Breaking News

आटा फैक्टरी की आड़ में बनाई जा रही थी नकली शराब

लॉकडाउन में शराब बिक्री पर प्रतिबंध नकली शराब बनाने के कारोबारियों के लिए मुफीद साबित हो रहा है। क्वार्सी पुलिस ने एसओजी/सर्विलांस की मदद से ऐसे ही कारोबार का भंडा फोड़कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

यह लोग तालानगरी में आटा फैक्टरी की आड़ में नकली शराब बनाने की फैक्टरी चला रहे थे और धड़ल्ले से बाजार में बेच रहे थे। इस फैक्टरी में विभिन्न अंग्रेजी ब्रांडों की नकली शराब स्प्रिट व केमिकल की मदद से बनाई जा रही थी। खास बात है कि इस शराब का अत्यधिक सेवन जानलेवा भी हो सकता है। पुलिस की छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में माल बरामद हुआ है। पूछताछ में इन लोगों ने स्वीकारा है कि 30 रुपये में तैयार हो रहे हाफ को यह लोग 100 रुपये में बेच रहे थे। सीओ तृतीय अनिल समानिया व इंस्पेक्टर क्वार्सी छोटेलाल ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि लॉकडाउन में लगातार प्रतिबंध के बावजूद शराब बिक्री की सूचनाओं पर काम करते हुए इंस्पेक्टर क्वार्सी व एसओजी/सर्विलांस की टीम ने आबकारी के सहयोग से प्रदीप व स्वास्थ्य विभाग में तैनात रामबाबू के बेटे पंकज उपाध्याय को पकड़ा था। इनके पास अंग्रेजी शराब के अलावा तमंचे आदि भी मिले।