Breaking News

Uncategorized

प्रधानमंत्री आज लाल किले में पराक्रम दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम लाल किले में पराक्रम दिवस समारोह में भाग लेंगे। स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले महान लोगों के योगदान का सम्मान करने के लिए कदम उठाने के प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को 2021 में पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। इस वर्ष लाल किले में आयोजित होने वाला कार्यक्रम ऐतिहासिक प्रतिबिंबों तथा जीवंत सांस्कृतिक अभिव्यक्तियों को एक साथ बुनने वाला बहुआयामी उत्सव होगा। उत्सव की गतिविधियां नेताजी सुभाष चंद्र बोस और आजाद हिंद फौज की प्रगाढ़ विरासत पर आधारित होंगी। आगंतुकों को अभिलेखागार की प्रदर्शनियों, दुर्लभ तस्वीरों तथा दस्तावेजों के प्रदर्शन के माध्यम से नेताजी और आजाद हिंद फौज की उल्लेखनीय यात्रा का विवरण वाले गहन अनुभव से जुड़ने का अवसर मिलेगा। ये उत्सव 31 जनवरी तक मनाए जाएंगे।

प्रधानमंत्री कार्यक्रम के दौरान भारत पर्व का भी शुभारंभ करेंगे, जो 23 से 31 जनवरी तक चलेगा। यह गणतंत्र दिवस झांकी और सांस्कृतिक प्रदर्शनों के साथ देश की समृद्ध विविधता को दिखाएगा। इसमें 26 मंत्रालयों और विभागों के प्रयास शामिल होंगे। इसमें नागरिक केंद्रित पहलों पर प्रकाश डाला जाएगा, वोकल फॉर लोकल, विविध पर्यटक आकर्षण को विशिष्ट रूप से दिखाया जाएगा। यह लाल किले के सामने राम लीला मैदान और माधव दास पार्क में होगा।

Read More »

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत 1 करोड़ परिवारों को अपने घर की छत पर सौर ऊर्जा मिलेगी

प्रधानमंत्री  मोदी ने सूर्यवंशी भगवान श्री राम की प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर अपनी अयोध्या यात्रा के तुरंत बाद, लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सौर ऊर्जा स्थापित करने के लक्ष्य के साथ “प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना” शुरू करने के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की।

प्रधानमंत्री ने बैठक के दौरान कहा कि सूर्य की ऊर्जा का उपयोग छत वाले प्रत्येक घर द्वारा अपने बिजली के बिल को कम करने और उन्हें अपनी बिजली की जरूरतों के लिए वास्तव में आत्मनिर्भर बनाने के लिए किया जा सकता है।

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का लक्ष्य निम्न और मध्यम आय वाले व्यक्तियों को रूफटॉप सौर ऊर्जा की स्थापना के माध्यम से बिजली उपलब्ध करना है, साथ ही अतिरिक्त बिजली उत्पादन के लिए अतिरिक्त आय का अवसर उपलब्ध करना है।

प्रधानमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि आवासीय क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बड़ी संख्या में रूफटॉप सौर ऊर्जा अपनाने को लेकर प्रेरित करने के लिए एक व्यापक राष्ट्रीय अभियान शुरू किया जाना चाहिए। इस योजना अंतर्गत देश के 1 करोड़ परिवारों को अपने घर की छत पर सौर ऊर्जा मिलेगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि आज अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा संकल्प और भी दृढ हुआ है कि भारत के लोगों के घर की छत पर उनका स्वयं का सोलर रूफ टॉप सिस्टम हो।

अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहला निर्णय यह लिया है कि हमारी सरकार 1 करोड़ घरों की छत पर रूफटॉप सोलर प्रणाली लगाने के लक्ष्य के साथ “प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना” का शुभारंभ करेगी।

इससे न केवल गरीबों और मध्यम वर्ग के बिजली के बिल में कमी आएगी, बल्कि इससे भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया:

“सूर्यवंशी भगवान श्री राम के आलोक से विश्व के सभी भक्तगण सदैव ऊर्जा प्राप्त करते हैं।

आज अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा ये संकल्प और प्रशस्त हुआ कि भारतवासियों के घर की छत पर उनका अपना सोलर रूफ टॉप सिस्टम हो।

अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहला निर्णय लिया है कि हमारी सरकार 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लक्ष्य के साथ “प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना” प्रारंभ करेगी।

इससे गरीब और मध्यम वर्ग का बिजली बिल तो कम होगा ही, साथ ही भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा।

Read More »

तीर्थ से प्रगति तक: अयोध्‍यावासियों की नजरों में अयोध्या का कायाकल्प

पीढ़ियों से, धार्मिक महत्व से जुड़ा होने के कारण अयोध्या, भगवान राम की जन्मस्थली के रूप में आराधना का स्‍थल रहा है और दुनिया भर में लाखों लोगों के लिए आध्यात्‍म के केन्‍द्र के रूप में कार्य करता रहा है। हालाँकि, हाल के वर्षों में एक असाधारण बदलाव देखने को मिला है, जिसमें शहर की तकदीर बदली और उसकी प्रगति और विकास का ताना-बाना विस्‍तार से बुना गया। विकास संबंधी पहलों की सावधानीपूर्वक तैयार की गई योजना और उनके कार्यान्वयन ने शहर के पुनरुत्थान का मार्ग प्रशस्त किया तथा संस्कृति और समृद्धि के प्रकाश स्‍तम्‍भ के रूप में इसकी कायाकल्‍प कर दी है।

अयोध्या के एक दुकान के मालिक राजेश कुमार गुप्ता ने राम मंदिर निर्माण के बाद समृद्धि की अपनी कहानी साझा की। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण से पहले उनके सामान की मांग न के बराबर थी और आय भी बहुत कम थी. हालाँकि, हाल के दिनों में, अयोध्या तीर्थयात्रियों और पर्यटकों का केन्‍द्र बन गया, जिससे उनके सामान की मांग बढ़ गई और बाद में उनकी आय में वृद्धि देखने को मिली। श्री गुप्ता कहते हैं कि वह प्रतिदिन केवल ₹300-400 कमाते थे, लेकिन भव्य राम मंदिर की घोषणा के बाद उनकी आय प्रतिदिन ₹1000-1500 हो गई।

राजेश कुमार गुप्तास्थानीय दुकानदार

अयोध्या का कायाकल्‍प मंदिर परियोजना से भी आगे तक फैला हुआ है। जैसा कि अयोध्या निवासी श्री श्याम लाल दास ने बताया, अयोध्या स्वच्छता का प्रतीक बन गया है। श्री दास ने कहा, पहले के समय की तुलना में, अब, आप स्वयं चमचमाती साफ-सुथरी सड़कें और साफ-सुथरे कूड़ेदान देख सकते हैं, इसके लिए सतर्क अयोध्या नगर निगम कर्मचारियों को धन्यवाद”। वह गर्व से पास के सुलभ शौचालय परिसर की ओर भी इशारा करते हैं, जो बेहतर स्वच्छता के प्रति अयोध्या की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

पलटू दास अखाड़े के एक संत, श्री आर.के. नाथ योगी, पवित्र सरयू नदी पर घाटों के परिवर्तन का वर्णन करते हैं। उन्होंने कहा कि पहले अच्छे निर्मित घाट नहीं थे। लोगों को नदी तक पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. लेकिन अब हालात बेहतर हो गए हैं और नदी के आसपास एक मजबूत बुनियादी ढांचा बनाया जा रहा है। आर.के. नाथ योगी ने भावुक होकर कहा, “यह स्थान अब स्वर्ग है।”

आर.के. नाथ योगीपलटू दास अखाड़े के संत

जैसा कि शहर ऐतिहासिक उद्घाटन का गवाह बनने के लिए तैयार हो रहा है, ये साक्ष्य उस समुदाय की भावनाओं को प्रतिबिंबित करते हैं जिसने बेहद उत्‍साह से परिवर्तनों को अपनाया है। राम मंदिर केवल एक स्मारक या पूजा स्थल के रूप में नहीं, बल्कि अयोध्या और उसके लोगों की संयुक्‍त परिवर्तनकारी यात्रा के प्रतीक के रूप में खड़ा है।

Read More »

भारत-किर्गिस्तान संयुक्त विशेष बल अभ्यास खंजर हिमाचल प्रदेश में प्रारंभ

भारत-किर्गिस्तान का 11वां संयुक्त विशेष बल अभ्यास खंजर हिमाचल प्रदेश के बकलोह स्थित विशेष बल प्रशिक्षण स्कूल में प्रारंभ हो गया है। यह अभ्यास 22 जनवरी से 3 फरवरी 2024 तक चलेगा। यह अभ्यास दोनों देशों में वैकल्पिक रूप से आयोजित एक वार्षिक कार्यक्रम है।

20 कर्मियों वाले भारतीय सेना के दल का प्रतिनिधित्व पैराशूट रेजिमेंट (विशेष बल) के सैनिकों द्वारा किया जा रहा है और किर्गिस्तान दल में 20 कर्मियों का प्रतिनिधित्व स्कॉर्पियन ब्रिगेड द्वारा किया जाता है।

इस अभ्यास का उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अध्याय-VII के अंतर्गत निर्मित क्षेत्र तथा पर्वतीय इलाकों में आतंकवाद विरोधी और विशेष बलों के संचालन में अनुभवों एवं श्रेष्ठ व्यवहारों का आदान-प्रदान करना है। यह अभ्यास विशेष बल कौशल, प्रवेशन और निष्कर्षण की उन्नत तकनीकों को विकसित करने पर बल देगा।

यह अभ्यास अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद तथा चरमपंथ की साझी समस्याओं का समाधान करते हुए दोनों पक्षों को रक्षा संबंधों को मजबूत बनाने का अवसर प्रदान करेगा। इस अभ्यास से साझे सुरक्षा उद्देश्यों को प्राप्त करने तथा द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के अतिरिक्त अत्याधुनिक स्वदेशी रक्षा उपकरणों की क्षमताओं को दिखाने का अवसर भी मिलेगा।

Read More »

श्याम नगर स्थित बाबा सिद्धेश्वर मंदिर में दीप दिवाली, प्रसाद वितरण, भंडारा एंव आतिशबाजी का भव्य आयोजन

कानपुर 23 जनवरी भारतीय स्वरूप, संवाद सूत्र सुभाष मिश्र       श्याम नगर स्थित बाबा सिद्धेश्वर मंदिर में दीप दिवाली प्रसाद वितरण भंडारा आतिशबाजी का भव्य आयोजन तथा 2100 दीप प्रज्वलित किए कार्यक्रम मे बच्चों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम कार्यक्रम को दीप प्रज्वलित कर जय श्री राम के नारे लगाए, जिसमें रक्षा मिश्रा विभु मिश्रा सुहानी सिंह अथर्व शुक्ला मिष्ठी पांडे श्रेया शुक्ला,अनुष्का रस्तोगी , ने पटाखे फुलझड़ी जमकर आतिशबाजी की आयोजित कार्यकर्ता अरुण त्रिपाठी, अतुल दीक्षित, गोपाल मिश्रा, पवन मिश्रा, सुभाष मिश्रा, बृजेश बाजपेई, सुदीप मिश्रा संदीप शुक्ला,विभोर महेश्वरी, अनुराग बाजपेई,अनंत दीक्षित,रत्नाकर श्रीवास्तव महिला कार्यकर्ताओं मे प्रमुख रूप से कृष्णा पांडे, दीप्ति अवस्थी, पिंकी बाजपेई, प्रतिभा मिश्रा, रिंकी रस्तोगी, मधु बाजपेई , बबीता महेश्वरी,प्रतिमा श्रीवास्तव, मनीशुक्ला शोभना अवस्थी,आदि महिलाएं उपस्थित रही,

Read More »

कानपुर, भारतीय स्वरूप संवाददाता, एस. ऍन. सेन बी. वी. पी. जी. कॉलेज, कानपुर में शासन के निर्देशानुसार १४ जनवरी से २१ जनवरी २०२४ के मध्य स्वच्छता का विशेष अभियान चलाए जाने के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुमन ने स्वच्छ भारत अभियान के अपने अनुभवों को साझा करते हुए छात्र-छात्राओं को इसमें सम्मिलित होने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम संयोजक प्रो चित्र सिंह तोमर ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अपने आसपास के क्षेत्र को साफ सुथरा रखना है। स्वच्छता ही अच्छे स्वास्थ्य की पहचान है। छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर को स्वच्छ कर स्वच्छता अभियान प्रारंभ किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

Read More »

राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व कानपुर में निकाली जाएगी भव्य सनातन यात्रा ।

कानपुर 19 जनवरी भारतीय स्वरूप संवाददाता, कानपुर में सनातन यात्रा निकाली जाएगी, श्रीराम सेवा मिशन के तत्वाधान में श्रीराम लला परिवार के सहयोग से निकलने वाली यात्रा मे द ग्रेट खाली हिस्सा लेंगे। रावतपुर गांव स्थित रामलला मंदिर से सनातन यात्रा रामलला जी महाराज की आरती के उपरांत प्रस्थान करेगी। यात्रा में मनमोहक झांकियों के साथ ही सैकड़ों वाहन भी शामिल होंगे। यात्रा के दौरान श्रीराम सेवा मिशन आमजनों को निःशुल्क मिट्टी के दीपक के साथ ही 10 हजार यथार्थ भगवत गीता एवं श्री राम मंदिर पर आधारित कैलेंडर का का भी वितरण करेगा। कार्यक्रम में परमहंस आश्रम के सोहमानंद बाबा भी साथ रहेंगे ।

श्रीराम लला मंदिर परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान श्रीराम सेवा मिशन के संरक्षक रमेश अवस्थी ने बताया कि यह सनातन यात्रा केवल कानपुर ही नहीं बल्कि प्रदेश और देश स्तर पर भी निकाली जाएगी। सनातन यात्रा का उद्देश्य राम का नाम और उनके कामों को जनजन तक पहुंचाना है, साथ ही सदियों से आहत सनातन भावनाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिव्य नेतृत्व में जिस तरह से भव्य राम मंदिर के रूप में प्रतिष्ठित किया है, उससे हम सभी अभिभूत हैं. हमें गर्व है कि इस युग परिवर्तन के हम भी साक्षी है श्रीराम सेवा मिशन द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को पत्र लिखकर 22 जनवरी को सनातन दिवस घोषित करने का निवेदन भी किया गया है सनातन दिवस घोषित करने से हम उन सब पुण्यात्माओं का स्मरण करने का सुअवसर प्राप्त होगा, जिनकी प्रतिबद्धता से रामकाज सफल हो सका। यात्रा संयोजक सचिन अवस्थी और राहुल सिंह चंदेल ने बताया कि रमेश अवस्थी जी के आग्रह पर सनातन यात्रा में द ग्रेट खली भी शामिल होने आ रहे हैं। खली रामलला मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान के तहत झाड़ू लगाकर लोगो को स्वच्छता के लिए संदेश देगें और सनातन यात्रा में सहभागिता करेंगे। सनातन यात्रा रामलला मंदिर से शुरू होकर शहर के अलग- अलग स्थानों से होते हुए करीब 25 किमी की यात्रा तय करके मोतीझील स्थित वाल्मीकि आश्रम में यात्रा का समापन होगा जहाँ पर भव्य राम आरती भी की जायेगी।

कानपुर के रावतपुर गांव में स्थित रामलला मंदिर का इतिहास बहुत पुराना है। यह मंदिर श्रीराम जन्मभूमि मंदिर आंदोलन का प्रमुख केंद्र रहा है। हर साल यहां से राम नवमी पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है। दावा है कि यह विश्व का ऐसा इकलौता मंदिर है, जहां भगवान राम अपने बाल स्वरूप में विराजमान हैं. प्रेसवार्ता के दौरान सचिन अवस्थी,शुभम अवस्थी,मनीष समेत कई लोग मौजूद रहे ।

Read More »

भारतीय मजदूर संघ और भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ के अखिल भारतीय आवाहन पर NPS के विरोध में तथा आठवें वेतन आयोग के गठन की मांग हेतु कर्मचारी आंदोलित

कानपुर 19 जनवरी भारतीय स्वरूप संवाददाता, भारतीय मजदूर संघ और भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ के अखिल भारतीय आवाहन पर दिनांक 17/01/2024 से दिनांक 19/01/2024 तक केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के अधीनस्थ विभागों के कर्मचारियों ने NPS के विरोध में तथा आठवें वेतन आयोग के गठन की मांग हेतु आंदोलन किया। जिसके अंतर्गत दो सूत्रीय मांग पर आयुध पैराशूट फैक्ट्री कानपुर के द्वार पर दिनांक 19/01/2024 को प्रातः 8 बजे से सायं 4.30 बजे तक धरना कार्यक्रम किया गया तथा संस्थान प्रमुख के द्वारा वित्त मंत्री महोदया को संबोधित ज्ञापन के माध्यम से महोदया से मांग की।
ज्ञापन में मुख्य रूप से दो मांगों को लेकर किया गया ।
1) NPS को रद्द कर OPS को बहाल करो- क्योंकि वर्ष 1 जनवरी 2004 के बाद जो केंद्र सरकार के कर्मचारी नियुक्त किए है उनको एनपीएस के दायरे में रखा गया है। जिसके दुष्परिणाम सामने आ रहे हैं अर्थात किसी कर्मचारी को 1200 रुपए पेंशन प्राप्त हो रही गई तो किसी को 2800 रुपए प्राप्त हो रही है। यहां तक कि मिनिमम पेंशन की भी निश्चितता नही है।
2) 8वें वेतन आयोग के गठन करो- सातवें वेतन आयोग की अनुशंसाओं के आधार पर 01 जनवरी 2016 को नए वेतनमान कर्मचारियों के ऊपर लागू हुए थे, इनको 10 वर्ष, 31 दिसम्बर 2025 को पूरे हो जायेगे और 01 जनवरी 2026 से नए वेतन आयोग अर्थात आठवें वेतन आयोग के वेतनमान के लिए कर्मचारी अधिकृत हो जाएंगे।
8वें वेतन आयोग से न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी होगी जिससे सरकारी कर्मचारियों की क्रय शक्ति बढ़ने से भारतीय अर्थव्यवस्था पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा तथा कर्मचारियों द्वारा बेहतर जीवन शैली वहन की जा सकेगी। सेवानिवृत्त कर्मचारी महंगाई से आसानी से निपट सकेंगे। इससे न सिर्फ सरकारी कर्मचारियों बल्कि सैन्यकर्मियों और पेंशनभोगियों को भी फायदा होगा। आठवें वेतन आयोग के कार्यान्वयन से कर्मचारियों के विभिन्न समूहों के वेतन के बीच असमानता खत्म हो जाएगी और उन्हें मुद्रास्फीति से निपटने में भी मदद मिलेगी।
उक्त धरने में प्रमुख रूप से यूनियन के अध्यक्ष श्री सुधीर कुमार त्रिपाठी, महामंत्री श्री वेद प्रकाश शर्मा, कार्यवाहक अध्यक्ष श्री प्रेम कुमार, उपाध्यक्ष श्री अजय कुमार जायसवाल, श्री अमरबाबू तिवारी, श्री प्रवीण कुमार यादव, मंत्री के रूप में श्री संजीव कश्यप, श्री अवधेश शुक्ला, श्री अखिलेश प्रताप सिंह, श्री जय कुमार, श्री राज कुमार विश्वकर्मा, श्री जितेन्द्र कुमार चोपड़ा, श्री रवि शंकर, श्री सचिन वर्मा, श्री सुधीर संख्वार, श्री राम नारायण, श्री संजीत सिंह, श्री दीपक यादव, श्री अमित शुक्ला, श्री वीरेन्द्र यादव सहित अन्य कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे।

Read More »

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी कानपुर दक्षिण द्वारा स्वच्छता अभियान कार्यक्रम संपन्न

कानपुर 17 जनवरी भारतीय स्वरूप संवाददाता, प्रधानमंत्री मोदी के आवाहन पर श्याम नगर में विभिन्न मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। मुक्तेश्वर मंदिर ,विंध्यवासिनी मंदिर,गौ माता मंदिर,हरिहर धाम,काली मठिया,गिरजेश्वर मंदिर, रामजनकी मंदिर,शिवशक्ति दुर्गा मंदिर, नारायण धाम मंदिर एलआईसी पार्क, सिद्धेश्वर मंदिर,हनुमान मंदिर सी ब्लॉक,शनिदेव मंदिर रक्षा विहार बंद गेट,हनुमान मंदिर मंगला विहार ,हनुमान मंदिर पीएसी मोड़ इत्यादि मंदिरों में बृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसी कड़ी में बाबा मुक्तेश्वर धाम मंदिर ई ब्लॉक श्याम नगर में सांसद सत्यदेव पचौरी के नेतृत्व में बद्री चरण शुक्ला के संयोजन में बृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया एवम रंग रोगन भी किया गया। सांसद द्वारा स्वयं झाड़ू , पोछा लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया और कहा कि ये सिलसिला रूकना नहीं चाहिए।

आने वाली 22 तारीख इतिहास के पन्नो में दर्ज हो रही है 500 साल बाद हमारे राम लला अयोध्या में गर्भ गृह में विराजमान हो रहे है ।ये बड़े सौभाग्य कि बात है कि हम सभी उसके साक्षी बनने जा रहे है। सांसद ने क्षेत्रीय पार्षदों को साफ सफाई के लिए नगर निगम की स्वच्छता टीम लगा कर और अभियान को गति देने के आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला मंत्री स्वच्छता अभियान के जिला संयोजक अर्जुन बेरिया,बद्री चरण शुक्ला,पार्षद नीलम उमेश शुक्ला,निर्देश चौहान,पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष रमा कांत शर्मा,जिला महामंत्री राम बहादुर यादव, बंधु बाजपेई,एलबी सिंह पटेल ,आशीष साहू,प्रेमनाथ विश्नोई,संजय शर्मा, अश्वनी साहू,राघवेंद्र दीक्षित,चंदन सिंह,दिनेश मिश्र,गोपी पांडे,लल्लन दुबे,विपिन राजपूत,ममता राजपूत,आशा पांडे,प्रेमलता तिवारी,सोनी मौर्या,संजीव त्रिपाठी,मलखान सिंह,सागर कुमार ,सर्वेश सिसोदिया,गोविंद मिश्र,राकेश कुलश्रेष्ठ,शशांक मिश्र,नीरज रावत,इत्यादि रहे ।

Read More »

प्रधानमंत्री मोदी ने नासिक में राष्ट्रीय युवा उत्सव – 2024 का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस युवा दिवस के रूप में किया

कानपुर 12 जनवरी भारतीय स्वरूप संवाददाता,, नासिक महाराष्ट्र में दिनांक 12 से 16 जनवरी, 2024 से होने वाले राष्ट्रीय युवा उत्सव – 2024 का शुभारंभ आज 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस युवा दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया। उसमे युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर तथा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे ने भी युवाओं को संबोधित किया। इस युवा उत्सव का मुख्य संदेश “युवाओं के लिए युवाओं के द्वारा”, “एक भारत श्रेष्ठ भारत” तथा “विकसित भारत” का सपना होगा साकार रहा। इस राष्ट्रीय युवा उत्सव में राष्ट्रीय सेवा योजना, उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड से एक विशाल दल ने हिस्सा लिया। जिसमें उत्तर प्रदेश से कुल 66 स्वयंसेवक तथा 6 कार्यक्रम अधिकारी सम्मिलित रहे।
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय से कार्यक्रम अधिकारी डॉ संगीता सिरोही के साथ विभिन्न महाविद्यालयों के 11वॉलंटियर्स भी इस महा युवा उत्सव में प्रतिभाग कर रहे है।

Read More »