Breaking News

क्राइस्टचर्च कॉलेज में व्याख्यान श्रृंखला दैनिक जीवन में रसायन कार्यक्रम आयोजित

रसायन शास्त्र व्याख्यान श्रृंखला-3
दैनिक जीवन में रसायन
क्राइस्ट चर्च कॉलेज में आज एक व्याख्यान श्रृंखला दैनिक जीवन में रसायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभी छात्रों का स्वागत विभागाध्यक्ष डॉ सुधीर गुप्ता ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत एक प्रार्थना द्वारा डॉ ए के नैथेनियल ने की। क्राइस्ट चर्च कॉलेज के प्राचार्य डॉ जोसेफ डेनियल ने छात्रों को रसायन विज्ञान की श्रंखला का व्याख्यान करते हुए उसकी अहमियत बताई। इस कार्यक्रम में हमारे अतिथि वक्ता रहे डॉ नरेंद्र कुमार अवस्थी, विभागाध्यक्ष बीएसएनवी पीजी कॉलेज, ने विद्यार्थियों को विभिन्न सांद्रता की परिभाषा देते हुए मात्रक की गणना करना सिखाया, इसी विषय में आगे मोलेरिटी,नॉर्मेलिटी, मोल अंश की परिभाषा देते हुए इसकी जानकारी दी।। इस श्रंखला में डॉ श्रद्धा सिंहा,ए सी टी वाइस प्रेसिडेंट नार्थ जोन ने व्याख्यान श्रृंखला को रसायन विज्ञान के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण बताया तथा क्राइस्ट चर्च कॉलेज के महत्वपूर्ण योगदान की प्रशंसा की। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ मीत कमल ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ आनंदिता भट्टाचार्या द्वारा किया गया|
इस कार्यक्रम में विज्ञान की शिक्षिका डॉ ज्योत्सना, डॉ श्वेता चंद्र, जैस्मिन व प्रदेश के अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में तरूना,एकता, रिनी, सुधाकर एवं 100 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग लिया।