Breaking News

शिक्षाशास्त्र विभाग एस एन सेन बी वी पी जी कॉलेज द्वारा विवेकानंद जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन

  1. शिक्षाशास्त्र विभाग, एस. एन. सेन बी.वी.पी.जी. काॅलेज द्वारा को ‘स्वामी विवेकानंद जयंती’ एवं ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के उपलक्ष्य में विभागीय व्याख्यान का आयोजन किया गया।
    कार्यक्रम का आरम्भ सरस्वती वन्दना के साथ हुआ । इसके पश्चात कार्यक्रम संयोजिका ने प्राचार्या डॉ. निशा अग्रवाल जी का स्वागत पुष्प गुच्छ प्रदान कर किया। तत्पश्चात प्राचार्या ने छात्राओं को संबोधित किया। उन्होंने विवेकानंद जी के ओजस्वी व्यक्तित्व से छात्राओं को प्रेरणा ग्रहण करने के लिए प्रोत्साहित किया।
    कार्यक्रम की मुख्य श्रृंखला में विभाग की प्रवक्ताओं ने स्वामी जी के व्यक्तित्व के विभिन्न आयामों पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। श्रीमती प्रीती साहू ने स्वामी जी के जीवन परिचय, डॉ.निशा सिंह ने स्वामी जी के जीवन से जुड़े कुछ संस्मरणों तथा कु. साक्षी अग्रवाल ने ‘राष्ट्रीय युवा दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला।
    संयोजिका डॉ. चित्रा सिंह तोमर ने वर्तमान समय में भारतीय युवा की भूमिका एवं भागीदारी विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया।
    अन्त में कु. ऋचा सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया तथा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम के औपचारिक समापन की घोषणा की।
    कार्यक्रम का संयोजन डॉ. चित्रा सिंह तोमर एवं संचालन कु. ऋचा सिंह ने किया।