Breaking News

नक्षत्र फाउण्डेशन द्वारा ” *आधुनिक शिक्षा प्रणाली में संस्कारों की आवश्यकता* ” विषयक शैक्षिक दक्षता वृद्धि व्याख्यानमाला की प्रस्तुति

कानपुर भारतीय स्वरूप संवाददाता, राजकीय इंटर कॉलेज, खेरसा बिधनू, कानपुर नगर में नक्षत्र फाउण्डेशन द्वारा ” *आधुनिक शिक्षा प्रणाली में संस्कारों की आवश्यकता* ” विषयक शैक्षिक दक्षता वृद्धि व्याख्यानमाला की दसवीं प्रस्तुत का आयोजन किया गया, जिसमें वक्ता के रूप में डॉ0 रत्नर्तुः मिश्रा असिस्टेंट प्रोफेसर,शिक्षाशास्त्र विभाग,सी0एस0जे0एम0 विश्वविद्यालय, कानपुर, डॉ. रेखा यादव ,असिस्टेंट प्रोफेसर, शिक्षाशास्त्र विभाग, एस. डी. एस. एन डिग्री कॉलेज, बी. के. टी. लखनऊ एवं धर्मेन्द्र कुमार सिंह मुख्य कार्यकारी अधिकारी, साहवेस, कानपुर उपस्थित रहे।

डॉ रत्नर्तु: मिश्रा ने अपने व्याख्यान में कहा कि यदि हमें जीवन में संस्कारों का समावेश करना है तो श्रम के प्रति आदर की भावना और स्व के प्रति गर्व की भावना रखनी आवश्यक है।
डॉ रेखा यादव ने अपने व्याख्यान में कहा कि शिक्षा आपको झुकने नहीं देती और संस्कार आपको गिरने नहीं देते।
धर्मेन्द्र कुमार सिंह  ने कहा कि जीवन में आत्म मंथन बहुत आवश्यक है, आत्म मंथन ही जीवन में संस्कारों को मूल्यपरक बनाते हैं।
इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज, खेरसा बिधनू, कानपुर नगर के प्रधानाचार्य आशीष कुमार त्रिपाठी नक्षत्र फाउण्डेशन की संरक्षक रेखा झा कार्यक्रम की संयोजक व संचालक डॉ0 ऋचा आर्या एवं विद्यालय के समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Read More »

कानपुर का लाल ऑस्ट्रेलिया में समान्नित

भारतीय स्वरूप संवाददाता, गुरुद्वारा पाण्डु नगर के पूर्व प्रधान सरदार सुरिंदर सिंह तलवार के छोटे सुपुत्र बलजीत सिंह तलवार को ऑस्ट्रेलिया के महामहिम गवर्नर जनरल डेविड हर्ले व लिंडा मेडल हर्ले द्वारा सम्मानित किया गया राष्ट्रपति व प्रधान मंत्री के समक्ष ऑस्ट्रेलिया के गवर्नर जनरल द्वारा ब्रेवरी ट्रस्ट के माध्यम से सैनिकों व उनके परिवार के शारीरिक वित्तीय या मानसिक सहायता हेतु जागरूकता तथा धन जुटाने हेतु ताज व पदक देकर सम्मानित किया गया। सरदार सुरिंदर सिंह के बड़े पुत्र प्रतिपाल सिंह अपने पिता के साथ रह के यहां पैत्रक कारोबार देख रहे हैं जबकी बलजीत सिंह तलवार ऑस्ट्रेलिया में अपने कुटुम्ब के साथ निवास कर रहे हैं।

कानपुर शहर के इस लाल ने ऑस्ट्रेलिया में सम्मानित हो के अपने देश भारत और कानपुर शहर का नाम रोशन कर दिया

 

 

 

 

 

 

For more news please wisit:-  www.bharatiyaswaroop.com

Editor, Publisher, Printer

ATUL DIXIT -Mob. 9696469699

Read More »

गडकरी ने सिल्क्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों के सफल बचाव अभियान पर जताया आभार

 केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री गडकरी ने कहा कि वह पूरी तरह से राहत और प्रसन्नता का अनुभव कर रहे हैं क्योंकि सिल्क्यारा सुरंग हादसे में फंसे 41 श्रमिकों को सफलतापूर्वक सुरक्षित बचा लिया गया है। अपनी एक पोस्ट में  गडकरी ने कहा कि यह कई एजेंसियों द्वारा बेहतर तरीके से संचालित एक समन्वित प्रयास और हाल के वर्षों में सबसे महत्वपूर्ण बचाव अभियानों में से एक है। उन्होंने कहा कि कई चुनौतियों का सामना करने के बावजूद विभिन्न विभाग और एजेंसियां एक-दूसरे के पूरक बनी रही हैं। उन्होंने कहा कि सभी के अथक और सत्यनिष्ठ प्रयासों और सभी की प्रार्थनाओं से यह अभियान संभव हो पाया है।

गडकरी ने कहा कि बचाव टीमों के समर्पित प्रयासों के अनुकूल परिणाम मिले हैं। उन्होंने इस बचाव अभियान में शामिल प्रत्येक एजेंसी और व्यक्ति के प्रति आभार व्यक्त किया। मंत्री महोदय ने अंतरराष्ट्रीय बचाव विशेषज्ञों, प्रशासनिक अधिकारियों और उत्तराखंड सरकार की त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया के लिए भी सराहना की गडकरी ने कहा कि वह इस अवसर पर वह माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी को धन्यवाद देते हैं, जो निरन्तर पूरे अभियान की निगरानी कर रहे हैं और आवश्यकता पड़ने पर मार्गदर्शन और सहायता भी प्रदान कर रहे हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और उनके सहयोगी जनरल वी.के सिंह (सेवानिवृत्त) ने भी लगभग पूरे अभियान के दौरान वहां अपनी उपस्थिति बनाए रखी। गडकरी ने कहा कि वह सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अधिकारियों और अभियंताओं को उनके ईमानदार प्रयासों के लिए धन्यवाद देते

Read More »

भारत की जैवअर्थव्यवस्था में पिछले 10 वर्ष में 12 गुणा वृद्धि हुई: डॉ. जितेंद्र सिंह

केन्द्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, राज्य मंत्री पीएमओ, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु उर्जा एवं अंतरिक्ष, डॉ. जितेंद्र सिंह ने आज यहां कहा कि भारत की जैव अर्थव्यवस्था ने पिछले 10 साल के दौरान 12 गुणा वृद्धि दर्ज की है।

राष्ट्रीय पादप जीनोम अनुसंधान संस्थान (एनआईपीजीआर) में संस्थान की रजत जयंती के अवसर पर ‘राष्ट्रीय पादप कंप्यूटेशनल जीवविज्ञान और जैव सूचना विज्ञान सुविधा’ का उद्घाटन करने के बाद डॉ.जितेन्द्र सिंह ने कहा कि भारत की जैव अर्थव्यवस्था मात्र 10 अरब डालर थी, आज यह 120 अरब डालर है। उन्होंने कहा, केवल दस साल में यह 12 गुणा बढ़ गई और हम इसके 2030 तक 300 अरब डालर से अधिक तक पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं।

मंत्री ने कहा कि यह सब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नीति नियोजन के स्तर पर उपलब्ध कराये गये अनुकूल वातावरण के कारण संभव हो सका है।

डॉ. जितेंद्र ने इस अवसर पर ‘अदविका’ को जारी करने की भी घोषणा की। यह सूखा सहने वाली, जलवायु के लिहाज से स्मार्ट एक नई बेहतर काबुली चना की किस्म है, जो कि गजेट में अधिसूचित है और व्यापक रूप से उत्पादन के लिये उपलब्ध है। मंत्री ने इस बात को लेकर प्रसन्नता जताई कि दुनिया में होने वाले काबुली चने के कुल उत्पादन का 74 प्रतिशत उत्पादन भारत में होता है, ऐसे में यह विदेशी मुद्रा कमाने का एक अच्छा स्रोत हो सकता है।

डॉ. जितेंद्र सिंह ने इस अवसर पर नई प्रौद्योगिकियों के ईष्टतम इस्तेमाल के लिये विज्ञान संस्थानों का बड़े पैमाने पर एकीकरण का भी आह्वान किया। उन्होंने अनुसंधान एवं विकास, स्टार्ट अप और आजीविका अवसरों को बनाये रखने के लिये शुरू से ही उद्योगों के साथ संपर्क रखने पर जोर दिया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002GK2M.jpg

डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि एनआईपीजीआर जैसे संस्थान उत्कृष्टता के प्रतीक हैं और वह भारत को एक स्वस्थ, पोषक और परिपुष्ट राष्ट्र बनाने में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।

डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि क्षेत्र में बढ़ती गतिविधियों के चलते भारत 2025 तक दुनिया के 5 शीर्ष जैव-विनिर्माता केन्द्रों में से एक होने की दिशा में बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले दस साल में जैव-प्रौद्योगिकी क्षेत्र में काम करने वाले स्टार्ट अप की संख्या जो कि 2014 में 50 थी वह 2023 में बढ़कर 6,000 तक पहुंच गई। बेहतर प्रौद्योगिकीय समाधान उपलब्ध कराने की आकांक्षा में भारत में हर दिन तीन बायोटेक स्टार्ट अप बन रहे हैं।

उन्होंने कहा 2014 में जहां भारत की जैव अर्थव्यवस्था मात्र करीब 10 अरब डालर थी आज यह 120 अरब डालर है। करीब दस साल की अवधि में ही यह 12 गुणा बढ़ गई और हम 2030 तक इसके 300 अरब डालर से अधिक होने की उम्मीद कर रहे हैं।

डॉ.सिंह ने कहा कि जैव प्रौद्योगिकी एक ऐसा परिवेश, एक वातावरण उपलब्ध कराती है जो कि स्वच्छ, हरित और बेहतर जीवन के लिहाज से अधिक अनुकूल होता है। समय बीतने के साथ यह जीविका के लिये आकर्षक स्रोत का भी सृजन करती है। यह पेट्रो-रसायन आधारित विनिर्माण का भी विकल्प उपलब्ध कराती है, जैसे कि जैव-आधारित उत्पाद जिनमें खाद्य योगिक, जैव अभियांत्रिकी संबंध, पशु चारा उत्पाद शामिल हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004ET2Q.jpg

डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा, जैव प्रौद्योगिकी विभाग, आधुनिक जैव ईंधन और ‘अपशिष्ट से उर्जा’ प्रौद्योगिकियों के लिये अनुसंधान और विकास नवाचार को भी समर्थन देता रहा है।

डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले 25 साल में एनआईपीजीआर ने भारत को विभिन्न खाद्य किस्में उपलब्ध कराने के लिये नई खोजों, पेटेंट और पादप किस्मों के मामले में कई उल्लेखनीय सफलतायें हासिल की हैं, और अगले 25 वर्ष में भी, जिसे अमृतकाल कहा गया है, यह न केवल भारत बल्कि समूचे विश्व की खाद्य सुरक्षा चुनौतियों का सामना करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा।

Read More »

81.35 करोड़ लाभार्थियों को पांच साल तक नि:शुल्क अनाज : कैबिनेट निर्णय

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने निर्णय लिया है कि केंद्र सरकार 1 जनवरी, 2024 से पांच वर्ष की अवधि के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) के तहत लगभग 81.35 करोड़ लाभार्थियों को नि:शुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराएगी।

यह एक ऐतिहासिक निर्णय है जो पीएमजीकेएवाई को विश्व की सबसे बड़ी सामाजिक कल्याण योजनाओं में शामिल करता है, जिसका उद्देश्य 5 वर्ष की अवधि में 11.80 लाख करोड़ रुपये की अनुमानित लागत पर 81.35 करोड़ व्यक्तियों के लिए भोजन और पोषण संबंधी सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

यह निर्णय जनसंख्या की बुनियादी भोजन और पोषण आवश्यकताओं की पूर्ति के माध्यम से कुशल और लक्षित कल्याण की दिशा में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है। अमृत ​​काल के दौरान इस व्यापक स्तर पर खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना एक आकांक्षी और विकसित भारत के निर्माण की दिशा में समर्पित प्रयासों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

1 जनवरी, 2024 से 5 वर्षों के लिए पीएमजीकेएवाई के तहत नि:शुल्क खाद्यान्न (चावल, गेहूं और मोटा अनाज/पोषक अनाज) खाद्य सुरक्षा को सुदृढ़ बनाएगा और जनसंख्या के निर्धन और निर्बल वर्गों की किसी भी वित्तीय कठिनाई में कमी लाएगा। यह एक समान लोगो के तहत 5 लाख से अधिक उचित मूल्य की दुकानों के नेटवर्क के माध्यम से सभी राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण में राष्ट्रव्यापी एकरूपता प्रदान करेगा।

यह ओएनओआरसी-वन नेशन वन राशन कार्ड पहल के तहत लाभार्थियों को देश में किसी भी उचित मूल्य की दुकान से नि:शुल्क खाद्यान्न उठाने की अनुमति देने के जरिए जीवन को सुगम बनाने में भी सक्षम बनाएगा। यह पहल प्रवासियों के लिए बहुत लाभप्रद है, जो डिजिटल इंडिया के तहत प्रौद्योगिकी आधारित सुधारों के हिस्से के रूप में अधिकारों की इंट्रा और इंटर स्टेट पोर्टेबिलिटी दोनों की सुविधा प्रदान करती है। नि:शुल्क खाद्यान्न एक साथ पूरे देश में वन नेशन वन राशन कार्ड (ओएनओआरसी) के तहत पोर्टेबिलिटी के समान कार्यान्वयन को सुनिश्चित करेगा और इस पसंद-आधारित प्लेटफॉर्म को और सुदृढ़ करेगा।

पीएमजीकेएवाई के तहत खाद्यान्न वितरण के लिए पांच वर्षों के लिए अनुमानित खाद्य सब्सिडी 11.80 लाख करोड़ रूपए की होगी। इस प्रकार, केंद्र लक्षित आबादी को नि:शुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए पीएमजीकेएवाई के तहत खाद्य सब्सिडी के रूप में अगले पांच वर्षों की अवधि के दौरान लगभग 11.80 लाख करोड़ रूपए व्यय करेगा।

1 जनवरी 2024 से पांच वर्षों के लिए पीएमजीकेएवाई के तहत नि:शुल्क खाद्यान्न का प्रावधान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की राष्ट्रीय खाद्य और पोषण सुरक्षा पर ध्यान देने की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता और दूरदृष्टि को दर्शाता है। नि:शुल्क खाद्यान्न का प्रावधान समाज के प्रभावित वर्ग की किसी भी वित्तीय कठिनाई को स्थायी तरीके से कम करेगा और लाभार्थियों के लिए शून्य लागत के साथ दीर्घकालिक मूल्य निर्धारण कार्यनीति सुनिश्चित करेगा जो सार्वजनिक वितरण प्रणाली की प्रभावी पैठ के लिए महत्वपूर्ण है।

उदाहरण के लिए, एक अंत्योदय परिवार के लिए 35 किलो चावल की आर्थिक लागत 1371 रुपए है, जबकि 35 किलो गेहूं की कीमत 946 रूपए है, जो पीएमजीकेएवाई के तहत भारत सरकार द्वारा वहन की जाती है  और परिवारों को खाद्यान्न पूरी तरह से नि:शुल्क प्रदान किया जाता है। इस प्रकार, नि:शुल्क खाद्यान्न के कारण राशन कार्ड धारकों को होने वाली मासिक बचत महत्वपूर्ण है।

भारत सरकार की राष्ट्र के नागरिकों के लिए पर्याप्त मात्रा में गुणवत्ता वाले खाद्यान्न की उपलब्धता के माध्यम से उन्हें भोजन और पोषण संबंधी सुरक्षा तक पहुंच सुनिश्चित करके एक सम्मानजनक जीवन उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता है। यह योजना पीएमजीकेएवाई के तहत कवर किए गए 81.35 करोड़ व्यक्तियों के लिए भारत सरकार की प्रतिबद्धता को पूरा करने में योगदान देगी।

लाभार्थियों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए और लक्षित आबादी के लिए खाद्यान्न की पहुंच, सामर्थ्य और उपलब्धता के संदर्भ में खाद्य सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने और राज्यों में एकरूपता बनाए रखने के लिए, पीएमजीकेएवाई के तहत पांच वर्ष तक निःशुल्क खाद्यान्न की उपलब्धता जारी रखने का निर्णय लिया गया है। ।

यह एक ऐतिहासिक निर्णय है जो प्रधानमंत्री मोदी की देश में खाद्य और पोषण संबंधी सुरक्षा सुदृढ़ बनाने की दिशा में समर्पण और प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Read More »

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान को मंजूरी दी

प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 24,104 करोड़ रुपये (केंद्रीय हिस्सेदारी: 15,336 करोड़ रुपये और राज्य हिस्सेदारी: 8,768 करोड़ रुपये) के कुल परिव्यय के साथ प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम जनमन) को मंजूरी दे दी है। इसके अंतर्गत नौसंबंधित मंत्रालयों के माध्यम से 11 अहम क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर खूंटी से इस अभियान की घोषणा की थी।

विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) की सामाजिक-आर्थिक स्थितियों में सुधार के लिए प्रधानमंत्री पीवीटीजी विकास मिशन शुरू किया जाएगा। इसके बारे में बजट भाषण 2023-24 में घोषणा की गई थी। यह पीवीटीजी परिवारों और बस्तियों को सुरक्षित आवास, स्वच्छ पेयजल एवं स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण तक बेहतर पहुंच, सड़क और दूरसंचार कनेक्टिविटी और स्थायी आजीविका के अवसरों जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रदान करेगा। अनुसूचित जनजातियों के लिए विकास कार्य योजना (डीएपीएसटी) के तहत अगले तीन वर्षों में मिशन को लागू करने के लिए 15,000 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

2011 की जनगणना के अनुसार भारत में अनुसूचित जनजाति की आबादी 10.45 करोड़ थी, जिसमें से 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में स्थित 75 समुदायों को विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) के रूप में वर्गीकृत किया गया है। इन पीवीटीजी को सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक क्षेत्रों में असुरक्षा का सामना करना पड़ रहा है।

पीएम-जनमन योजना (केंद्रीय क्षेत्र और केंद्र प्रायोजित योजनाओं को मिलाकर) जनजातीय मामलों के मंत्रालय सहित 9 मंत्रालयों के माध्यम से 11 महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेगी, जो इस प्रकार हैं:

क्र.सं. गतिविधि लाभार्थियों/लक्ष्यों की संख्या लागत मानदंड
1 पक्के मकानों का प्रावधान 4.90 लाख 2.39 लाख रुपये/मकान
2 संपर्क मार्ग 8000 कि.मी रु. 1.00 करोड़/कि.मी.
3 ए नल जलआपूर्ति/ मिशन के तहत 4.90 लाख एचएच सहित सभी पीवीटीजी बस्तियों का निर्माण किया जाना है योजनाबद्ध मानदंडों के अनुसार
3 बी सामुदायिक जल आपूर्ति 20 एचएच से कम आबादी वाले 2500 गांव/बस्तियां वास्तविक लागत के अनुसार
4 दवा लागत के साथ मोबाइल चिकित्सा इकाइयां 1000 (10/जिला) 33.88.00 लाख रुपए/एमएमयू
5ए छात्रावासों का निर्माण 500 2.75 करोड़ रुपये/छात्रावास
5 बी व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल 60 आकांक्षी पीवीटीजी प्रखंड 50 लाख रुपये/प्रखंड
6 आंगनबाडी केन्द्रों का निर्माण 2500 12 लाख रुपये/एडब्ल्यूसी
7 बहुउद्देशीय केंद्रों का निर्माण (एमपीसी) 1000 60 लाख रुपये/एमपीसी प्रत्येक एमपीसी में एएनएम और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का प्रावधान
8ए एचएच का ऊर्जाकरण (अंतिम मील कनेक्टिविटी) 57000 एचएच 22,500 रुपए/एचएच
8बी 0.3 किलोवाट सोलर ऑफ-ग्रिड प्रणाली का प्रावधान 100000 एचएच 50,000/एचएच या वास्तविक लागत के अनुसार
9 सड़कों और एमपीसी में सौर प्रकाश व्यवस्था 1500 इकाइयां 1,00,000 रुपए/इकाई
10 वीडीवीके की स्थापना 500 15 लाख रुपये/वीडीवीके
11 मोबाइल टावरों की स्थापना 3000 गांव योजनाबद्ध मानदंडों के अनुसार लागत

 

ऊपर उल्लिखित कार्यों के अलावा, निम्नलिखित कार्य अन्य मंत्रालयों के लिए मिशन का हिस्सा होंगे:

  1. आयुष मंत्रालय मौजूदा मानदंडों के अनुसार आयुष कल्याण केंद्र स्थापित करेगा और मोबाइल चिकित्सा इकाइयों के माध्यम से पीवीटीजी बस्तियों तक आयुष सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।
  2. कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय इन समुदायों के उपयुक्त कौशल के अनुसार पीवीटीजी बस्तियों, बहुउद्देशीय केंद्रों और छात्रावासों में कौशल और व्यावसायिक प्रशिक्षण की सुविधा प्रदान करेगा।

Read More »

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सोलहवें वित्त आयोग के लिए संदर्भ-शर्तों को मंजूरी दी

प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सोलहवें वित्त आयोग के लिए संदर्भ-शर्तों को मंजूरी दे दी है। सोलहवें वित्त आयोग के लिए संदर्भ-शर्तों को उचित समय पर अधिसूचित किया जाएगा। सरकार द्वारा 16वें वित्त आयोग की सिफारिशें स्वीकार किए जाने के क्रम में 1  अप्रैल, 2026 से शुरू होने वाली पांच (5) वर्षों की अवधि के लिए होंगी। संविधान के अनुच्छेद 280(1) में कहा गया है कि संघ और राज्यों के बीच करों की शुद्ध आय के वितरण, अनुदान-सहायता और राज्यों के राजस्व और नियत अवधि के दौरान पंचायतों के संसाधनों की पूरकता के लिए आवश्यक उपाय करने तथा आय से संबंधित हिस्सेदारी को राज्यों के बीच आवंटन पर सिफारिश करने के मद्देनज़र एक वित्त आयोग की स्थापना की जाएगी। पंद्रहवें वित्त आयोग का गठन 27 नवंबर, 2017 को किया गया था। इसने अपनी अंतरिम और अंतिम रिपोर्ट के माध्यम से एक अप्रैल, 2020 से शुरू होने वाली छह वर्षों की अवधि से संबंधित सिफारिशें कीं। पंद्रहवें वित्त आयोग की सिफारिशें वित्तीय वर्ष 2025-26 तक मान्य हैं।

सोलहवें वित्त आयोग के लिए संदर्भ-शर्तें:

वित्त आयोग निम्नलिखित मामलों पर सिफारिशें करेगा, अर्थात:

  1. संघ और राज्यों के बीच करों की शुद्ध आय का वितरण, जो संविधान के अध्याय-I, भाग-XII के तहत उनके बीच विभाजित किया जाना है, या किया जा सकता है और ऐसी आय के संबंधित हिस्सेदारी का राज्यों के बीच आवंटन;
  2. वे सिद्धांत जो संविधान के अनुच्छेद 275 के तहत भारत की संचित निधि से राज्यों के राजस्व के सहायता अनुदान और उनके राजस्व के सहायता अनुदान के माध्यम से राज्यों को भुगतान की जाने वाली राशि को नियंत्रित करते हैं। उस अनुच्छेद के खंड (1) के प्रावधानों में निर्दिष्ट उद्देश्यों के अलावा अन्य उद्देश्यों के लिए; और
  3. राज्य के वित्त आयोग द्वारा की गई सिफारिशों के आधार पर राज्य में पंचायतों और नगर पालिकाओं के संसाधनों के पूरक उपाय के लिए राज्य की समेकित निधि को बढ़ाने के लिए आवश्यक उपाय।

आयोग आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 (2005 का 53) के तहत गठित निधियों के संदर्भ में, आपदा प्रबंधन पहल के वित्त पोषण पर वर्तमान व्यवस्था की समीक्षा कर सकता है और उस पर उचित सिफारिशें कर सकता है।

आयोग 1 अप्रैल, 2026 से शुरू होने वाली पांच साल की अवधि के लिए अपनी रिपोर्ट 31 अक्टूबर, 2025 तक उपलब्ध कराएगा।

पृष्ठभूमि:

पंद्रहवें वित्त आयोग का गठन 27.11.2017 को 2020-21 से 2024-25 की पांच साल की अवधि के लिए सिफारिशें करने के लिए किया गया था। 29.11.2019 को, 15वें वित्त आयोग की संदर्भ-शर्तों में संशोधन किया गया था। इस संबंध में आयोग को दो रिपोर्ट प्रस्तुत करनी थी, यानी वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए पहली रिपोर्ट और 2021-22 से 2025-26 की विस्तारित अवधि के लिए एक अंतिम रिपोर्ट। परिणाम स्वरूप, 15वें वित्त आयोग ने 2020-21 से 2025-26 तक छह साल की अवधि के लिए अपनी सिफारिशें दीं।

वित्त आयोग को अपनी सिफ़ारिशें देने में आम तौर पर लगभग दो साल लगते हैं। संविधान के अनुच्छेद 280 के खंड (1) के अनुसार, वित्त आयोग का गठन हर पांचवें वर्ष या उससे पहले किया जाना है। चूंकि 15वें वित्त आयोग की सिफारिशें 31 मार्च 2026 तक छह साल की अवधि के बारे में हैं, इसलिए 16वें वित्त आयोग का गठन अब प्रस्तावित है। इससे वित्त आयोग अपनी सिफारिशों की अवधि से तुरंत पहले की अवधि के लिए संघ और राज्यों के वित्त पर विचार और मूल्यांकन करने में सक्षम हो जाएगा। इस संदर्भ में उल्लेखनीय है कि ऐसे उदाहरण हैं जहां ग्यारहवें वित्त आयोग का गठन दसवें वित्त आयोग के छह साल बाद किया गया था। इसी प्रकार, चौदहवें वित्त आयोग का गठन तेरहवें वित्त आयोग के पांच साल दो महीने बाद किया गया था।

16वें वित्त आयोग के एडवांस सेल का गठन 21.11.2022 को वित्त मंत्रालय में किया गया था, ताकि आयोग के औपचारिक गठन तक प्रारंभिक कार्य की निगरानी की जा सके।

इसके बाद, संदर्भ-शर्तों के निर्माण में सहायता करने के लिए वित्त सचिव और सचिव (व्यय) की अध्यक्षता में एक कार्य समूह का गठन किया गया, जिसमें सचिव (आर्थिक मामले), सचिव (राजस्व), सचिव (वित्तीय सेवाएं), मुख्य आर्थिक सलाहकार, नीति आयोग के सलाहकार और अतिरिक्त सचिव (बजट) शामिल थे। परामर्श प्रक्रिया के अंग के रूप में, संदर्भ-शर्तों पर राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों (विधानमंडल के साथ) से विचार और सुझाव मांगे गए थे, और समूह द्वारा विधिवत विचार-विमर्श किया गया था।

Read More »

बचाव अभियान की सफलता हर किसी के लिए भावनात्मक क्षण है: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तरकाशी सुरंग बचाव अभियान से जुड़े सभी लोगों के जज्बे को सलाम किया है। उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी स्थित सुरंग में हमारे श्रमिक भाइयों के बचाव अभियान की सफलता हर किसी के लिए भावनात्मक क्षण है। उन्होंने सुरंग में फंसे लोगों के साहस और धैर्य की सराहना करते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस मिशन में शामिल हर किसी ने मानवता और टीम वर्क की एक अद्भुत मिसाल कायम की है।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया; उत्तरकाशी में हमारे श्रमिक भाइयों के रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता हर किसी को भावुक कर देने वाली है।

टनल में जो साथी फंसे हुए थे, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि आपका साहस और धैर्य हर किसी को प्रेरित कर रहा है। मैं आप सभी की कुशलता और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।

यह अत्यंत संतोष की बात है कि लंबे इंतजार के बाद अब हमारे ये साथी अपने प्रियजनों से मिलेंगे। इन सभी के परिजनों ने भी इस चुनौतीपूर्ण समय में जिस  संयम और साहस का परिचय दिया है, उसकी जितनी भी सराहना की जाए वो कम है।

मैं इस बचाव अभियान से जुड़े सभी लोगों के जज्बे को भी सलाम करता हूं। उनकी बहादुरी और संकल्प-शक्ति ने हमारे श्रमिक भाइयों को नया जीवन दिया है। इस मिशन में शामिल हर किसी ने मानवता और टीम वर्क की एक अद्भुत मिसाल कायम की है।

Read More »

डी जी कॉलेज में लगाया गया मतदाता कार्ड नामांकन कैंप

कानपुर 29 नवम्बर भारतीय स्वरूप संवाददाता, डी जी कालेज कानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय की एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी तथा मतदाता लिटरेसी क्लब की प्रभारी डॉ संगीता सिरोही के निर्देशन में एक कैंप का आयोजन मीरा त्रिवेदी, नजर अध्यक्ष भाजपा के सहयोग से किया गया। जिसमे 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाली छात्राओं का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने के लिए फॉर्म भरवाए गए। कुल 135 लोगो का नामांकन इस कैंप में किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारियों, NSS स्वयंसेवकों के साथ- साथ भारी संख्या में अन्य छात्राओं ने भी उत्साह के साथ हिस्सा लिया। गेम के आयोजन में महाविद्यालय प्राचार्य प्रो अर्चना वर्मा, सेल्फ फाइनेंस डायरेक्टर प्रो वंदना निगम, ई.एल.सी. क्लब की नोडल प्रभारी डॉ मनीष पांडे तथा डॉ अंजना श्रीवास्तव का विशेष सहयोग रहा।

Read More »

दर्शकों को सिनेमा का निरंतर आनंद प्रदान करते रहने के संकल्प के साथ 54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का शानदार समापन

अरब सागर में आज हुए सूर्यास्त की स्वर्णिम आभा के साथ गोवा में पणजी के शानदार समुद्र तट पर अपनी सिनेमाई उत्कृष्टता और मनोहारी वातावरण की सुंदर आभा के बीच 54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का रंगारंग समापन हो गया। शानदार समापन समारोह के साथ आज अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंचे इस महोत्सव में फिल्म और मनोरंजन जगत की जानी-मानी हस्तियों, फिल्म निर्माताओं और दिग्गजों ने भागीदारी की।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/28-9-1WFHQ.jpg

चित्र मेः इफ्फी में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का गोल्डन पीकॉक पुरस्कार अर्जित वाली फिल्म एंडलेस बॉर्डस का एक दृश्य

फ़ारसी फ़िल्म एंडलेस बॉर्डर्स ने सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का गोल्डन पीकॉक पुरस्कार हासिल किया

अब्बास अमीनी द्वारा निर्देशित फारसी फिल्म एंडलेस बॉर्डर्स को 54वें आईएफएफआई में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का गोल्डन पीकॉक पुरस्कार मिला। जूरी ने कहा कि यह फिल्म दर्शाती है कि आप अपने आप को जिन भावनात्मक और नैतिक बंधनों में बाध लेते हैं, वे भौतिक सीमाओं से कहीं अधिक जटिल हो सकते हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/28-9-2025Y.jpg

चित्र में: स्टीफ़न कोमांडारेव की ओर से ब्लागाज़ लेसन्स की अभिनेत्रियाँ एली स्कोर्चेवा और रोज़ाल्या एबगरियन सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का सिल्वर पीकॉक पुरस्कार प्राप्त करते हुए

बुल्गारिया के निर्देशक स्टीफन कोमांडेरेव को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के लिए सिल्वर पीकॉक का पुरस्कार

बुल्गारिया के निर्देशक स्टीफन कोमांडेरेव को उनकी फिल्म ब्लागाज लेसन्स के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के तौर पर सिल्वर पीकॉक से सम्मानित किया गया। जूरी के वक्तव्य में कहा गया है कि स्टीफन कोमांडेरेव एक महिला के चरित्र के माध्यम से एक सक्षम और हैरान करने वाले सबक के रूप में अपनी कहानी पेश करते हैं, जिसे अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने का निर्णय लेते समय अपने मूल्यों से समझौता करना होता है। ब्लागाज लेसन्स की अभिनेत्रियों एली स्कोरचेवा और रोजाल्या एबगेरियन ने स्टीफन कोमांडेरेव की ओर से पुरस्कार प्राप्त किया। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, तुर्की निर्देशक नूरी सीलान, ऑस्ट्रेलियाई फिल्म निर्माता हेलेन लीक और फिल्म अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/28-9-3GTAC.jpg

चित्र में: फिल्म एंडलेस बॉर्डर्स में पौरिया रहीमी सैम का एक दृश्य

पौरिया रहीमी सैम को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (पुरुष) के लिए सिल्वर पीकॉक पुरस्कार से सम्मानित किया गया

अब्बास अमीनी द्वारा निर्देशित फारसी फिल्म एंडलेस बॉर्डर्स में ईरानी अभिनेता पौरिया रहीमी सैम को उनकी भूमिका के लिए सर्वसम्मति से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुना गया है। जूरी ने अभिनेता का चयन “शूटिंग की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी अपने सहयोगियों, बच्चों और वयस्कों के साथ भावपूर्ण अभिनय और प्रभावशाली संवाद के लिए किया है।”

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/28-9-4TFJJ.jpg

चित्र में: इंस्टिट्यूट फ्रैंकैस की जूलियट ग्रैंडमोंट मेलानी थिएरी की ओर से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (महिला) के लिए सिल्वर पीकॉक पुरस्कार प्राप्त करते हुए

मेलानी थिएरी ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (महिला) के लिए सिल्वर पीकॉक पुरस्कार जीता

फ्रांसीसी अभिनेत्री मेलानी थिएरी को फिल्म पार्टी ऑफ फूल्स में उनकी शानदार भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (महिला) के लिए सिल्वर पीकॉक से सम्मानित किया गया है। जूरी ने कहा कि अभिनेत्री ने अपने पात्र को निभाने में अभिव्यक्त की गई आशा से निराशा तक की सभी भावनाओं को गंभीरता से दर्शकों के सामने प्रदर्शित किया है। इंस्टीट्यूट फ्रेंकैस के जूलियट ग्रैंडमोंट ने मेलानी थिएरी की ओर से गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, फिल्म निर्माता जेरोम पैलार्ड और पार्श्व गायक और फिल्म संगीतकार हरिहरन से पुरस्कार प्राप्त किया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/28-9-5T8GB.jpg

चित्र में: कन्नड़ फिल्म निर्माता ऋषभ शेट्टी कांतारा के लिए विशेष जूरी पुरस्कार प्राप्त करते हुए

भारतीय फिल्म निर्माता ऋषभ शेट्टी ने विशेष जूरी पुरस्कार जीता

भारतीय फिल्म निर्माता ऋषभ शेट्टी को उनके समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म कांतारा के लिए स्पेशल जूरी पुरस्कार प्राप्त हुआ है। जूरी ने एक बेहद महत्वपूर्ण कहानी की प्रस्तुति के लिए निर्देशक की क्षमता की प्रशंसा की। जूरी के अनुसार, “वन के देवता की अपनी संस्कृति में निहित यह फिल्म, संस्कृति और सामाजिक स्थिति के बावजूद दर्शकों तक अपनी पहुंच बनाती है।” गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, स्पेनिश सिनेमैटोग्राफर जोस लुइस अल्काइन और फ्रांसीसी फिल्म निर्माता एवं आईएफएफआई जूरी सदस्य कैथरीन डुसार्ट के द्वारा यह पुरस्कार प्रदान किया गया।

निर्देशक रेगर आजाद काया को सर्वश्रेष्ठ डेब्यू फीचर फिल्म का पुरस्कार

सीरियाई अरब गणराज्य के एक होनहार फिल्म निर्माता रेगर आजाद काया को उनकी फिल्म व्हेन द सीडलिंग्स ग्रो के लिए सर्वश्रेष्ठ डेब्यू फीचर फिल्म का पुरस्कार मिला है। जूरी ने कहा कि फिल्म छोटी-छोटी घटनाओं के माध्यम से हमें एक पिता, बेटी और एक खोए हुए लड़के के जीवन के एक दिन की कहानी सफलतापूर्वक दिखलाती है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/28-9-7QCBZ.jpg

चित्र मेः ड्रिफ्ट फिल्म का एक दृश्य

एंथनी चेन की ड्रिफ्ट को आईसीएफटी-यूनेस्को गांधी पदक

एंथनी चेन द्वारा निर्देशित फ्रेंच, ब्रिटिश और ग्रीक सह-निर्माण से बनी फिल्म ड्रिफ्ट को प्रतिष्ठित आईसीएफटी-यूनेस्को गांधी पदक से नवाजा गया। चयन जूरी के अनुसार यह फिल्म दर्शाती है कि कैसे जीवन की अनिश्चितताओं से गुजरने के दौरान किसी के साथ अनचाहे बंधन में बंध जाते है और यह आशा और सौम्यता का भाव जगाता है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/28-9-8TFFM.jpg

चित्र में: हॉलीवुड अभिनेता और निर्माता माइकल डगलस सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार प्राप्त करते हुए

हॉलीवुड अभिनेता/निर्माता माइकल डगलस को सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार

समापन समारोह में प्रसिद्ध हॉलीवुड अभिनेता और निर्माता माइकल डगलस को प्रतिष्ठित सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार मिला। पुरस्कार प्राप्त करते हुए माइकल डगलस ने कहा “करियर लाइफटाइम अचीवमेंट जैसा पुरस्कार प्राप्त करना एक उत्कृष्ट सम्मान है, जब मैंने पुरस्कार के बारे में सुना तो मैं और मेरा परिवार बहुत प्रसन्न हुए।”

प्रतिष्ठित अभिनेता ने कहा कि सिनेमा में विभिन्न सांस्कृतिक कलात्मक अभिव्यक्तियों के साथ लोगों को एकजुट करने और बदलने की क्षमका है। दो बार के ऑस्कर विजेता अभिनेता ने सिनेमा की वैश्विक भाषा के और अधिक विस्तार पर बात करते हुए कहा कि भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) फिल्म निर्माण अदभुद क्षमता और समय, भाषा और भौगोलिक क्षेत्रों से परे सांस्कृतिक कलात्मक अभिव्यक्तियों का स्मरण कराता है। डगलस ने भारतीय सिनेमा की प्रशंसा करते हुए कहा कि आरआरआर, ओम शांति ओम और लंच बॉक्स उनकी कुछ पसंदीदा भारतीय फिल्में हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/28-9-93X1W.jpg

चित्र मेः समापन समारोह में कैथरीन ज़ेटा जोन्स को सम्मानित करते हुए

प्रख्यात अभिनेत्री और माइकल डगलस की पत्नी कैथरीन ज़ेटा जोन्स को भी सम्मानित किया गया। कैथरीन ने कहा कि भारत में उन्हें जो प्रेम और आतिथ्य मिला, उसे देखकर मन प्रसन्न हो गया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/28-9-10WIHX.jpg

चित्र में: दीपक कुमार मिश्रानिदेशकपंचायतविजय कोशीसीरिज के निर्माता और द वायरल फीवर टीवीएफ के अध्यक्ष और मनीष मेंघानीनिदेशककंटेंट लाइसेंसिंगप्राइम वीडियो सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज (ओटीटी) पुरस्कार प्राप्त करते हुए

पंचायत सीजन 2′ को सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज (ओटीटी) का पुरस्कार

दीपक कुमार मिश्रा द्वारा निर्देशित पंचायत सीजन 2 ने हाल में शुभारंभ किये गये सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज (ओटीटी) का पुरस्कार प्राप्त किया। यह सीरीज एक इंजीनियरिंग स्नातक के जीवन का वर्णन करती है जो नौकरी के बेहतर विकल्पों की कमी के कारण उत्तर प्रदेश के सुदूर काल्पनिक गांव फुलेरा में पंचायत सचिव के रूप में सेवा में शामिल होता है। अभिषेक त्रिपाठी ने इस सीरिज में मुख्य नायक जितेंद्र कुमार की भूमिका निभाई हैं।

सीरीज़ के निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा, सीरीज़ के निर्माता और द वायरल फीवर टीवीएफ के अध्यक्ष विजय कोशी और निर्देशक, कंटेंट लाइसेंसिंग, प्राइम वीडियो मनीष मेंघानी ने गोवा के मुख्यमंत्री से पुरस्कार प्राप्त किया। अभय पन्नू द्वारा निर्देशित रॉकेट बॉयज़ सीज़न 1 को इस श्रेणी में विशेष उल्लेख प्राप्त हुआ।

 

चित्र में: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारणखेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर समापन समारोह में वीडियो संदेश देते हुए

आईएफएफआई में कई बातें पहली बार हुई और यह महोत्सव अभूतपूर्व उपलब्धियों से परिपूर्ण रहा: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री

केंद्रीय सूचना और प्रसारण, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने समापन समारोह में एक वीडियो संदेश देते हुए कहा कि 54वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव विविधता में एकता का उत्सव है और यह ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की भावना का प्रतीक है। यह महोत्सव दुनिया भर से रचनात्मक प्रतिभाओं, फिल्म निर्माताओं, सिनेमा प्रेमियों और सांस्कृतिक रूप से उत्साही लोगों को एक मंच पर ला रहा है। उन्होंने कहा, “हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिए गए ‘वसुधैव कुटुंबकम’ के दर्शन को अपनाने के आह्वान का आईएफएफआई में भी पालन किया जा रहा है। आईएफएफआई का यह आयोजन वास्तव में असाधारण था, इसमें कई बातें पहली बार हुई और यह अभूतपूर्व उपलब्धियों से परिपूर्ण रहा जिसने महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल करते हुए सर्वश्रेष्ठ फिल्म निर्माण की प्रक्रिया का प्रदर्शन किया।”

आईएफएफआई द्वारा किए गए समावेशिता और पहुंच की दिशा में किए गए प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए, श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि फिल्मों को विशेष रूप से दिव्यांग फिल्म-प्रेमियों के लिए तैयार किया गया ताकि वे सांकेतिक भाषा विशेषज्ञों के साथ बड़ी स्क्रीन पर सिनेमा की सुंदरता का आनंद ले सकें, जिन्होंने उनके लिए पूरी फिल्म का अनुवाद किया। उन्होंने कहा, “हमने महिलाओं की प्रतिभा का उत्सव मनाते हुए उनके द्वारा निर्देशित 40 से अधिक फिल्में शामिल करना सुनिश्चित किया।

पुरानी क्लासिक फिल्मों को पुनर्स्थापित करने के लिए राष्ट्रीय फिल्म विरासत मिशन के प्रयासों को बधाई देते हुए, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा कि 4के डिजिटल प्रारूप में कई भाषाओं की 5,000 से अधिक फिल्मों को संगृहीत किया जाएगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि भारत की भावी पीढ़ियां इन महान कृतियों की सराहना कर सकें, आनंद ले सकें और प्रेरित हो सकें।

श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने पुराने को संरक्षित करने और नए को बढ़ावा देने के दोहरे मिशन पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा, “’75 क्रिएटिव माइंड्स ऑफ टुमॉरो’ के तहत ‘फिल्म चैलेंज’ ने युवा प्रतिभाओं को प्रदर्शित किया, जिससे उन्हें मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करने का अवसर मिला। विशेष रूप से, 75 क्रिएटिव माइंड्स में से 45 को पहले ही क्षेत्र की अग्रणी कंपनियों के सामने अपने विचार प्रस्तुत करने के अवसर प्रदान किए जा चुके हैं। एनएफडीसी फिल्म बाजार ने अपने दायरे का विस्तार किया, विविध अंतर्राष्ट्रीय दर्शकों का स्वागत किया और अंतर-सांस्कृतिक सहयोग को बढ़ावा दिया। ‘वीएफएक्स एंड टेक पवेलियन’ की शुरुआत और एक वृत्तचित्र खंड में नवीनता और गैर-काल्पनिक कहानी का प्रदर्शन किया गया।

केंद्रीय मंत्री श्री ठाकुर ने 2023 के लिए सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड प्राप्त करने के लिए श्री माइकल डगलस को बधाई दी और आईएफएफआई में सभी के लिए इस पल को विशेष बनाने के लिए उनके साथ आने के लिए सुश्री कैथरीन जेटा जोन्स को धन्यवाद दिया। उन्होंने गोल्डन पीकॉक अवार्ड्स के विजेताओं और आईएफएफआई में सर्वश्रेष्ठ वेब सीरिज (ओटीटी) के लिए पहले पुरस्कार के विजेताओं को भी बधाई दी।

फिल्म उद्योग के लिए गोवा को स्वर्ग बनाने के लिए प्रतिबद्ध: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत

अतिथियों का स्वागत करते हुए गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत ने कहा कि गोवा में आयोजित 54वां आईएफएफआई कलात्मकता के उत्सव की खोज और कथा वाचन की क्षमता के प्रमाण की यात्रा है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष का संस्करण समावेशी वातावरण को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है जहां विविध विचारों का मिलन होता है और सिनेमाई उत्कृष्टता को बढ़ावा मिलता है। यह महोत्सव 75 से अधिक देशों की फिल्मों का प्रदर्शन करने वाले सिनेमा की विविधता और जीवंतता का सच्चा प्रतिबिंब रहा है, ”

श्री सावंत ने यह भी कहा कि यह महोत्सव गोवा के लिए विशेष रूप से खास है क्योंकि यह गोवा के फिल्म निर्माताओं को अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करके राज्य की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष के फिल्म महोत्सव में गोवा के फिल्म निर्माताओं की भागीदारी वास्तव में उल्लेखनीय रही है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/28-9-1244Y9.jpg

चित्र मेः समापन समारोह में स्वागत संबोधन देते गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत

शूटिंग के लिए आने वाले विदेशी फिल्म निर्माताओं के प्रति राज्य की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हरे-भरे जंगलों, नदी, झरनों, गांवों और टेरेस राईस खेतों के साथ, गोवा फिल्म निर्माताओं के लिए स्वर्ग होगा क्योंकि यह पारंपरिक और आधुनिक दोनों तरह की स्थिति का मिश्रण प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि राज्य में फिल्मों की शूटिंग की सुव्यवस्थित प्रणाली विभिन्न स्थलों तक पहुंचने के लिए निर्बाध अनुमति भी प्रदान करती  है। उन्होंने कहा कि वह गोवा क्षेत्र को फिल्म उद्योग का स्वर्ग बनाने के लिए प्रतिबद्ध हूं। श्री प्रमोद सांवत ने जानकारी देते हुए बताया कि अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी प्रदान करने वाले बुनियादी ढांचे को विकसित करने और अंतरराष्ट्रीय फिल्म निर्माताओं को प्रोत्साहित करने की योजना पर कार्य जारी है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/28-9-13NTMU.jpg

चित्र में: आईएफएफआई के अंतर्राष्ट्रीय जूरी के अध्यक्ष शेखर कपूर समापन समारोह में दर्शकों को संबोधित करते हुए

आईएफएफआई के अंतर्राष्ट्रीय जूरी के अध्यक्ष शेखर कपूर ने कहा कि फिल्म महोत्सव इसलिए भी बेहद महत्वपूर्ण हैं क्योंकि संघर्ष और युद्ध के बीच दुनिया भर में क्या हो रहा है, इसके संदर्भ में हमारी कहानियों को बताना बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हमारी कहानियाँ वही हैं जो हम हैं। कहानियाँ मूलतः मानव होने की ही गाथा हैं। मानव होना हमारा मूलभूत पहलू है। अगर हम अपनी कहानियाँ एक-दूसरे को बताते हैं, तो लोग सीमाओं के पार भी इन्हें सुनेंगे और एक-दूसरे को समझेंगे।

एनएफडीसी के प्रबंध निदेशक पृथुल कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। समापन समारोह में एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ मिस गोवा की उपाध्यक्ष दलीला लोबो, गोवा के मुख्य सचिव डॉ. पुनीत कुमार गोयल, एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा की सीईओ सुश्री अंकिता मिश्रा और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी भाग लिया। मंदिरा बेदी ने इस समारोह की मेजबानी की और उनके साथ अमित त्रिवेदी और आयुष्मान खुराना जैसे स्टार अभिनेताओं की शानदार प्रस्तुतियां भी इस महोत्सव का हिस्सा बनीं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/28-9-14VGQU.jpg

Read More »