Breaking News

ख़बरे कानपुर से

कानपुर के लिए अच्छी खबर, प्रदेश में मरीज ठीक होने के मामले में कानपुर अव्वल स्थान पर पंहुचा
आज कोरोना संक्रमित 26 मरीज ठीक होकर हुए डिस्चार्ज ।
कानपुर में ठीक होने का आंकड़ा 85 .12 प्रतिशत पंहुचा ।
अब तक ठीक होकर डिस्चार्ज हुए मरीज 269
कानपुर में अब तक कुल केस 316
एक्टिव केस की संख्या पहुँची 39
अब तक 8 लोगो की हो चुकी है मौत।

🌹🌹🌹
कानपुर पुलिस का मानवीय चेहरा।
विवादों में रहने वाली कानपुर पुलिस ने जीता जनता का दिल।
मासूम बच्ची के जन्मदिन पर केक लेकर घर पहुंची पुलिस।
अधिवक्ता रुद्र प्रताप सिंह की बेटी का केक पुलिस ने कटवाया।
कोरोना महामारी संकट के समय पुलिस ने दिखाई दरियादिली।
चकेरी थाना क्षेत्र के श्याम नगर का मामला

💐💐
प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों ने भी संभाला मोर्चा
बारा टोल प्लाजा पर विधायक सुरेंद्र मैथानी ने प्रवासी मजदूरों की मदद की,
प्रशासनिक अधिकारियों के साथ प्रवासी मजदूरों को वितरित किया भोजन व फल
कल रात रामादेवी में महापौर प्रमिला पांडे ने भी अधिकारियों संग लिया था जायाजा ।
प्रवासी मजदूरों को दी जाने वाली सामग्री को भी देखा था ,
कानपुर के सभी इंट्री प्वाइंट पर प्रवासी मजदूरों की व्यवस्थाओं के लिए डटे है अधिकारी ।