Breaking News

शिक्षा शास्त्र विभाग, एस.एन.सेन बी.वी.पी.जी.कॉलेज द्वारा अभिविन्यास् कार्यक्रम आयोजित

शिक्षा शास्त्र विभाग, एस.एन.सेन बी.वी.पी.जी.कॉलेज द्वारा आज दिनांक 02/02/2021 को परास्नातक प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए ‘अभिविन्यास कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का औपचारिक आरंभ प्राचार्य डॉ.निशा अग्रवाल, मुख्य अतिथि डॉ.नूतन वोहरा एवं संयोजिका डॉ चित्रा सिंह तोमर ने दीप प्रज्वलन के माध्यम से किया। तत्पश्चात एम. ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा हिना भारती ने गणेश वंदना पर नृत्य प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम की मुख्य श्रृंखला में एम. ए. प्रथम वर्ष की छात्राओं को बैज एवं उपहार प्रदान कर विभाग एवं महाविद्यालय परिवार में उनका स्वागत किया गया। इसके पश्चात छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति दी । अर्शी अख्तर,चिया यादव ने भाषण एवं पारुल गुप्ता ने अपनी स्वरचित कविता प्रस्तुत कर शिक्षा शास्त्र विभाग को भेंट की। छात्राओं ने ‘कोरोना के समय शिक्षा को जारी रखने पर जागरूकता हेतु एक एकांकी’ प्रस्तुत की साथ ही अर्शी, हिना ,साक्षी और अर्चना के समूह नृत्य ने सभा को भावविभोर कर दिया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि डॉ नूतन वोहरा ने छात्राओं को संबोधित कर आशीर्वचन दिए एवं उन्होंने आत्म सम्मान एवं अपने ‘स्व’ को स्वीकार करने के विषय पर छात्राओं को प्रोत्साहित किया। तत्पश्चात कार्यक्रम संयोजिका डॉ चित्रा सिंह तोमर ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत कर कार्यक्रम के औपचारिक समापन की घोषणा की।