कानपुर 1 दिसंबर भारतीय स्वरूप संवाददाता,
बर्रा थाना क्षेत्र 80 फीट रोड बर्रा 2 में थार सवार शोहदे स्कूटी सवार युवतियों से कर रहे थे छेडछाड। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शोहदों को लिया हिरासत में। थार भाजपा मंडल सह संयोजक सूरज सिंह की बतायी जा रही है। पकड़े गए शोहदे बीते दिनों बर्रा जे ब्लॉक में हुई मारपीट में भी बताए जा रहे हैं शामिल।
@@@@@
केरल पुलिस ने कानपुर से चार एटीएम हैकर्स को किया गिरफ्तार।
दो दर्जन मुकदमे दर्ज होने के बाद केरल पुलिस ने किया आरोपियों को किया गिरफ्तार। श्याम नगर इलाके मे पुलिस की नाक के नीचे रह रहे थे एटीएम हैकर्स। श्याम नगर,, अहिरवा,, पटेल नगर और सुभाष रोड मे एटीएम हैकर्स ने फैला रखा है जाल। स्थानीय पुलिस को मैनेज करके दूसरे प्रदेशो मे करते हैं एटीएम हैकिंग।आरोपियों के मेडिकल के बाद ट्रांजिट रिमांड लेगी केरल पुलिस। आरोपियों को कोर्ट मे पेश करेंगी केरल पुलिस।
@@@@
थाना क्षेत्र चकेरी में महिला के साथ चेन लूट का प्रकरण पुलिस के संज्ञान में आया है। थाना चकेरी पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जांच एवं आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। तहरीर प्राप्त होने पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।-पुलिस कमिश्नरेट कानपुर_
@@@@
सीओडी पुल पर कार ने एक स्कूटी में मारा जोरदार टक्कर
टक्कर मारकर भाग रही कार अनियंत्रित होकर पल्टी
स्कूटी सवार व कार में सवार लोग हुये गंभीर रूप से घायल
@@@
ई रिक्शा चालक को दी गई तालिबानी सजा ।
युवक को खिड़की की जाली से बांध सिर और भौ के के बाल काटे
लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में हुई पिटाई ।
मामले का वीडियो हुआ वायरल ।
हनुमंत विहार थाना क्षेत्र की बताई जा रही घटना ।
जांच में जुटी पुलिस