कानपुर। भारत विकास परिषद किदवईनगर शाखा द्वारा विश्व संस्कृत दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुकुल हनुमंत प्राच्य विद्या आश्रम एन ब्लॉक किदवईनगर में पढ़ रहे 15 बटुकों को चार प्रकार की कर्मकांड संबंधित संस्कृत की पुस्तकें, 2 रजिस्टर, पेन, बिस्किट एवं फल का वितरण किया गया। वहां पढ़ने वाले निसहाय एवं निराश्रित बालकों को विद्या दान देकर उनको स्वम्बलम्बी बनाने के लिए गुरुकुल के आचार्यो की परिषद द्वारा प्रशंसा की गई आचार्यों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में रीजनल मंत्री राधेश्याम अग्रहरि, अध्यक्षा माया सचान, सचिव मनीषा अग्रवाल, संध्या गुप्ता, रेनु मिश्रा, अनिल अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, विनीता अग्रवाल, आत्मप्रकाश दीक्षित, मेजर पांडेय, महेश मिश्रा, शैलेश मिश्रा, विजयलक्ष्मी मिश्रा मौजूद रहे।
Read More »कानपुर
बेरहमी से युवक की हत्या पुलिस मुख्य आरोपी को पकड़ने में नाकाम
कानपुर देहात। बेरहमी से लोहे की नुकीली सरिया से युवक के सिर व गर्दन पर प्रहार करके दबंगो ने युवक को मौत के घाट उतार दिया था दंबगो ने ग्रामीणों पर तमंचा लहराते हुए मौके से फरार हो गए थे पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जिसमे दो मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फ़रार हैं घटना के करीब 16 दिन बाद भी मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से कोसो दूर है म्रतक के पिता ने आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग कर रहे हैं।
शिवली कोतवाली क्षेत्र के खलकपुर रैपालपुर गांव में 9 अगस्त को शाम के समय गांव के दबंगो ने आपसी रंजिश के चलते गांव के युवक भूरा को नकुली सरिया से हमला कर मौत के घाट उतार कर शव को नदी में भेकने की फ़िराक में लगे थे तभी ग्रामीणों ने आरोपियों को चारों ओर से घेर लिया था तभी आरोपियों ने ग्रामीणों पर तमंचा लहराते हुए फरार हो गए थे म्रतक के पिता गोविंद माली पुत्र रामेश्वर निवासी खलकपुर रैपालपुर ने कोतवाली पहुंच कर मामला दर्ज कराते हुए बताया थी कि पुत्र भूरा दिन सोमवार को शाम करीब 3 बजे के समय आशा बहू श्याम श्री को भगवंतपुर गांव छोड़कर वापस अपने गांव खलकपुर आ रहा था तभी गांव के बाहर आम के पेड़ के पास शिव शंकर पुत्र राम शंकर कमलेश उर्फ छोटे व रजनेश, अखिलेश उर्फ गुड्डन पुत्रगण शिव शंकर ने भूरा को घेरकर लाठी-डंडे नुकीली सरिया से सिर पर हमला कर दिया ताबड़तोड़ सिर पर वार करने से पुत्र भूरा गंभीर रूप से घायल होकर मोटर साइकिल से त्रिवेणी शंकर के खेत में गिर पड़ा घायल भूरा छटपटा रहा था तभी कमलेश उर्फ छोटे ने बेरहमी से जान से मारने की नियत से नुकीली सरिया उसके गले में घुसेर दी। रजनीश व अखिलेश उर्फ गुड्डन ने लाठी डंडे से उस पर वार करते रहे आरोपियों ने मोटरसाइकिल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था युवक भूरा को आरोपी नदी में फेकने के इरादे से घसीट रहे थे तभी आसपास के खेतों में काम कर रहे गांव के लोगों ने देखा तो शोर मचाते हुए भूरा को बचाने को दौड़े तभी कमलेश ने गाली गलौज कर अवैध तमंचा निकाल कर ग्रामीणों पर तान दी जान से मारने की धमकी देते हुए फ़रार हो गया था पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी थी जिसमे पुलिस ने दो आरोपी रजनीश व शिव शंकर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था लेकिन मुख्य आरोपी कमलेश व अखिलेश उर्फ गुड्डन पुलिस को चकमा देकर अभी भी फरार चल रहे है पुलिस करीब 16 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नही कर सकी है म्रतक के परिजन आरोपियों के गिरफ्तारी की लगातार मांग कर रहे है लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ रखे दिखाई दे रही है घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।
कानपुर में मुंबई की तरह एमएसटी शुरू की जाए
कानपुर। यूपी दैनिक रेल यात्री कल्याण समिति के संरक्षक राजेश शुक्ल, सचिव राहुल शुक्ल, मनीष मिश्रा, श्रीधर कश्यप, अभिषेख सिंह, गौरव जायसवाल, अमन, रीतेश सिंह ने रविवार को सांसद सत्यदेव पचौरी से मुलाकात कर ट्रेनों में मुंबई की तर्ज पर एमएसटी खोलने की मांग की। प्रतिनिधियों ने कहा कि लखनऊ, फतेहपुर, प्रयागराज तक हर दिन हजारों लोगों को अप-डाउन करना पड़ रहा है लेकिन रोज हर यात्री को चार सौ रूपए खर्च करने पड़ रहे हैं।
Read More »एसोसिएशन ऑफ स्मॉल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में छोटे व मझोले वर्ग के समाचारपत्रों की समस्याओं पर हुई चर्चा।
भारतीय स्वरूप संवाददाता, जयपुर। एसोसिएशन ऑफ स्मॉल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक व अखिल भारतीय सम्मेलन का आयोजन राजस्थान इकाई के तत्वावधान में होटल वेस्टा मौर्या में किया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव दत्त चंदोला ने कहा कि छोटे व मझोले समाचार पत्रों पर शिकंजा कसने के लिए केंद्र सरकार अथवा राज्य सरकारों ने जो कदम उठाए हैं वो छोटे व मझोले समाचार पत्रों पर अप्रत्यक्ष रूप से आघात है । चंदोला ने साफ तौर पर कहा कि जिस सरकार ने जब भी छोटे व मझोले समाचार पत्रों के विरुद्ध काम किया है। वो सफल नहीं हुआ है, बल्कि उन्होंने बुरा अंजाम भुगता है। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने इसे लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए खतरा बताया। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि छोटे व मझोले समाचार पत्रों के विरुद्ध बनाई गईं गलत नीतियों को तुरंत खत्म किया जाए। उ0प्र0 राज्य के अध्यक्ष श्याम सिंह पंवार ने कहा कि डी ए वी पी की नई नीति में कई ऐसे मानक बनाये गए हैं। जिनसे साफ तौर पर जाहिर होता है कि वो छोटे और मझोले समाचार पत्रों के विरुद्ध एक साजिश है जिसे खत्म किया जाए। पंवार ने कहा कि डी ए वी पी की नई नीति से मार्किग सिस्टम को हटाया जाए व रीडर शिप प्रोफाइल के फार्म को हटाया जाए। यह भी मांग की कि विज्ञापन के निर्धारित कोटे के मुताबिक विज्ञापन जारी किए जाएं। एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव शंकर कतीरा ने केंद्र सरकार से अखबारी कागज न्यूज प्रिंट से जी एस टी हटाने की मांग रखी।
वहीं राजस्थान इकाई के अध्यक्ष डॉ अनंत शर्मा ने कहा कि कोविड के कारण छोटे व मझोले समाचार पत्र बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। अतः छोटे व मझोले वर्ग के समाचार पत्रों के उत्थान के लिए आर्थिक पैकेज जारी किया जाए।
कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य अशोक चतुर्वेदी ने कहा कि कहा कि केंद्र सरकार को बेमतलब के नियमों को छोटे व मझोले वर्ग के समाचार पत्रों पर ना थोपा जाए। अनिल यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने छोटे व मझोले वर्ग के समाचार पत्रों का गला घोंटने का काम किया है। जबकि छोटे अखबार ही सच्ची व जमीनी खबरों को सबके सामने लाते हैं।इस मौके पर राजस्थान इकाई के द्वारा एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये गए। और भव्य स्वागत किया गया। साथ ही छोटे व मझोले वर्ग के समाचार पत्रों के मालिकों की समस्याओं को हल कराने के लिए हेल्पलाइन नम्बर की घोषणा की गई। वहीं बृजेन्द्र प्रकाश हलचल ने उपसमितियां बनाने की बात रखी।इस मौके पर मध्यप्रदेश से राजेन्द्र प्रसाद बिंजवे, गुजरात से शंकर कतीरा, मयूर बोरीचा, असम से किरी रॉन्ग हेंग, राजस्थान से डॉक्टर अनंत शर्मा, अमृता मौर्य, अशोक चतुर्वेदी, अनिल यादवए ब्रजेन्द्र प्रकाश हलचल, उप्र से इकाई अध्यक्ष श्याम सिंह पंवार, डी के मैथानी, शलभ जायसवाल, अरविंद्र यादव, भगवती चंदोला, के. सी. चंदोला, राजस्थान से गोपाल गुप्ता, अशोक सिंघल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।