Breaking News

एसोसिएशन ऑफ स्मॉल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न

– एसोसिएशन ऑफ स्मॉल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लघु एवं मझोले समाचार पत्रों की समस्याओं पर हुई चर्चा
-न्यूज प्रिंट कागज पर जी एस टी हटवाने पर दिया गया जोर

कानपुर। एसोसिएशन ऑफ स्मॉल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक केंद्रीय कार्यालय मेकराबर्ट में आज आयोजित की गई।
बैठक में लघु एवं समाचार पत्रों के सामने आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव दत्त चंदोला ने कहा कि लघु एवं मझोले समाचार पत्रों की हर समस्या का समाधान करवाने के लिये एसोसिएशन सदैव प्रयासरत रहता है।
उप्र प्रदेश अध्यक्ष श्याम सिंह पंवार ने बैठक में जी एस टी का मुद्दा उठाते हुए कहा न्यूज प्रिंट कागज से जी एस टी हटनी चाहिये इस पर सभी सदस्यों ने सहमति जताते हुए केंद्र सरकार से मांग की कि लघु एवं मझोले समाचार पत्रों की समस्या को देखते हुए न्यूज प्रिंट कागज से जी एस टी हटाई जाए।
बैठक का संचालन सेक्रेटरी लांग सिंघ टेरन ने किया।
बैठक में पिछली कार्यवाहियों पर चर्चा की गई और उनकी पुष्टि भी की गई।
बैठक में कोषाध्यक्ष भगवती चंदोला, उड़ीसा से रबीरथ, भजाराम, आंध्र प्रदेश से के वेंकट रेड्डी, कमल कुमार, के परशुराम, एस कोंडलाराव, एम अरुणा, महाराष्ट्र से प्रवीण पाटिल, गोरख तावड़े, अजिल्क मात्रे, राजस्थान से अशोक चतुर्वेदी, डॉ अनंत शर्मा, गुजरात से शंकर कतीरा, जे मनियार, मयूर बोरिया, धन राजानी, असम से लांग सिंघ टेरन, उप्र से अतुल दीक्षित, उमा मिश्रा, गगन श्रीवास्तव, के के साहू, सुनील साहू, गुलनाज रशीद, राजीव मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *