कानपुर 27 अगस्त भारतीय स्वरूप संवाददाता क्राइस्ट चर्च कॉलेज कानपुर के मिशन शक्ति के अंतर्गत आवास विकास हँसपुरम स्थित स्लम की झुग्गी झोपड़ी में प्राकृतिक तरीके से बनाए गए मच्छर भगाओ फुहारा का छिड़काव
एवं मिठाईयों,बिस्कुट आदि का वितरण किया गया । यह कार्यक्रम प्राचार्य प्रोफ.जोसेफ डेनियल के मार्ग निर्देशन में मिशन शक्ति प्रभारी प्रो मीतकमल द्वारा करवाया गया। इसमे हिंदू युवा वाहिनी के महामंत्री शैलेन्द्र सिंह राणा , समाज सेवक आनंद बाबू सिंह एवं मिशन शक्ति स्वयं सेवक नागेन्द्र प्रताप सिंह, अंजली सचान , यश विश्वकर्मा , अभिषेक श्रीवास्तव, सुंदरम मिश्रा , वैष्णवी दीक्षित , विवेक पॉल, सिमरन
गौतम , उज्ज्वल त्रिवेदी, वीर मूर्ति मल्होत्रा और सुप्रिया दास मौजूद रहे । लोगो को मच्छर से होने वाली बीमारियो से बचाव के तरीको के बारे मे बताया गया।
गौतम , उज्ज्वल त्रिवेदी, वीर मूर्ति मल्होत्रा और सुप्रिया दास मौजूद रहे । लोगो को मच्छर से होने वाली बीमारियो से बचाव के तरीको के बारे मे बताया गया।