थाना सीसामऊ के पी रोड अन्तर्गत
श्रीमती मणि राणा पत्नी संजय राणा निवासी पी रोड जरीब चौकी थाना सीसामऊ कानपुर उम्र 53 वर्ष अपने बंद कमरे में मृत अवस्था में मिली है। जिनके परिजनों की सूचना पर थाना प्रभारी सीसामऊ मय फोर्स के मौके पर जाकर देखा गया तो दरवाजा अंदर से बंद है, मौके पर देखने पर उक्त महिला अपने कमरे की किचन के दरवाजे में जमीन पर पड़ी है। फील्ड यूनिट को सूचित कर बुलाया गया है एवम अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
@@@@@
योग करने से सभी बीमारियो से बचा जा सकता है- सतीश महाना
अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर जग महेंद्र अग्रवाल ने उत्तर प्रदेश विधान सभा अघ्यक्ष को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
आज अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर उत्तर प्रदेश विधान सभा अघ्यक्ष सतीश महाना ने राम अवतार महाना जन समुदाय केन्द्र, जाजमऊ मे योग दिवस समारोह मनाया।
उन्होने अपने सम्बोधन मे कहा कि योग करने से बीमारियो से बचा जा सकता है, हर व्यक्ति को स्वस्थ जीवन जीने के लिए योग अवश्य करना चाहिए। एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर व समाज सेवी जग महेंद्र अग्रवाल व अग्रवाल स्टोर के चेयरमैन अरूण अग्रवाल ने उत्तर प्रदेश विधान सभा अघ्यक्ष का रूपटटा पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इसमे प्रमुख रूप से चन्द्रेश सिह, अनिल राय, पार्षद कैलाश पाण्डेय, पार्षद अशोक मेम्बर, मनोज सेगर, बलराम सिंह, रवि तिवारी,दिनेश शास्त्री,सोनू बाबा, आदि लोग विशेष रूप से मौजूद रहे।