Breaking News

समाचार कानपुर से

कानपुर ब्रेकिंग*

काकादेव के पी ब्लाक दुकान संख्या डी.सी.एफ. पी-15 रत्ना द्विवेदी को दुकान अधिकृत की गई है , जिसका न तो कोई सरकारी समय हैं न समय से राशन वितरण किया जाता हैं, जिले के अधिकारियो को सूचना करने पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती, अभी हाली में इस कंट्रोल की जांच भी हुई जिसके बाद डीएसओ कानपुर ने खाना पूर्ती करके कोई कारवाही नहीं की.

@@@@@

कानपुर 16 सितंबर 2023 राष्ट्रीय लोक दल उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष के कानपुर आगमन पर रालोद नेताओं द्वारा फूल मालाओं से लाद दिया महानगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया उसके उपरांत मछलियां ईदगाह मस्जिद के पास कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री रामाशीष राय प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय लोक दल ने अपने संबोधन में कहा कि मौजूदा राजनीति का स्तर काफी गिर गया है भाजपा के नेता धार्मिक उन्माद करने का कोई मौका नहीं छोड़ते जिले के नेताओं से लेकर प्रधानमंत्री तक उत्तर प्रदेश को धार्मिक उन्माद की प्रयोगशाला बना रहे हैं लखनऊ में आकर उन्होंने राम के आदर्शों का पालन न कर के जैसे सद्भाव गरीबों के प्रति चिंता की चर्चा न करके उन्होंने राम का जय घोष कर यह सिद्ध करने की कोशिश की लोकसभा चुनाव जीतने का एक यही माध्यम है प्रधानमंत्री को लखनऊ आने पर लखनऊ के विकास का कोई पैकेज देना चाहिए था राष्ट्रीय लोक दल के नेता चौधरी चरण सिंह को किसानों की मजदूरों की पिछड़ों की गरीबों दलितों की चिंता रहा करती थी वह जब-जब मुख्यमंत्री हुए उन्होंने किसानों और गरीबों के हितों में काम किया चौधरी साहब ने चकबंदी कराकर किसानों की जमीनों की सुरक्षित किया पटवारी प्रथा को खत्म कर लेखपाल प्रथा लाये नेहरू की पुत्री के किनारे किसानों को चलने की इजाजत नहीं थी उसे खत्म कर चलने की अधिकार दिया एक यह नेता थे और एक धार्मिक उन्माद वाले नेता है चौधरी अजित सिंह के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि चौधरी साहब उद्योग मंत्री ,कृषि मंत्री, खाद्य मंत्री, उद्योग मंत्री जैसे महत्वपूर्ण भारी भरकम विभागों में रहकर उनके ऊपर कोई आर्थिक आरोप नहीं लगा इस तरह जयंत चौधरी ईमानदार छवि के नेता है इस दौरान उन्होंने पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीतियों को जन-जन पहुंचने की अपील की श्री राय ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार की गलत नीतियों से जनता पूरी तरह त्रस्त है इसलिए लोकतंत्र को बचाने के लिए जनता इंडिया गठबंधन की तरफ आशा भरी नजरों से देख रही है उन्होंने कहा कि भाजपा के केंद्र व प्रदेश सरकार जन विरोधी नीतियों से अब जनता ऊब चुकी है सरकार जनहित के मुद्दों से भटक चुकी है आरोप लगाया कि भाजपा सरकार सिर्फ जात धर्म की राजनीति करके सिर्फ देश को बांटना चाहती है 2024 में जनता केंद्र की सरकार को सबक सिखा देगी मौजूदा केंद्र प्रदेश की सरकारी किसान विरोधी महिला विरोधी नौजवान विरोधी जन विरोधी है! ‌‌‌श्री ओंकार सिंह राष्ट्रीय सचिव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता संगठन की जान होता है वही संगठन चलाते हैं जिन जिनका कार्यालय, कार्यक्रम व कार्यकर्ता होते हैं राष्ट्रीय लोकदल के सभी जिलों में तीनों चीज पर्याप्त है उन्होंने कार्यकर्ताओं से आवाहन किया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ता मजबूती से जहां-जहां इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी हो को जीतने का काम करें कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सुरेश गुप्ता ने किया और संचालन मोहम्मद उस्मान महानगर अध्यक्ष ने किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सर्वश्री जितेंद्र सिंह आशीष तिवारी विमलेश पाठक एडवोकेट, श्रीमती ममता शुक्ला श्रीमती रामवती तिवारी मुकेश द्विवेदी एडवोकेट नीरज सिंह चंदेल एडवोकेट अशोक तिवारी ,शाकिर अली एडवोकेट श्रीमती मंजू शुक्ला, चांद जाबिर , अश्वनी त्रिवेदी, मोहम्मद नासिर, मोहम्मदe असलम ,दीपक शर्मा ,मोहम्मद शाहिद ,अनीस एडवोकेट, जमाल सिद्दीकी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे
@@@@@

अधिकारियों की प्रताड़ना से तंग आकर नगर निगम कर्मचारी ने आत्महत्या का किया प्रयास

नगर निगम कर्मी ने जहरीला पदार्थ पीकर जान देने का किया प्रयास

जेई आलोक बाजपेयी पर पीड़ित परिवार ने लगाया प्रताड़ित करने का है आरोप

नगर निगम कर्मी को निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती उपचार जारी

गोविंद नगर थाना क्षेत्र के नगर निगम जोन 5 कार्यलय की घटना।
@@@@

कानपुर शहर के बड़े अपराधी संजय ढाबा को पुलिस ने उठाया

प्राइवेट गाड़ी UP 15 से दरोगा ने अपराधी संजय ढाबा को उठाया

संजय ढाबा का पूर्व में गंगा बैराज क्षेत्र में हो चुका है हाफ एनकाउंटर

नवाबगंज थाना क्षेत्र के जागेश्वर मंदिर चौराहे से उठा लिया गया संजय ढाबा ?

एक दरोगा और सिपाही ने मिलकर संजय ढाबा को पान की दुकान से किया गिरफ्तार ?