Breaking News

कानपुर मे कोरोना मामले में आज बड़ी राहत

कानपुर के लिए आज का दिन बड़ी राहत छोटी आफत लेकर आया ।

आज कोरोना संक्रमित 61 मरीज ठीक होने के बाद हुए डिस्चार्ज

अब तक कुल डिस्चार्ज हुए मरीज 161

कानपुर में आज कोरोना के 5 नए पॉजिटिव केस भी मिले।

कोरोना मरीजो आंकड़ा पहुंचा 307

कुल एक्टिव के 139

एक महिला की मौत कुल 7 मौत

Read More »

पत्रकारों को केंद्र सरकार का तोहफा

देश के सभी पत्रकारों के लिए केंद्र सरकार का तोहफा
‘पत्रकार वेलफेयर स्कीम’ में हुआ संशोधन
केंद्र सरकार ने लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को मजबूती प्रदान करने के लिए ‘पत्रकार वेलफेयर स्कीम’ में संशोधन कर दिया है। यह देशभर के सभी पत्रकारों के लिए लागू हो गया है। दरअसल केंद्र सरकार ने पत्रकारों के कल्याण के लिए इस स्कीम को फरवरी 2013 में लागू किया गया था। अब इसमें संशोधन किया गया है, जिसका फायदा सभी पत्रकार ले सकेंंगे
यदि किसी पत्रकार का निधन हो जाता तो सरकार 5 लाख की सहायता देगी। वहीं, इलाज के लिए भी पत्रकार को सरकार की ओर से 5 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।
इस योजना की पात्रता के लिए एक समिति का गठन भी किया गया है, जिसके संरक्षक केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री होंगे। वहीं, विभाग के सचिव अध्यक्ष, प्रधान महानिदेशक, एएस एंड एएफ, संयुक्त सचिव समिति के सदस्य हैं। वहीं, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के उप सचिव अथवा निदेशक सदस्य संयोजक हैं।
इस समिति का काम होगा कि ये पीड़ित पत्रकार या फिर उनके परिजनों के आवेदन पर विचार करे तथा उसके मुताबिक आर्थिक सहायता देने का फैसला ले। इस योजना के तहत एक अच्छी बात यह है कि इसमें केंद्र या राज्य सरकार से अधिस्वीकृत पत्रकार होने का कोई बंधन नहीं है।
यह योजना पत्रकारों से संबंधित 1955 के एक अधिनियम “Working Journalists and other Newspaper Employes (Condition of service) And Miscellaneous Provision Act 1955” के तहत पत्रकार की श्रेणी में आने वाले देशभर के जर्नलिस्ट्स पर लागू किया गया है।
वेब और टीवी जर्नलिस्ट्स को भी होगा लाभ
वहीं, इस योजना का लाभ टेलीविजन और वेब जर्नलिस्ट्स भी ले सकेंगे। न्यूज पेपर्स के बाद टेलीविजन जगत में क्रांति आई और टीवी न्यूज चैनल्स की शुरुआत हुई, वहीं, अब वेब जर्नलिज्म का जमाना आ गया है और वेब पर भी पत्रकारिता की जा रही है।
इसके साथ ही सभी न्यूज पेपर्स के एडिटर, सब एडिटर, रिपोर्टर, फोटोग्राफर, कैमरामैन, फोटो जर्नलिस्ट, फ्रीलांस जर्नलिस्ट, अंशकालिक संवाददाता और उन पर आश्रित परिजनों को भी स्कीम के दायरे में रखा गया है। इसका लाभ लेने की शर्त यह है कि कम से कम 5 साल तक पत्रकार के रूप में सेवाएं दी गई हों। स्कीम के तहत यह जानकारी भी दी गई है कि एक से पांच लाख की सहायता किन परिस्थितियों में पीड़ित पत्रकार या उनके परिजनों को दी जाएगी!

Read More »

कानपुर आज

स्वस्थ विभाग के कर्मचारियों ने किया हड़ताल

जरूरत के आवश्यक वस्तुओं के बिना कर रहे थे काम,

जीवन की बाजी लगा कर कर रहे थे काम, आज शुरू की हड़ताल

अधिकारि कान में तेल डाल रहे सो ।

जिले के सबसे ज्यादा कोरोना मरीज है अस्पताल में भर्ती

काशी राम अस्पताल का मामला

💐💐💐

कानपुर में 9 नए कोरोना पॉजिटीव केस आये सामने।

कानपुर में कुल केसों की संख्या पहुँची 293

अब तक 6 लोगो की हो चुकी है मौत।

हॉट स्पॉट एरिया से है सभी मरीज।
💐💐💐

कानपुर में एक फैक्ट्री में लगी आग ।

सेनेटाइजर बनाने की फैक्ट्री में लगी आग ।

लाखो के नुकसान का अनुमान ।

दादा नगर में स्थित है फैक्ट्री ।
💐💐💐

लगभग 25 वर्षीय युवक गंगा नदी में डूबा

अपने 5 मित्रों के साथ गया था गंगा नहाने

गंगागंज निवासी शशांक भदौरिया के गंगा में डूबने से इलाके में शोक की लहर

महराजपुर के ड्योढ़ी घाट की घटना ,पुलिस व गोता खोर कर रहे ढूंढने के प्रयास

Read More »

उत्तर प्रदेश में कड़क कानून को मिली मंजूरी, उपद्रव के आरोपियों की मौत के बाद घर वालों से होगी वसूली

UP में इस कड़क कानून को मिली मंजूरी, उपद्रव के आरोपियों की मौत के बाद घर वालों से होगी वसूली

राज्य सरकार ने क्षति वसूली अध्यादेश के तहत ऐसी व्यवस्था कर दी है कि सरकारी-निजी संपत्ति को नुकसान वाले की मुकदमे के दौरान अगर मौत भी हो जाती है तो वसूली उसके घर वालों से की जाएगी। नियमावली के मुताबिक कार्यवाही के दौरान किसी भी पक्षकार की अगर मौत हो जाती है तो वसूली का मुकदमा खत्म नहीं होगा। नागरिकता संशोधन कानून की आड़ में बीते दिनों पूरे उत्तर प्रदेश को उपद्रव की आग में झोंकने वालों और दंगा-आगजनी की साजिश को पर्दे के पीछे से अंजाम देने वाली देश विरोधी ताकतों के खिलाफ प्रदेश के कप्तान योगी आदित्यनाथ ने मोर्चा खोल दिया है। उत्तर प्रदेश में दंगाइयों द्वारा सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वालों से क्षतिपूर्ति वसूली के लिए नियमावली को मंजूरी दे दी है। कोरोना काल में यहां एक तरफ सीएम योगी स्वास्थकर्मी और अन्य कोरोना योद्धाओं के साथ सलीके से पेश आने की हिदायत देते नजर आ रहे हैं वहीं शांति भंग करने वालों के खिलाफ एक्शन मोड में भी नजर आ रही हैं। उत्तर प्रदेश में अब प्रदर्शन और बंद के दौरान उपद्रव कर सरकारी या निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना उनके जीवन की सबसे बड़ी भूल साबित होगा।

Read More »

औरंगाबाद में माल गाड़ी की चपेट में आये 16 मजदूर

औरंगाबाद जालना रूट पे दर्दनाक हादसा, माल गाड़ी की चपेट में आने से 16 मजदूरों की मौत हो गयी और 5 मजदूर घायल हुए, हादसा सुबह 4.30 बजे हुआ जब मजदूर भुसावल अपने घर जा रहे थे, मजदूर जालना की एक फैक्ट्री में काम करते थे, घर जाने के लिए निकले मजदूर पैदल चलते चलते थकने पर पटरी पे ही सो गए और माल गाड़ी की चपेट पे आये, अधिकारी मौके पे पहुचे, मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज पाटिल ने मृतको के परिवार वालो को 5, 5 लाख रुपये का मुआवजा देने का एलान किया, प्रधान मंत्री श्री मोदी ने घटना पे गहरा दुख जताया और परिवार वालों को हर संभव मदद का भरोसा दिया।

Read More »

कानपुर के 7 हॉट स्पॉट कल से ग्रीन जोन में

कानपुर के 7 हॉट स्पॉट कल से हो जाएंगे ग्रीन जोन में तब्दील।

इलाके में रहने वालों को मिल जाएगी घरो से निकलने की आजादी।

हॉट स्पॉट इलाको में तैनात पुलिस और पीएसी के अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम को वहाँ से हटा कर कही और किया जाएगा तैनात।

डीएम डॉ ब्रह्मदेव तिवारी ने दिए संबंधित अधिकारोयो को निर्देश ।

Read More »

बाबा आनंदेश्वर अब स्वर्ण स्वरुप में

||🕉️श्री आनन्देश्वराय नमः🕉️||


कानपुर के राजाधिराज #बाबाआनन्देश्वर महाराज जी नये स्वर्ण_रूप में विराजे आज ।

बाबा के शिवलिंग पर स्वर्ण स्वरूप के दर्शन

Read More »

खबरें कानपुर से

खबरें कानपुर से

कानपुर में कोरोना के दो और मरीज बढ़े

बगाही निवासी व्यक्ति ने पैथकाइंड से कराई थी जांच।

दूसरे की केजीएमयू से आई पॉजिटिव रिपोर्ट।

दोनों को कोविड-19 अस्पताल में किया जा रहा है शिफ्ट ।

💐💐

कानपुर में करोना का कहर लगातार बढ़ाता जा रहा है ।

स्वास्थ विभाग ने हॉटस्पॉट एरियो में युद्ध स्तर पर जारी की टेस्टिंग ।

करोना पाजिटिव मरीजों की संपर्क इतिहास के आधार पर लोगों का कर रहे हैं चेकअप

कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्र में संक्रमित मरीजों को ढूंढ कर और लोगों को सुरक्षित करने का है प्रयास ।

कानपुर के बादशाही नाका थाना क्षेत्र अंतर्गत धनकुट्टी के मसाला वाली गली में कोरोना पोसिटिव मिलने के वाद पुलिस की मौजूदगी में चल रही सैंपलिंग
🌹🌹
वेब कांफ्रेंस के जरिए फसलों के उत्पादन, प्रबंधन और बाजारों में सप्लाई को लेकर हुआ मंथन।
देशभर के कृषि वैज्ञानिकों और मंत्रियों ने लिया कांफ्रेंस में हिस्सा।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की वेब कांफ्रेंस की शुरुआत।
लाक डाउन के चलते सीएसए में वेब कांफ्रेंस के जरिए हुई मीटिंग।
सीएसए के कुलपति समेत कई वैज्ञानिकों ने रखे अपने विचार।
🌹🌹
योग करके समय बिता रही है c + बच्ची ।

कॅरोना मरीज़ों में प्रेरणा का स्त्रोत बनी 3 वर्षीय बच्ची ।

4 दिन पहले एडमिट हुई है कांशीराम हॉस्पिटल में।

सिपाही पिता भी भर्ती है बगल में।

दो दिन पहले इसी बच्ची का हॉस्पिटल में डांस करते हुए वीडियो हुआ था वायरल।

Read More »

खबरें कानपुर से

पुलिस चौकी से सौ मीटर दूरी पर नशेबाजों ने किया पथराव।

घण्टों पथराव के बाद भी नहीं पहुंची चौकी पुलिस।

दबंगों की गुंडई सीसीटीवी में हुई कैद।

काकादेव के शास्त्री नगर इलाके की घटना।

काकादेव पुलिस ने अभी तक नहीं दर्ज की रिपोर्ट।
💐💐

पालतू कुत्ते का भौंकना नागवार गुजरा रिटायर्ड दरोगा के बेटे को ।

कुत्ते के मालिक के घर किया पथराव , भद्दी गालियाँ बककर दी जान से मारने की धमकी ।

महिला का हाँथ पकड़कर खींचा दी भद्दी गालियाँ ।

आरोपी का भाई भी पुलिस में कांस्टेबल , क्षेत्र में दिखाता है दबंगई ।

महिला ने दी अभद्रता , छेड़छाड़ और जान से मारने की तहरीर ।

थाना कल्यानपुर के अशोक नगर की घटना ।
💐💐

कानपुर के लिए आज का दिन राहत और आफत दोनों लेकर आया

आज नए 15 पॉजिटीव केस आये सामने।

सभी केस 5 पुराने हॉट स्पॉट क्षेत्र के है ।

कानपुर में संक्रमित 15 मरीज सही होकर आज हुए डिस्चार्ज ।

कानपुर में कुल केस की संख्या पहुँची — 284

ठीक होकर कुल डिस्चार्ज हुए मरीज — 49

कुल एक्टिव केस 229

अब तक 6 लोगो की हो चुकी है मौत।

Read More »