,@@@@@
भीषण आग से 800 से ज्यादा होलसेल की कपड़ा दुकानें जल कर हुई राख,सेना ने संभाला मोर्चा…._*
*_आग से 20 अरब यानी दो हजार करोड़ से ज्यादा का हुआ नुकसान…_*
_कानपुर के बांस मंडी में कपड़े का होलसेल मार्केट 8 घंटे से जल रहा है 800 से ज्यादा दुकानें जल चुकी हैं रात एक बजे लगी आग अभी भी धधक रही है सेना, एयरफोर्स, पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवानों ने मोर्चा संभाला है कानपुर, उन्नाव, लखनऊ समेत आसपास के कई जिलों की 50 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं व्यापारियों ने बताया कि 800 से ज्यादा दुकानें जली हैं अग्नि कांड से अनुमानित लगभग 20 अरब यानी दो हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है_
@@@@@
_मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर अग्निकांड घटना का लिया संज्ञान उन्होंने कहा कि आज कानपुर में हुई अग्नि दुर्घटना अत्यंत दुःखद है फायर बिग्रेड टीमों द्वारा युद्ध-स्तर पर राहत व बचाव कार्य किया जा रहा है जिला प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज व प्रभावितों के हर संभव सहयोग हेतु निर्देशित किया है प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है_*
@@@@@
_विधायक सुरेंद्र मैथानी पहुंचे हमराज कंपलेक्स अग्निकांड का निरीक्षण करने_*
_कानपुर-विधायक सुरेंद्र मैथानी द्वारा कहा गया कि थोक कपड़ा बाजार हमराज कॉन्प्लेक्स सहित 05 टावरों में आग लग जाने से व्यापारी समाज का बहुत भारी नुकसान हुआ किसी जनहानि की सूचना अभी तक नहीं आई यह ईश्वर की कृपा है_
_जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने त्वरित युद्ध स्तर पर एक्शन लेते हुए इस आग को फैलने से रोक दिया 55 से 60 गाड़ियां फायर बिग्रेड की मौजूद है लखनऊ से भी हेवी उपकरण मंगाकर नियंत्रण किया जा रहा है_
_जिला प्रशासन की भी त्वरित उपस्थिति एवं कार्यवाही और सूझबूझ के लिए धन्यवाद परंतु पीड़ित व्यापारी समाज के लिए हम सब की संवेदना है।_
_प्रथम प्रयास है कि उठते धुएं पर भी तुरंत नियंत्रण हो जाए तत्पश्चात जांच उपरांत तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्यवाही होगी_
@@@@@
_सरकार तत्काल व्यापारियों के लिए उचित मुआवजा करें घोषित : अमिताभ बाजपेई_*
_कानपुर-विधायक अमिताभ बाजपेई भी पहुंचे अग्नि कांड का स्थलीय निरीक्षण करने तथा उन्होंने व्यापारियों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि कानपुर अग्निकांड के पीड़ितों की मदद करो, उन्हें हिम्मत और संयम दीजिए, सरकार तत्काल उचित मुआवजा घोषित कर पीड़ितों के आंसू पोछने का काम करे_
@#@@@
_कानपुर अग्निकांड की घटना को लेकर अखिलेश यादव ने किया ट्वीट_*
*_दमकल की क्षमता का भी आंकलन हो : अखिलेश यादव_*
_कानपुर कपड़ा मंडी में लगी आग, पहले से ही नोटबंदी, जीएसटी के छापों व मंदी की मार झेल रहे व्यापारियों के लिए आर्थिक व मानसिक रूप से एक और गहरी मार है उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार व्यापारियों को हुई हानि का तत्काल आंकलन कर सच्चे मुआवज़े की तुरंत घोषणा करे दमकल की क्षमता का भी आंकलन हो_
@@@@@
*जीआरपी पुलिस ने किय बड़ा खुलासा*
*1)-बच्चे चोरी करके बेचने वाले पति पत्नी को जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार कर बच्चों को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया बच्चे चोर पति पत्नी को जेल भेजा*
*2)- ट्रेन में चोरी करने वाले चोरों को जीआरपी पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेजा*
*3)-यात्री का फोन छीन कर भाग रहे एक चोर को जीआरपी पुलिस ने पकड़ कर जेल भेजा*