Breaking News

समाचार कानपुर से

 

फिर देखने को मिला तेज रफ्तार का कहर

तेज रफ्तार कार चालक ने ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के नाले में खुदाई अपनी कार

बाल बाल बचे बच्चा कार चालक और उसका साथी

थाना पनकी क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है कार चालक

विजयनगर से पनकी की ओर जा रहा था कार चालक

तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित हुई कार ऑर्डिनेंस फैक्ट्री नाले में जा घुसी

तेज रफ़्तार कार चालक की चपेट में आने से बाल बाल रागीर

@@@@@

पनकी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

पुलिस ने बंटी बबली गैंग का किया पर्दाफ़ाश

पनकी पुलिस के हत्थे चढ़ा धोखाधड़ी का महारती

शातिर सीधे साधे लोगो को बनाता था निशाना

शातिर अबतक 32 लाख से ज्यादा रुपए की कर चुका है धोखाधड़ी

धोखाधड़ी के महारती से पुलिस ने गहनता से की पूछताछ

पुलिसिया पूछताछ में शातिर के परिवार के और भी लोगो के सामिल होने की बात आई सामने

सामिल लोगो के तालाश में जुटी पुलिस

कानपुर कमिशनरेट थाना पनकी क्षेत्र का मामला

@@@@@

रेल बाजार थाना अंतर्गत E 51/2 खपरा मोहाल कैंटोमेंट बोर्ड व मकान मालिक की बिना इजाजत किराएदार आफताब, मन्नू व फैयाज मकान में करा रहे निर्माण कार्य जिसको लेकर मकान मालिक बराबर कर रहा है विरोध व थानों के भी लगा रहा है चक्कर पर पुलिस की मिलीभगत होने से किराएदार पर अब तक नही हुई कोई कार्रवाई उल्टा चौकी इंचार्ज मकान मालिक पर ही मुकदमा लिखने का बना रहा दबाव कि अगर ज्यादा बोलोगे तुम पर है मुकदमा लिख देंगे पीड़ित बराबर लगा रहा थाना और चौकी के चक्कर

पीड़ित :-7408312061

@@@@@

_आज सायं 8:22 बजे खलासी लाइन थाना ग्वालटोली में कुछ अज्ञात लोगों ने सत्यम पांडे उर्फ नंगू पांडे पुत्र सीताराम पांडे निवासी रानीघाट ढाल थाना कोहना को गोली मार दी, घटना की सूचना प्राप्त होने के साथ साथ तेजी से ग्वालटोली पुलिस ने घायल लड़के को घटनास्थल से उठाकर अस्पताल पहुंचाया जहां उर्सला अस्पताल में उसे डाक्टरों नें मृत घोषित कर दिया । मृतक सत्यम पांडे की उम्र 15-16 वर्ष है और प्राप्त तथ्यों के अनुसार रानीघाट मोहल्ले के कुछ लड़कों के साथ उसकी शत्रुता और उसका इनलोगों के साथ निरंतर झगड़ा होने के तथ्य पाए गए हैं। प्रथम दृष्टया ये प्रकरण लड़कों के बीच के आपसी विवाद का है जिसमे अभियुक्तों की पहचान पुलिस ने विवेचना करते हुए कर ली है। इस संदर्भ में पुलिस द्वारा 6 टीमें बनाई गयीं है जिस से की चिन्हित किए गए सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अलग अलग क्षेत्रों में छापेमारी और तलाशी की जा सके । कानपुर पुलिस विवेचनातमक प्रगति एवं कृत कार्यवाही के संबंध में पुनः दिनांक 06 जून 2023 को सायंकाल में एबल २४ घंटे में हुई प्रगति एवं नए तथ्यों से आपको अवगत कराएगी।-ज्वाइंट सीपी_

@@@@@

*काकादेव थाने की चौकी में प्रार्थना पत्र देने के बाद भी पीड़ित पर दबंगों ने किया जानलेवा हमला*

*काकादेव क्षेत्र में बेखौफ होकर अपराधी ने युवक से मांगी है रंगदारी*

*रंगदारी देने से मना करने पर युवक को जान से मारने की दी धमकी*

*शास्त्री नगर चौकी में तहरीर देने के बाद भी पीड़ित की नहीं हुई कोई सुनवाई*

*चौकी में तहरीर देने के कुछ ही घंटे बाद अपराधियों ने पीड़ित युवक के घर पर किया जानलेवा हमला*

*दर्जनों मुकदमे वाले अपराधी गौरव शर्मा और मोनू ने अपने दो दर्जन साथियों के साथ युवक पर किया जानलेवा हमला*

*कानपुर की कमिश्नरेट पुलिस एक बार फिर से बनी चर्चा में अपराधी बेखौफ होकर कर रहे हैं घटनाएं*

*पूर्व में भी अपराधी बजरंग दल के नेता पर कर चुका है जानलेव हमला*

@@@@@@

*काकादेव थाने की चौकी में प्रार्थना पत्र देने के बाद भी पीड़ित पर दबंगों ने किया जानलेवा हमला*

*काकादेव क्षेत्र में बेखौफ होकर अपराधी ने युवक से मांगी है रंगदारी*

*रंगदारी देने से मना करने पर युवक को जान से मारने की दी धमकी*

*शास्त्री नगर चौकी में तहरीर देने के बाद भी पीड़ित की नहीं हुई कोई सुनवाई*

*चौकी में तहरीर देने के कुछ ही घंटे बाद अपराधियों ने पीड़ित युवक के घर पर किया जानलेवा हमला*

*दर्जनों मुकदमे वाले अपराधी गौरव शर्मा और मोनू ने अपने दो दर्जन साथियों के साथ युवक पर किया जानलेवा हमला*

*कानपुर की कमिश्नरेट पुलिस एक बार फिर से बनी चर्चा में अपराधी बेखौफ होकर कर रहे हैं घटनाएं*

*पूर्व में भी अपराधी बजरंग दल के नेता पर कर चुका है जानलेव हमला*

@@@@@

PNC कंपनी की लापरवाही से सैकड़ों घरों में रोज रात्रि को बाधित हो रही है बिजली।

भीषण गर्मी के चलते लोगों को करना पड़ रहा है काफी परेशानियों का सामना।

आए दिन मंधना चौराहे पर ट्रक टकरा जाते हैं बिजली के खंभों से।

PNC कंपनी के चलते आयेदिन रोड डायवर्जन की वजह से भ्रमित होकर भारी वाहन टकरा जाते हैं हाईटेंशन लाइनों से।

लापरवाही के चलते PNC कंपनी किसी बड़े हादसे को दे रही दावत।

होने वाले फॉल्टो से आम जनता गर्मी में जीने को मजबूर।

पूरा मामला बिठुर थाने के अंतर्गत मंधना चौराहे कहां है।

@@@@@

*काकादेव क्षेत्र में बेखौफ होकर अपराधियों ने अधिवक्ता के साथ करी मारपीट*

*शास्त्री नगर क्षेत्र में दबंग अपराधियों ने अधिवक्ता के घर पर में चलाएं ईट पत्थर*

*दर्जनभर से ज्यादा अपराधियों ने क्षेत्र में फैला दी दहशत*

*अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए काकादेव थाने में काफी अधिवक्ता मौजूद*

@@@@@

*काकादेव क्षेत्र में बेखौफ होकर अपराधियों ने अधिवक्ता के साथ करी मारपीट*

*शास्त्री नगर क्षेत्र में दबंग अपराधियों ने अधिवक्ता के घर पर में चलाएं ईट पत्थर*

*दर्जनभर से ज्यादा अपराधियों ने क्षेत्र में फैला दी दहशत*

*अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए काकादेव थाने में काफी अधिवक्ता मौजूद*

*शहर में हो रही हत्याओं व अन्य वरदातों में अवैध असलहो का हो रहा प्रयोग*

*=========================*

आखिर कौन कर रहा अवैध असलहे सप्लाई?

कानपुर।एक तरफ ज्वाईंट कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी अपराध को रोकने मे जी तोड़ प्रयास कर रहे वहीँ शहर में सीरियल वाइज ताबड़तोड़ हत्याओं से कानपुर पुलिस फेल होती नज़र आ रही है। वही लोहा व्यापारी कि लूट और शूट जैसी घटनाओं को खोलने में अब तक पुलिस नाकामयाब रही।
सबसे बड़ा सवाल आखिर नौजवानों के हाथों में कौन सप्लाई कर रहा है अवैध असलहे जो ज़रा सी बात पर आग उगलने लगते है। बड़ी घटना अंजाम देने के बाद अभियुक्त कि गिरफ़्तारी के साथ अवैध असलहा भी बरामद हो जाता है किन्तु पुलिस यह पता करने का कष्ट नहीं कर पाती कि अभियुक्त को अवैध असलहा किसने सप्लाई किया। इससे असलहा आपूर्ति करने वाले शिकंजे से बच जाते हैँ।
कानपुर कमिशनरेट पुलिस को इस महत्वपूर्ण बिंदु की ओर ध्यान देना होगा।