1)-बच्चे चोरी करके बेचने वाले पति पत्नी को जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार कर बच्चों को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया बच्चे चोर पति पत्नी को जेल भेजा*

*2)- ट्रेन में चोरी करने वाले चोरों को जीआरपी पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेजा*

*3)-यात्री का फोन छीन कर भाग रहे एक चोर को जीआरपी पुलिस ने पकड़ कर जेल भेजा*

Read More »

रोवर रेंजर समागम इलाहाबाद में संपन्न एस एन सेन पी जी कॉलेज को तृतीय स्थान

कानपुर 30 मार्च भारतीय स्वरूप संवाददाता, प्रदेशीय रोवर रेंजर समागम जो कि इलाहाबाद में कल संपन्न हुआ वहां एस.एन सेन महाविद्यालय की रेंजर्स टीम छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय को प्रतिनिधित्व करते हुए ने तृतीय स्थान हासिल कर महाविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। परिणाम इस प्रकार है गणवेश (यूनिफॉर्म ) – प्रथम स्थान , प्रश्नोत्तरी ( क्विज) – प्रथम स्थान , लोकनृत्य – प्रथम स्थान, सेंड स्टोरी – प्रथम स्थान , रोल प्ले- द्वितीय स्थान, झांकी – द्वितीय स्थान, निबंध- द्वितीय स्थान , वाद विवाद – प्रतियोगिता द्वितीय स्थान, नाटक – तृतीय स्थान, माइंड गेम्स – तृतीय स्थान। महाविद्यालय ने पहली बार प्रादेशिक स्तर पर रेंजर टीम ने प्रतिभाग कर के तृतीय स्थान हासिल किया था ।महाविद्यालय के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। ये प्रतियोगिताएं प्रातः 6:00 बजे से आरंभ होकर रात्रि 10:00 बजे तक चलती थी ,जिसमें अपने महाविद्यालय की रेंजर्स ने कुल 18 प्रतियोगिताओं में पूरी शक्ति के साथ प्रतिभाग करते हुए अपना सर्वोत्तम दिया। मैं अपने महाविद्यालय के प्रबंधक तंत्र एवं प्राचार्य महोदय का हृदय से धन्यवाद देती हूं जिन्होंने समय-समय पर मुझे ना केवल दिशा निर्देश दिया वरन आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी करते रहे। रेंजर्स प्रभारी डॉ प्रीति पांडे के मार्गदर्शन में सारे कार्यक्रमों में अपना सर्वोत्तम प्रस्तुत किया। प्रबंध समिति के सचिव एवं प्राचार्य प्रभारी एवं सभी को बधाई दी।

Read More »

कानपुर अपडेट

सचेड़ी थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहित महिला का लटका मिला शव

मृतक के चचेरे भाई ने पति पर हत्या कर शव लटकाने के लगाएं आरोप

मृतक के भाई का आरोप, बहन को महीनों से पति कर रहा था प्रताड़ित

सूचना पर पहुँची सचेड़ी पुलिस जाँच पड़ताल में जुटी

मृतक के भाई का आरोप,सचेड़ी पुलिस नही कर रही सुनवाई

सचेड़ी थाना क्षेत्र पलरा गाँव का मामला

 

@@@@@

कानपुर__बर्रा में डिलीवरी बॉय को अगवा कर लूट का मामला।

डिलीवरी बॉय को अगवा करने का सीसीटीवी हुआ वायरल।

डिलीवरी बॉय को घसीटते हुए कार में भरकर ले गए थे गुंडे।

बर्रा थानेदार ने FIR में नही लगाई अपहरण की धारा।

वारदात के 15 दिन बाद भी बर्रा थानेदार की पहुंच से दूर गुंडे।

पीड़ित डिलीवरी बॉय ने बर्रा थाना पुलिस की कार्रवाई पर उठाएं सवाल।

बर्रा थानाक्षेत्र के बर्रा 6 से अगवाकर गोविंदनगर जैना पैलेस ले गए थे गुंडे।
@@@@@

लखनऊयू पी के डीजीपी डीएस चौहान का खत्म हो रहा कार्यकाल*

*UP के डीजीपी डीएस चौहान कल हो जाएंगे रिटायर*
*सर्वाधिक 11 महीने कार्यवाहक के तौर पर कार्य किया*

*अभी नए डीजीपी को लेकर नहीं भेजा गया प्रस्ताव*
*अगला कार्यवाहक DGP कौन होगा इस पर संशय बरकरार*

*डीएस चौहान के पास डीजी इंटेलिजेंस,विजिलेंस का भी चार्ज*
*अब इन पदों पर भी होगी नए अधिकारियों को तैनाती*

Read More »

दयानंद गर्ल्स पी जी कॉलेज में एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का भव्य समारोह के साथ समापन

कानपुर 29 मार्च भारतीय स्वरूप संवाददाता,दयानंद गर्ल्स पीजी कॉलेज एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का आज समापन हुआ। कार्यक्रम अधिकारी डॉ संगीता सिरोही ने बताया कि यह शिविर 23 मार्च, 2023 से 29 मार्च, 2023 तक निरंतर 7 दिनों तक महाविद्यालय तथा अस्पताल घाट बस्ती में एनएसएस वॉलिंटियर्स के द्वारा चलाया गया। जिसमें आत्मनिर्भर भारत, महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, संसाधन– विशेषकर जल, मिट्टी एवं पर्यावरण संरक्षण, टी बी मुक्त भारत, सामाजिक न्याय, लैंगिक समानता, सड़क सुरक्षा, साइबर क्राइम, महिलाओं का भावनात्मक शोषण आदि जैसे ज्वलंतशील मुद्दों पर रैली, पोस्टर प्रदर्शन, कविता, गीत, नुक्कड़ नाटक, आपसी वार्तालाप, व्याख्यान, ग्रुप डिस्कशन आदि गतिविधियों के द्वारा जन जागरूकता फैलाई गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडीएम सिटी, श्री अतुल कुमार जी, विशिष्ट अतिथि, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, कानपुर मंडल, श्री रिपुदमन सिंह जी तथा कार्यक्रम समन्वयक, छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर, प्रोफेसर के एन मिश्रा जी रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की सीनियर प्रोफेसर, डॉ निवेदिता टंडन ने तथा संचालन स्वयं वॉलिंटियर्स ने किया।
मुख्य अतिथि एडीएम सिटी, श्री अतुल कुमार जी ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि संसाधन संरक्षण व राष्ट्र निर्माण में महिलाओं का विशेष योगदान है इसीलिए सितंबर माह में दिल्ली में होने वाले G-20 शिखर सम्मेलन में भी W–20 एवम् Y–20 को विकास के लक्ष्य का मुख्य बिंदु माना गया है। विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, कानपुर मंडल, श्री रिपुदमन सिंह जी ने सभी वॉलिंटियर्स के द्वारा किए गए समाज हित व सामुदायिक सेवा के कार्यों की भूरी–भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि यह सभी मुद्दे ना केवल कानपुर या भारत वरन विश्व भर में परिचर्चा का मुख्य विषय हैं तथा इन पर और अधिक कार्य करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम समन्वयक, छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, प्रोफेसर के एन मिश्र जी ने एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी तथा वॉलिंटियर्स को सफलतापूर्वक शिविर संपन्न करने की बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना केवल एक कार्य नहीं है बल्कि समाज के साथ जुड़कर अनुभव प्राप्त करना व यथासंभव समस्या का समाधान करना है। शिविर को सफल बनाने में सभी वॉलिंटियर्स ने उत्साह के साथ अपना सक्रिय योगदान किया। जिनमें से विशिष्ट योगदान करने वाले कुछ वॉलिंटियर्स मुख्य रुप से सौम्या उपाध्याय, दीक्षा तिवारी, शिखा, वैष्णवी, शान्या, अभिव्यंजना सिंह, नूर सना, नूर अनमता, नंदिनी, मुस्कान यादव को अतिथियों के द्वारा मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ अर्चना दीक्षित, डॉ अंजना श्रीवास्तव , डॉ श्वेता, डॉ ज्योत्सना, डॉ हिना, श्री कृष्णेंद्र श्रीवास्तव, आकांक्षा, दीपा, श्री रामचंद्र समेत महाविद्यालय के समस्त टीचिंग में नॉन टीचिंग स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा। समारोह में महाविद्यालय की समस्त छात्रायें, विभागाध्यक्ष व प्राध्यापिकायें सम्मिलित रही।
दयानंद गर्ल्स पी जी कॉलेज, कानपुर

Read More »

कानपुर अपडेट

मैट्रो के कार्य में आ रही बाधाएं हुई दूर, बीआईसी की भूमि पर आज से प्रारंभ हुआ मेट्रो का कार्य।

चुन्नी गंज स्थित बीआईसी की भूमि पर जिलाधिकारी के आदेश के पश्चात चुन्नी गंज से परेड के निर्माणाधीन मेट्रो सेक्शन के निर्माण कार्य को आगे बढाते हुए चुन्नीगंज शनि देव मंदिर के सामने बीआईसी की भूमि पर आज से मेट्रो का निर्माण कार्य प्रारम्भ हुआ

निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण जिलाधिकारी श्री विशाख जी, प्रोजेक्ट डायरेक्टर मेट्रो श्री अरविंद, अपर जिलाधिकारी नगर श्री अतुल कुमार द्वारा किया गया।

Read More »

केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अमृतसर और गैटविक हवाई अड्डे के बीच सीधी उड़ान सेवा का उद्घाटन किया

केंद्रीय नागरिक विमानन और इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने आज अमृतसर और गैटविक के बीच सीधी उड़ान सेवा का उद्घाटन किया। अमृतसर और गैटविक के बीच बिना किसी ठहराव के यह उड़ान सेवा एयर इंडिया द्वारा आज से निम्नलिखित कार्यक्रम के अनुसार संचालित की जाएगी:

उड़ान संख्या प्रस्थान का स्थान पहुँचने का स्थान उड़ान के दिनों की संख्या प्रस्थान का समय (एलटी) पहुँचने का समय (एलटी)
एआई 169 एटीक्यू एलजीडबल्यू सप्ताह में तीन दिन 1320 1755
एआई 170 एलजीडबल्यू एटीक्यू सप्ताह में तीन दिन 2010 0840+1

केंद्रीय नागरिक विमानन और इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि यह नई अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा इस क्षेत्र के विकास के लिए प्रेरक का काम करेगा। यह एक भावनात्मक विषय भी है क्योंकि ब्रिटेन में पंजाब के लाखों लोग रहते हैं और यह नई उड़ान सेवा दो अलग-अलग देशों में रहने वाले परिवारों को जोड़ने का काम करेगी ।

श्री सिंधिया ने अमृतसर हवाई अड्डे के बुनियादी ढांचे के विकास पर बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने अमृतसर हवाई अड्डे के विकास का भरोसा दिया है। सरकार ने 50 करोड़ रुपये की लागत से 13 पार्किंग एप्रन विकसित किए हैं। श्री सिंधिया ने कहा कि 100 करोड़ रुपये की लागत से विमानों की आसान आवाजाही के लिए एक समानांतर टैक्सी-ट्रैक भी विकसित किया गया है। उन्होंने कहा कि 250 करोड़ रुपये की लागत से एक नया एकीकृत टर्मिनल भी विकसित किया गया है।

नागरिक विमानन मंत्री महोदय श्री सिंधिया ने कनेक्टिविटी के बारे में कहा कि यह अमृतसर और इंग्लैंड के बीच तीसरी उड़ान सेवा है और इसे मिलाकर छह अंतरराष्ट्रीय उड़ानें अमृतसर से इंग्लैंड के लिए चल रही हैं। श्री सिंधिया ने कहा कि वर्ष 2014 तक अमृतसर हवाई मार्ग से सिर्फ 6 शहरों से जुड़ा था, लेकिन पिछले 9 वर्ष में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में यह बढ़कर 21 शहरों तक पहुंच गया है और इसमें 250 प्रतिशत का उछाल आया है। उन्होंने कहा कि इससे पहले साप्ताहिक यातायात आवागमन 217 प्रति सप्ताह था जो अब 87 प्रतिशत की वृद्धि के साथ बढ़कर 416 प्रति सप्ताह हो गया है। श्री सिंधिया ने कहा कि क्षेत्रीय संपर्क सेवा उड़े देश का आम नागरिक-उड़ान योजना के अंतर्गत, पंजाब में 145.35 करोड़ रुपये के बजट के साथ 20 हवाई मार्ग चालू हो चुके हैं और निकट भविष्य में 4 और हवाई मार्ग शुरू करने की योजना है। उन्होंने कहा कि सरकार ने कनाडा के साथ ओपन स्काई ऑफर पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें एयरलाइन ऑपरेटर भारतीय शहरों और उनके कनाडा के समकक्षों के बीच असीमित उड़ान सेवाएँ संचालित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें आशा है कि इस समझौते से पंजाब राज्य और वहां के लोगों को लाभ होगा।

उद्घाटन समारोह में वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री श्री सोम प्रकाश, श्री. एस.के. मिश्रा संयुक्त सचिव, नागरिक उड्डयन मंत्रालय श्री मालविंदर सिंह जग्गी सचिव नागरिक उड्डयन, पंजाब सरकार और एयर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री कैंपबेल विल्सन उपस्थित थे।

Read More »

दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत 31,000 से अधिक रोजगार जुटाए जाने से ग्रामीण रोजगार को काफी बढ़ावा मिलेगा

ग्रामीण रोजगार को अधिक बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय 19 कैप्टिव नियोक्ताओं के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर कर रहा है, जिसके अंतर्गत इन नियोक्‍ताओं को दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्‍य योजना (डीडीयू-जीकेवाई) के तहत 31,067 ग्रामीण गरीब युवाओं को 6 महीने की न्‍यूनतम अवधि के लिए कम से कम 10,000 रुपये प्रति माह वेतन के साथ प्रशिक्षित करने और लाभकारी रोजगार प्रदान करने का लक्ष्य प्रदान किया जा रहा है।

केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री श्री गिरिराज सिंह कल नई दिल्ली में आयोजित समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर पर वे कुछ ऐसे उम्‍मीदवारों को नियुक्ति-पत्र भी बांटेंगे, जिन्‍होंने डीडीयू-जीकेवाई के तहत इसी प्रकार का प्रशिक्षण प्राप्त किया था और उनकी कैप्टिव नियोक्ताओं के यहां नियुक्ति होनी है।

श्री गिरिराज सिंह के निर्देश पर ग्रामीण विकास मंत्रालय ने डीडीयू-जीकेवाई के अंतर्गत कैप्टिव रोजगार (इन हाउस) दिशानिर्देश जारी किए हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उम्मीदवारों को उद्योग की आवश्यकता के अनुसार प्रशिक्षित किया जा सकें और उन्हें रोजगार मिल सकें। कैप्टिव रोजगार मॉडल नियोक्ताओं को ग्रामीण युवाओं का चयन करने, उन्‍हें कौशल प्रदान करने और उन्हें अपने प्रतिष्ठान/अपनी अन्‍य संस्था/सहायक कंपनियों में तैनात करने की अनुमति प्रदान करता है।

आरटीडी (भर्ती, प्रशिक्षण और तैनाती) मॉडल को एक तरफ उद्योग की आवश्‍यकताओं को पूरा करने और दूसरी ओर ग्रामीण युवाओं के लिए स्थायी नौकरी सुनिश्चित करने के लिए विकसित किया गया है। यह मॉडल उद्योग, सरकार और ग्रामीण गरीब युवाओं के लिए बहुत लाभकारी सिद्ध होगा। उद्योग अपनी आवश्यकता के अनुसार अपने कार्य स्थल पर ही इन युवाओं को अधिक व्यावहारिक प्रशिक्षण उपलब्‍ध कराने में सक्षम होगा, जबकि सरकार ग्रामीण गरीब युवाओं के लिए अधिक अवधि तक रोजगार (न्यूनतम छह महीने) सुनिश्चित करेगी।

कैप्टिव रोजगार (इन हाउस) के दिशानिर्देश डीडीयू-जीकेवाई कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए दिए जा रहे लाभों के कारण इस योजना में उद्योग की प्रत्यक्ष भागीदारी बढ़ाएंगे जिससे ग्रामीण युवाओं के लिए बड़ी मात्रा में रोजगार सुनिश्चित होंगे। कैप्टिव नियोक्ताओं को प्रदान किए जाने वाले कुछ लाभ इस प्रकार हैं: लक्ष्य आवंटन में सर्वोच्च प्राथमिकता, प्रदर्शन बैंक गारंटी की छूट, गुणवत्ता मूल्यांकन प्रक्रिया और शुल्क की छूट, उद्योग के संचालन को आसान बनाने के लिए प्रशिक्षण केंद्रों की लगन और डीडीयू-जीकेवाई के कुछ अन्य जनादेश के प्रति दिलचस्‍पी, तीन साल की अवधि के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय के साथ समझौता ज्ञापन, उद्योग को अपने कार्य के लिए प्रशिक्षित जनशक्ति की प्राप्ति होगी जिससे नुक्‍सान कम होगा, कार्य प्रदर्शन बेहतर होगा और सरकार की प्रशिक्षण लागत को कम करने में भी मदद मिलेगी।

हालांकि, बदले में कैप्टिव नियोक्ताओं को सभी प्रशिक्षित उम्मीदवारों को कैप्टिव (इन-हाउस) रोजगार देने और 6 महीने की अवधि के लिए न्यूनतम 70 प्रतिशत प्रशिक्षित उम्मीदवारों को 10,000 रुपये के न्‍यूनतम वेतन पर रोजगार उपलब्‍ध कराना है। इसके अलावा 6 महीने से अधिक के प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों के लिए 12,000 रुपये का रोजगार देने की जरूरत पड़ती है।

डीडीयू-जीकेवाई का मूल उद्देश्य कौशल प्राप्‍त करने के बाद ग्रामीण युवाओं को स्थायी रूप से लाभकारी रोजगार प्रदान करना है, इसलिए वर्ष 2020 में अंत्योदय दिवस के अवसर पर कैप्टिव रोजगार की अवधारणा की परिकल्पना की गई और इसका शुभारंभ किया गया।

Read More »

सड़क सुरक्षा एवम् साइबर क्राइम के लिए किया लोगो को जागरूक

कानपुर 28 मार्च भारतीय स्वरूप संवाददाता, दयानंद गर्ल्स पीजी कॉलेज एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर के षष्ठम दिवस का शुभारंभ प्रथम सत्र में प्रातः कालीन प्रार्थना, एनएसएस सॉन्ग, योगा, प्राणायाम के साथ हुआ। द्वितीय सत्र में आज के मुख्य विषय *सड़क सुरक्षा एवम् साइबर क्राइम* के अंतर्गत महाविद्यालय से अधिग्रहित मलिन बस्ती अस्पताल घाट तक पोस्टर प्रदर्शन व रैली का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी डॉ संगीता सिरोही तथा प्राचार्या प्रोफेसर अर्चना वर्मा के कुशल निर्देशन में किया गया। जिसमें सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा, यातायात के नियमों का पालन करें, सावधान रहें सतर्क रहे जैसे नारों के द्वारा जन जागरूकता फैलाई गई। एनएसएस वॉलिंटियर्स ने मलिन बस्ती अस्पताल घाट में जाकर बस्ती वासियों, युवाओं, महिलाओं व बच्चो को पोस्टर, वाक्य, गीत, कविता, आपसी वार्तालाप एवम् नुक्कड़ नाटक के द्वारा यातायात के नियमों का पालन करने एवं साइबरक्राइम से बचने के उपाय समझाएं।
तत्पश्चात स्वल्पाहार के बाद तृतीय सत्र जो एक बौद्धिक सत्र रहा। मनोविज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. शिप्रा श्रीवास्तव के विशेषज्ञ निर्देशन में सभी वॉलिंटियर्स ने एक पैनल डिस्कशन *महिलाओं का भावनात्मक शोषण* विषय पर किया। यह एक अत्यधिक रुचिकर एवं लाभदायक सेशन रहा। इसमें इस अति गंभीर, विश्वव्यापी समस्या को अनेक देशों के आंकड़ों के द्वारा रखा गया तथा विभिन्न प्रकार के भावनात्मक शोषण जैसे लिंग भेद, छेड़छाड़, घरेलू हिंसा, काम के आधार पर डिस्क्रिमिनेशन आदि से बचने व उसे रोकने के उपायों पर विचार-विमर्श किया गया। चतुर्थ सत्र में छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किए। शिविर को सुचारू रूप से चलाने में डॉ अंजना श्रीवास्तव, डॉ हिना , डॉ ज्योत्सना का विशेष सहयोग रहा। नूर सना, नून अनमता, नंदिनी, वर्षा, अभिव्यंजन समेत सभी एनएसएस वॉलिंटियर्स ने कैंप में रुचि व उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।

Read More »

विद्या भारती उच्च शिक्षा उत्तर प्रदेश एवं गणित विभाग क्राइस्ट चर्च कालेज कानपुर के संयुक्त तत्वावधान में वैदिक गणित विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन

कानपुर 28 मार्च भारतीय स्वरूप संवाददाता, विद्या भारती उच्च शिक्षा उत्तर प्रदेश एवं गणित विभाग क्राइस्ट चर्च कालेज कानपुर के संयुक्त तत्वावधान में वैदिक गणित विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन क्राइस्ट चर्च कॉलेज में किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्याभारती उच्च शिक्षा उत्तर प्रदेश के क्षेत्र संयोजक प्रो जयशंकर पांडेय, वैदिक गणित विशेषज्ञ प्रोफेसर कैलाश विश्वकर्मा एवं प्रोफेसर अनोखे लाल पाठक द्वारा वैदिक गणित विषय पर व्याख्यान दिए गए ।

हड़प्पा कालीन भवनों में गणितीय ज्यामिति एवं मापन विधियों का प्रयोग किया जाता था। वैदिक काल में शुल्व सूत्र, अथर्ववेद में गणित के सूत्र, शून्य की उत्पत्ति, स्थान मूल्य प्रणाली, दशमलव प्रणाली, स्वतंत्रता आंदोलन में गणितज्ञों वैदिक गणित के प्रणेता जगतगुरु स्वामी भारती कृष्ण तीर्थ जी महाराज एवं बाल गंगाधर तिलक जी की भूमिका, जैन तीर्थंकरों जैसे महावीराचार्य का गणित में योगदान, 300 वर्ष ईसा पूर्व ऋषि पिंगल द्वारा बायनरी अंको का प्रयोग, आर्यभट्ट द्वारा त्रिकोणमिति एवं पाई का मान ज्ञात करना, ब्रह्मगुप्त द्वारा पेल समीकरण की खोज, श्रीधराचार्य द्वारा द्विघात समीकरण को हल करना, वराहमिहिर द्वारा शून्य का वर्तमान स्वरूप प्रदान करना, भास्कराचार्य द्वारा समाकलन के क्षेत्र में योगदान, केरला स्कूल ऑफ मैथमेटिक्स के गणितज्ञ माधव द्वारा कैलकुलस में लीब्निज प्रसार एवं ग्रेगरी श्रेणी की खोज, बोधायन द्वारा पाइथागोरस प्रमेय की खोज, वराहमिहिर द्वारा पास्कल त्रिकोण की खोज, रामानुजन का अनंत श्रेणियों के लिए योगदान एवं संख्या सिद्धांत में योगदान, कानपुर में जन्मे प्रोफेसर हरिश्चंद्र द्वारा हार्मोनिक एनालिसिस, रिप्रेजेंटेशन थ्योरी, ली ग्रुप के क्षेत्र में योगदान जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर व्याख्यान दिया गया।
पश्चिम के महान गणितज्ञों न्यूटन, लीब्निज, पास्कल, पेल, पाइथागोरस, फिबोनैकी,हेरीगोन, रोल, ग्रेगरी, फरमैट, यूलर, केप्लर के द्वारा दिए गए गणित के अधिकांशतः सूत्र, सिद्धांत एवं प्रमेय भारतीय गणितज्ञों द्वारा सैकड़ों वर्ष पूर्व ही खोजे जा चुके थे।
आजादी के अमृत काल में भारत के महान गणितज्ञों के कार्यों को सम्पूर्ण विश्व में पहचान एवं सम्मान दिलाना भारत सरकार एवं समस्त भारतवासियों का कर्तव्य है।
इस संगोष्ठी में क्राइस्ट चर्च कॉलेज कानपुर के प्राचार्य प्रोफेसर जोसफ डेनियल द्वारा अपने उद्बोधन में समस्त वक्ताओं को इस कॉलेज में आकर विद्यार्थियों को इस ज्ञान के इस अनछुए पहलू से अवगत कराने के लिए भूरी भुर्री प्रशंसा करी गयी तथा प्राचीन भारत में वैदिक कालीन गणित की पढ़ाई पर बल दिया गया और भविष्य में ऐसी और अधिक वर्कशॉप करवाने के लिए हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया गया, इस कार्क्रम में गणित के विभागाध्यक्ष डॉक्टर आर के जुनेजा ने कार्यक्रम में लगे समस्त लोगो को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Read More »