कानपुर भारतीय स्वरूप संवाददाता, *समर्थनारी-समर्थभारत* संगठन द्वारा किदवईनगर स्थित बीकानेर रेस्टोरेंट में कानपुर की समर्थनारियों ने *तीज उत्सव चन्द्रयान 3*की सफलता के साथ बडी धूमधाम से मनाया।कार्यक्रम का उद्देश्य संस्कृति सम्वर्धन के साथ महिलाओं में चैतन्यता लाना व समाज को पारम्परिक नयी दिशा देना है। कार्यक्रम में कजरी गानों के साथ पुराने फिल्मी गानों ने भी स्थान बनाया। वहीं सावन बारिश बिजली घूंघट पायल जैसे शब्दों वाले गीत पर महिलाओं ने खूब थिरका,खेल के माध्यम से
*सावन मे लग गई आग* जैसे खेल में महिलाओं ने खूब ठहाके लगाए।
कार्यक्रम का शुभारंभ संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा सिन्हा राष्ट्रीय सचिव सीमा त्रिपाठी प्रदेश क्रीडा संयोजक मनीषा शुक्ला द्वारा किया गया।कार्यक्रम आयोजक तृप्ति शुक्ला,एकबाल कौर,और रेनू शुक्ला द्वारा किया गया।जिसमें सरस्वती नीना वर्मा और अपर्णा चक्रवर्ती और ज्योतिबाला ने नृत्य कर समा बांधा।
कार्यक्रम समापन पर चन्द्रयान 3की सफलता पर भारत के वैज्ञानिकों उनके माता पिता और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदीजी को बधाई दी।और तीज उत्सव कर आयी समस्त समर्थनारियों को उपहार भेट कर कार्यक्रम स्वादिष्ट आहार के साथ सम्पन्न किया गया।कार्यक्रम में सीमा राय,क्षमा द्विवेदी, प्रीति लता जायसवाल, ज्योतिबाला पूजा,वन्दना केसरवानी, पूजा, अन्य समर्थनारियों ने उपस्थित दर्ज करायी।
अन्य खबरों के लिए विजिट करें www.bharatiyaswaroop.com सम्पादक प्रकाशक स्वामी अतुल दीक्षित mob nmbr 9696469699