Breaking News

Bharatiya Swaroop

भारतीय स्वरुप एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र है। सम्पादक मुद्रक प्रकाशक अतुल दीक्षित (published from Uttar Pradesh, Uttrakhand & maharashtra) mobile number - 9696469699

महानिदेशक प्रान्तीय रक्षक दल/विकास दल एवं युवा कल्याण उ0प्र0 ने जनपद कानपुर नगर में 28वें युवा उत्सव 2024 के आयोजन हेतु दिशा- निर्देश जारी किए

कानपुर नगर (सू0वि0)* मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने बताया कि महानिदेशक प्रान्तीय रक्षक दल/विकास दल एवं युवा कल्याण उ0प्र0 के द्वारा जनपद कानपुर नगर में 28वें युवा उत्सव 2024 के आयोजन हेतु दिशा- निर्देश दिये गये है।
राष्ट्रीय युवा उत्सव- 2024 हेतु युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों को Innovation in Science and Technology की थीम आवंटित की गयी है। जिसमें निम्न प्रतियोगिताओं का आयोजन जनपद स्तर से लेकर राज्य स्तर तक किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि थीमेटिक अवयव के अन्तर्गत प्रतिभागियों द्वारा Innovation in Science and Technology की थीम पर आधारित प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया जायेगा, जिसमें एकल एवं समूह दोनों अलग-अलग रूप में प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी।
सांस्कृतिक अवयव के अन्तर्गत 04 प्रतियोगिताओं Group Folk Dance, Group Folk Song, Solo Folk Dance, Solo Folk Song का आयोजन जनपद से राज्य स्तर पर कराया जायेगा। इसके अतिरिक्त जीवन कौशल अवयव के अन्तर्गत 04 प्रतियोगिताओं Story Writing, Poetry, Declamation, Painting का आयोजन जनपद स्तर से लेकर राज्य स्तर तक किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि युवा उत्सव 2024 के आयोजन के सम्बन्ध में भारत सरकार की गाईड लाइन के अनुसार प्रतियोगिता में प्रतिभागियों की आयु 12 जनवरी, 2025 को 15 वर्ष से 29 वर्ष होनी अनिवार्य है एवं जनपद स्तर पर विजेता प्रतिभागी मण्डल स्तर पर प्रतिभाग करेंगें। जनपद स्तर के युवा उत्सव का आयोजन माह सितम्बर, 2024 में कराया जाना प्रस्तावित है।
उन्होंने बताया कि जनपद में आयोजित होने वाले युवा उत्सव में आयोजित होने वाली विधाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार अपने स्तर से कराकर अधिक से अधिक युवाओं की प्रतिभागिता आपसे अपेक्षित है। युवा उत्सव में प्रतिभागिता हेतु प्रतिभागियों के आवेदन दिनांक 10 सितम्बर, 2024 तक कार्यालय जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी, विकास भवन, कानपुर नगर अथवा dywokanpurnagar@gmail.com पर प्रेषित कराना सुनिश्चित करें। जिससे कि इच्छुक प्रतिभागी जनपद स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सकें।

Read More »

डा० अफ़रोज़ अहमद, सदस्य/न्यायाधीश राष्ट्रीय हरित अधिकरण,प्रधान न्यायपीठ की अध्यक्षता में आज सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में जिला पर्यावरण समिति की समीक्षा बैठक संपन्न

डा० अफ़रोज़ अहमद, सदस्य/न्यायाधीश मां० राष्ट्रीय हरित अधिकरण,प्रधान न्यायपीठ, नई दिल्ली की अध्यक्षता में आज सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में जिला पर्यावरण समिति की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।बै ठक में क्षेत्रीय अधिकारी उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा पॉवर प्वाइंट के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया गया। अध्यक्ष द्वारा जिला पर्यावरण समिति की बैठक में उपस्थित समस्त संबंधित विभागों के अधिकारियों को निम्नलिखित निर्देश दिए:-

* नगर आयुक्त नगर निगम यह सुनिश्चित करे कि c&d waste, कंटामिनेटेड वेस्ट एवं legacy waste का निस्तारण उचित प्रकार से हो।

* मेट्रो निर्माण के दौरान रेन वाटर हार्वेस्टिंग रवेंसिंग सिस्टम का कार्य कराया जाए ।

* नगरीय क्षेत्र में नगर निगम तथा ग्रामीण क्षेत्रों में नगर पंचायतों से निकलें वाले कूड़े का उचित प्रबंधन सुनिश्चित किया जाए।

* वन विभाग यह सुनिश्चित करे कि प्राथमिक विद्यालयों में अधिक से अधिक वृक्षारोपण कराया जाए तथा बाल वन निर्मित किए जाने हेतु कॉलेजों तथा विश्विद्यालयों में जागरूकता कार्य्रकम आयोजित किए जाए ।

* चिकित्सा विभाग यह सुनिश्चित करे कि etp/stp तथा bio medical waste की निगरानी एवं निस्तारण उचित प्रकार से कराया जाए ।

* E वेस्ट के उचित निस्तारण हेतु e waste recyclers की निगरानी की जाय तथा ई वेस्ट जनित करने वाले उद्योगों द्वारा स्वयं निस्तारण की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए।

* यातायात विभाग द्वारा शहर में ध्वनि प्रदूषण एवं वायु प्रदूषण की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाए ।

* जल निगम द्वारा यह सुनिश्चित किया जाए की शहर के शेष अनटैप्ड नालों को टैप किए जाने हेतु शीघ्र DPR प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें ।

* प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जाजमऊ क्षेत्र के भूगर्भ जल का नमूना लेकर लखनऊ स्थित प्रयोगशाला से टेस्ट कराना सुनिश्चित किया जाए ।

* नमामि गंगे २० एमएलडी CETP प्लांट एवं ३० एमएलडी panka STP plant में वृक्षारोपण करवाए।

* परियोजना प्रबंधक उत्तर प्रदेश जल निगम को निर्देशित करते हुए कहा कि सीवेज प्रबंधन हेतु समस्त एसटीपी का संचालन पूर्ण क्षमता एवम् नियमानुसार किया जाए ।

जिला वन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि वेटलैंड एरिया में जियो टैगिंग के साथ पिलर्स लगाना सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, नगर आयुक्त सुधीर कुमार , उपध्यक्ष, केडीए,क्षेत्रीय अधिकारी उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड,पर्यावरण अभियंता,पर्यावरण अभियंता, उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड , मुख्य चिकित्सा अधिकारी, यूपी जलनिगम(नगरीय), परियोजना प्रबंधक यूपी जलनिगम(ग्रामीण) समेत अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Read More »

एस एन सेन बी वी पी जी कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित

कानपुर भारतीय स्वरूप संवाददाता, एस एन सेन बी वी पी जी कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रबंध तंत्र के अध्यक्ष श्री पीके मिश्रा , संयुक्त सचिव शुभ्रो सेन, प्राचार्य प्रो सुमन ने क्षण्डारोहन किया। संगीत विभाग की छात्राओं ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया। एनसीसी, एनएसएस ,रोवर्स रेंजर्स के छात्राओं ने संयुक्त मार्च पास्ट प्रस्तुत किया। श्री शुभ्रो सेन ने ऊर्जा पूर्ण भाषण देते हुए सभी को देश प्रेम के प्रति सचेत किया। कैप्टन ममता अग्रवाल ने उच्च शिक्षा अधिकारी द्वारा प्राप्त पत्र का वाचन किया। प्राचार्य सुमन जी ने इस क्षण को गौरवपूर्ण बताते हुए सभी की सहभागिता के लिए धन्यवाद दिया। यह समस्त कार्यक्रम राष्ट्रीय पर्व प्रभारी प्रोफेसर रेखा चौबे के निर्देशन में हुआ। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर चित्रा सिंह ने किया। जानकारी देते हुए मीडिया प्रसार प्रभारी डॉ प्रीति सिंह ने बताया कार्यक्रम में सभी शिक्षक कर्मचारी और छात्र उपस्थिति रहे।

Read More »

क्राइस्ट चर्च कॉलेज में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

महाविद्यालय में 78वॉ स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉक्टर सुनील कुमार, असिस्टेंट कमिश्नर ,एसजीएसटी, कानपुर द्वारा ध्वजारोहण से हुईं

ध्वजारोहण में प्राचार्य प्रोसेसर जोसेफ डेनियल सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे । मुख्य अतिथि को एनएसएस, रोवर- रेंजर्स तथा एनसीसी विद्यार्थियों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया । तत्पश्चात डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत प्राचार्य दवारा मुख्य अतिथि को पौधा
प्रदान कर औपचारिक स्वागत -से हुई। प्राचार्य का स्वागत स्वामीनाथ वरिष्ठ कार्यालय सहायक ने और प्रोफेसर विनय सेबेस्टियन का स्वागत प्रोफेसर सुनीता वर्मा ने किया। सभागार
में रंगारंग देशभक्ति पूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति पूर्ण नृत्य गायन संगीत माइम आदि का प्रदर्शन किया गया| इस अवसर पर मुख्य
अतिथि ने सबको स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए, अपने उदबोधन में कहा कि हम सबको खुद को पहचान कर राष्ट्र निर्माण में अपना अहम योगदान देने की जरूरत है। अपने लक्ष्य अध्यक्ष वक्‍तत्व में प्राचार्य प्रोफफसर जोसफ डेनियल ने स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए जीवन में मूल्यो पर चलने व लोकतांत्रिक मूल्यों को आगे बढ़ाने की अपील की। कार्यक्रम में
उच्च शिक्षा निदेशक प्रयागराज का संदेश भी पढ़ा गया। कार्यक्रम का सफल संचालन छात्र आयुष कुमार भारती ने किया। धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ कार्यालय सहायक , स्वामीनाथ ने किया। कार्यक्रम की सफलता में आर्यन , जानवी और कई छात्रों ने अहम भूमिका निभाई उनका सहयोग कार्यालय सहयोगी जॉय, निहारिका शालिनी गुप्ता एवं मीना द्वारा किया गया।

Read More »

जिलाधिकारी द्वारा देश सेवा हेतु विभिन्न युद्धों में एवं आपरेशन में शहीद हुए वीर सैनिकों की वीर नारियों / उनके परिजनों को  संबंधित उप जिलाधिकारियों तथा अपर नगर मजिस्ट्रेटों के माध्यम से उनके घर जाकर  मिष्ठान, शॉल आदि देकर उनका सम्मान किया गया

कानपुर (जि. सू.) जिलाधिकारी कानपुर नगर श्री राकेश  कुमार सिंह द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश सेवा हेतु विभिन्न युद्धों में एवं आपरेशन में शहीद हुए वीर सैनिकों की वीर नारियों / उनके परिजनों को  संबंधित उप जिलाधिकारियों तथा अपर नगर मजिस्ट्रेटों के माध्यम से उनके घर जाकर  मिष्ठान, शॉल आदि देकर उनका सम्मान किया गया |
जिनका विवरण निम्नवत है |
मा0 मंत्री औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एन0आर0आई0 एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग उ0प्र0/प्रभारी मंत्री जनपद कानपुर नगर श्री नन्द गोपाल गुप्ता ’नंदी’ द्वारा नानाराव पार्क में मंच पर  वीर शहीदों की नारियों को सम्मानित किया |
1- शहीद सैनिक नायब  सूबेदार स्व शमसूलहक  पत्नी श्रीमती महमूदा बानो।2- शहीद सिपाही स्व0 योगेन्द्र पाल  श्रीमती अनीता देवी।
3- शहीद एच0सी0/जी0डी0 स्व0 गोकुल सिंह-पत्नी श्रीमती राम कुमारी।
4- शहीद जी0डी0 स्व0 प्रदीप सिंह- पत्नी  श्रीमती  नीरज देवी।
5- शहीद सिपाही स्व0 बृजेन्द्र कुमार- पत्नी  श्रीमती अर्चना।अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम द्वारा 1 -शहीद सिपाही स्व0  राजेन्द्र सिंह की पत्नी श्रीमती सुख्खी देवी ,2 – शहीद स्व0  नायब नौशाद अहमद की पत्नी श्रीमती मुमताज बेगम,3 – शहीद सिपाही स्व0  अनमोल प्रताप सिंह की पत्नी श्रीमती अंजना सिंह,4 -शहीद स्व0   नायब अतुल सिंह की पत्नीश्रीमती विनीता सिंह ,  अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय  द्वारा  1 -शहीद  स्व0     हवलदार  स्व जयनारायण त्रिपाठी पत्नी श्रीमती सुमन देवी ,2 – शहीद  राइफलमैन स्व0    विजय थापा की माता जी श्रीमती टिक्का थापा,3 – शहीद नायक स्व0     कमलेश कुमार चौरसिया पत्नी श्रीमती श्रीमती पूजा चौरसिया,4 -शहीद सीटी/जीडी स्व0     राम गोपाल यादव की पत्नी मती आशा देवी,अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय द्वारा 1 -शहीद लांस स्व0   नायक रधुवीर पत्नी श्रीमती छैल कुमारी ,2 -शहीद सैनिक राइफलमैन  खलील अहमद पत्नी श्रीमती शमीना बेगम ,
अपर नगर मजिस्ट्रेट चतुर्थ द्वारा 1 -शहीदलान्स नायक स्व0   शिव बहादुर सिंह पत्नी श्रीमती शांति देवी ,2 -शहीद सिपाही मोहम्मद असगर माता श्रीतमी शकीना ताहिरा ,3 -शहीद हवलदार स्व0  रूम सिंह पत्नी श्रीमती सुनीता देवी ,4 – शहीद मेजर सलमान अहमद खान  पिता श्री एम० ए ० खान |
अपर नगर मजिस्ट्रेट पंचमद्वारा  1-शहीद स्व0  सतेन्द्र कुमार यादव पिता श्री अयोध्या प्रसाद,2 – शहीद कैप्टन आयुष यादव माता श्रीमती सरला यादव 3 -शहीद सिपाही स्व0  सत्य प्रकाश सिंह पत्नी श्रीमती गीता सिंह ,अपर नगर मजिस्ट्रेट छ ; द्वारा 1 -शहीद सिपाही स्व0  गोपाल स्वरूप पत्नी श्रीमती अंचल ,2 -शहीद हवलदार स्व0    अर्जुन सिंह चौहान पत्नी श्रीमती सरोज सिंह,3 -शहीद सीटी /जीडी स्व0    श्याम सिंह पत्नी श्रीमती सुमन यादव | अपर नगर मजिस्ट्रेट सप्तम  द्वारा 1 – शहीद स्व0    कार्पोरल जोगेन्दर सिंह पत्नी श्रीमती सुरजीत सिंह ,2 – शहीद स्व0     गनर गजराज सिंह पत्नी श्रीमती संतरा देवी ,3 – शहीद स्व0    सिपाही संतोष कुमार पत्नी श्रीमती सुषमा बाजेपी ,शहीद सिपाही  स्व0    संदीप कुमार चौहान पत्नी श्रीमती किरण चौहान | ,उप जिलाधिकारी सदर द्वारा 1 -शहीद सिपाही स्व0  रधुनाथ सिंह पत्नी श्रीमती विधा देवी ,2 -शहीद मेजर स्व0   मोहन सिंह पत्नी श्रीमती कमलावती ,3 – शहीद हवलदार स्व0  राजकुमार तिवारी पत्नी श्रीमती सुशीला देवी ,उप जिलाधिकारी बिल्हौर द्वारा 1 – शहीद सिपाही     स्व0       बृज नन्दन सिंह सिंह पत्नी श्रीमती राम देवी , 2 – शहीद सिपाही स्व 0  अमर सिंह पत्नी श्रीमती उषा देवी ,3 – शहीद नायक /एम.टी.स्व0  करन कुमार पत्नी श्रीमती अंजू ,4 -शहीद स्व ० वारंट आफिसर कपिलेश कुमार मिश्रा पत्नी श्रीमती ऊषा मिश्रा | , उप जिलाधिकारी घाटमपुर द्वारा 1 -शहीद सिपाही स्व0   जनदेव सिंह पत्नी श्रीमती सुरजी देवी ,2 -शहीद हवलदार स्व0  सुरेश कुमार  पत्नी श्रीमती संगीता देवी , 3 – शहीद लांस नायक स्व0  शिव सेवक पत्नी मिथलेश देवी ,4 – शहीद नायक स्व0  रमेश सिंह पत्नी श्रीमती दिलाशा देवी ,5 – शहीद हवलदार स्व0  धर्मेन्द्र सिंह श्रीमती सुनीता सिंह | उप जिलाधिकारी नर्वल द्वारा  1 – शहीद सिपाही स्व0  नवाब सिंह पत्नी श्रीमती तारावती ,2 – शहीद नायक स्व0  भोला सिंह पत्नी श्रीमती सावित्री देवी ,3 -शहीद लांस नायक स्व0  जय सिंह पत्नी श्रीमती सावित्री  देवी ,4 – शहीद राइफलमैन स्व0  बृजेश सिंह पत्नी श्रीमती पूनम सिंह ,5 – शहीद नायक स्व0   राम स्नेही पत्नी श्रीमती राम कुमारी ,6- शहीद सीटी/जीडी स्व ० शैलेन्द्र पत्नी श्रीमती कोमल  तथा  तहसीलदार सदर  द्वारा 1 – शहीद सिपाही स्व0  शिव नायक सिंह माता श्रीमती कमला देवी   2 – शहीद सिपाही स्व0  नरेंद्र सिंह पत्नी श्रीमती राम किशोरी देवी को  सम्मानित  किया गया |

Read More »

डी जी कॉलेज में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

भारतीय स्वरूप संवाददाता राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, दयानंद गर्ल्स पीजी कॉलेज, कानपुर के द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। प्राचार्या प्रो वंदना निगम जी ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को विकसित भारत के संकल्प को दोहराते हुए “समर्थ युवा सशक्त भारत” से संबंधित उद्बोधन दिया तथा उन्हें देश की तरक्की में हर संभव प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय की एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी तथा जिला नोडल अधिकारी, कानपुर नगर डॉ संगीता सिरोही ने बताया कि इस अवसर पर छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। जिसमें एन एस एस वॉलिंटियर सिमरन सिद्दीकी ने अपनी दिलकश आवाज में “तेरी मिट्टी में मिल जावां” गीत गया तथा श्रद्धा, सानिया एवं चंचल ने नृत्य प्रस्तुत कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। संगीत विभाग की छात्राओं के द्वारा भी देशभक्ति गान गया गया। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में मेरी माटी मेरा देश – हर घर तिरंगा अभियान 2024 के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनमें सेल्फी विद तिरंगा तिरंगा यात्रा, तिरंगा झंडों का वितरण, रैली, भाषण, पोस्टर प्रतियोगिता, रील्स बनाना आदि प्रमुख हैं। संपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में सेल्फ फाइनेंस डायरेक्टर प्रोफेसर अर्चना वर्मा, चीफ प्रॉक्टर प्रो अर्चना श्रीवास्तव, प्रो अर्चना दीक्षित, प्रो उपासना वर्मा, प्रो शुभ्रा राजपूत एवम् कार्यालय अधीक्षक श्री कृष्णेंद्र श्रीवास्तव समेत महाविद्यालय की समस्त प्राध्यापिकाओं, शिक्षणेतर कर्मचारियों, एनएसएस वॉलिंटियर्स, एन सी सी कैडेट्स, रोवर रेंजर्स एवम् छात्राओं का विशेष सहयोग रहा।

Read More »

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस आयोजित

कानपुर 14 अगस्त,  (सू0वि0)* विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के आडिटोरियम में किया गया। इस अवसर पर अतिथिगणों द्वारा ऑडिटोरियम परिसर में विभाजन विभीषिका से सम्बन्धित लगायी गयी अभिलेख प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया तथा उपस्थित सभी ने विभाजन विभीषित से प्रभावित हुए लोगों के लिए 02 मिनट का मौन रखा। इसके पश्चात् विभाजन विभीषिका से पीड़ित परिवार के परिवारिकजनों को सम्मानित किया गया, जिसमें महेश मेघानी, लालचन्द्र, रमेश राजपाल, बालचंद लालवानी, शांति प्रकाश पूरास्वानी, राजेन्द्र आडवाणी, दिलीप बालानी, सरदार दलजीत सिंह, मुरलीधर आहूजा, नरेश तकवानी, शामिल रहे, इसी प्रकार सिख वेलफेयर सोसाइटी के गुरविंदर सिंह छाबड़ा (प्रदेश अध्यक्ष), डॉ0 मनप्रीत सिंह भट्टी (प्रदेश महामंत्री), हरमिंदर सिंह बिंद्रा (प्रदेश उपाध्यक्ष), हरमिंदर सिंह पुनी (प्रदेश उपाध्यक्ष), चरणजीत सिंह, गगनदीप सिंह, गगन सोनी, जसबीर जुनेजा, गुरविंदर सिंह छाबडा (विक्की) शामिल रहे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि 14 अगस्त विभाजन विभीषिका दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के पश्चात् देश को दो भागों में विभाजित किया गया, जिसमें आबादी को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना था। विभाजन विभीषिका के दौरान काफी परिवार उससे प्रभावित हुये तथा लाखों लोगों की जान गयी, ऐसे प्रभावित हुये लोगों की स्मृति में विभाजन विभीषिका दिवस मानाया जाता है। उन्होंने कहा कि ऐसा विभाजन दोबारा न हो, इसके लिये हमे एक राष्ट्र की अवधारणा के साथ चलना है, हमे अपने अन्दर राष्ट्र प्रेम की भावना को जागाना होगा। उन्होंने कहा कि तुम यह न सोचो की देश तुम्हारे लिये क्या कर रहा है, तुम यह सोचो की देश के लिये तुम क्या कर रहे हो। हम सब को मिलकर देश को आगे बढाने में अपना योगदान देना है और देश में अमन, चैन कायम रखना है।
मा0 महापौर प्रमिला पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि विभाजन विभीषिका 14 अगस्त वह दिन है, जिसको भुलाया नही जा सकता, देश का किस प्रकार विभाजन हुआ और उसमें कितने परिवार प्रभावित हुये और इसमें सबसे ज्यादा सिख व पंजाबी समाज के लोग प्रभावित हुये उसका स्मरण कर जान गवानें वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनको नमन करने का दिन है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक देशवासी के मन में देश प्रेम की भावना होनी चाहिये, आज का दिन राष्ट्र में एकता और भाईचारे के बंधन की रक्षा करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराने का दिन है। इसलिये हम सब मिलकर वही कार्य करें, जो देश हित में हो।
मा0 विधायक सरोज कुरील ने कहा कि विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर हम उन अनगिनत लोगों को याद करते है, जो विभाजन की भयावहता के कारण प्रभावित व पीड़ित हुये यह उनके साहस को नमन् करने का दिन है।
मा0 विधायक नीलिमा कटियार ने कहा कि देश के लिये यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाना पड रहा है। हमे आजादी कैसे मिली, इसकी क्या कीमत चुकानी पड़ी, किसको चुकानी पडी और विभाजन कैसे हुआ इसकी जानकारी हमारे देश की युवा पीढ़ी को देनी होगी।
उन्होंने कहा कि विद्यालय के बच्चों को यह जानना आवश्यक है कि विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस 1947 की दुखद घटनाओं और प्रभावित हुये लोगों की दृढता का सम्मान करने के महत्व पर जोर दिया जाये। 14 अगस्त विभाजन की मानवीय कीमत की याद दिलाता है जिसके कारण भारत के इतिहास में सबसे बडा सामूहिक पलायन हुआ, जिससे करोडो लोग प्रभावित हुये। इस विभाजन की पुनरावृत्ति देश में दोबारा न हो ऐसा लगातार प्रयास किया जाना चाहिये।
इस अवसर पर सिख समाज के महेश मेघानी व विक्की छाबडा ने अपने परिवार पर बीते हुये दर्द को भी साझा किया।
कार्यक्रम में मा0 मेयर प्रमिला पाण्डेय, मा0 विधायक कल्याणपुर नीलिमा कटियार, मा0 विधायक घाटमपुर सरोज कुरील, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, अपर जिलाधिकारी (नगर) डॉ0 राजेश कुमार, अपर नगर आयुक्त मो0 आवेश सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Read More »

केयर विद लव संस्था ने कराया मेहदी कार्यक्रम का आयोजन

कानपुर 14अगस्त भारतीय स्वरूप संवाद सूत्र सुभाष मिश्र केयर विद लव ने आर्य कन्या विद्यालय जूनियर हाईस्कूल रेल बाजार मे कराया मेहदी कार्यक्रम का आयोजन*..
इस कार्यक्रम मे केयर विद लव आयोजक व प्रबन्धक श्रीमती कल्पना मिश्रा ने विद्यालय के बच्चों संग मिलकर मेहंदी प्रति स्पर्धा के प्रति छात्राओं को उत्साहित किया। जिसमें सादिका प्रथम स्थान पर तशमिया द्वितीय स्थान तथा तसलीमा तृतीय स्थान पर रही साथ ही संस्था की सदस्य विजेता बाजपेई ने बच्चों को पुरस्कार वितरित किये संस्था की कार्यकारिणी सदस्य गुन्जन पान्डे ने कहा केयर विद लव स्थान बच्चों के बौद्धिक विकास व ऊज्वल भविष्य से सम्बन्धित कार्यक्रम समय समय पर करवाती है जिससे बच्चों मे जिम्मेदारी की भावना का विकास होता है।
प्रतियोगिता में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अपर्णा अवस्थी सहायक अध्यापिका शालिनी चौहान, प्रियंका देशपांडे और साक्षी  ने बच्चो का उत्साहवर्धन कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

अन्य खबरों के लिए नीचे दिए लिंक पे क्लिक करें।

www.bharatiyaswaroop.com

अतुल दीक्षित  “सम्पादक प्रकाशक”

दैनिक भारतीय स्वरूप 📱 9696469699

Read More »

युवा कल्याण प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के तत्वावधान में एक दिवसीय जनपद स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन सितम्बर माह में किया जाएगा

कानपुर नगर 14 अगस्त, 2024 (सू0वि0)* जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी आरती जायसवाल ने बताया कि युवा कल्याण प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के तत्वावधान में एक दिवसीय जनपद स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन माह सितम्बर, 2024 में किया जाना प्रस्तावित है। युवा उत्सव निम्न विधाओं में आयोजित की जानी है, राष्ट्रीय युवा उत्सव 2024 हेतु युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों को Innovation in Science and Technology की थीम आवंटित की गयी है। जिसमें निम्न प्रतियोगिताओं का आयोजन जनपद स्तर से लेकर राज्य स्तर तक किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि थीमेटिक अवयव के अन्तर्गत प्रतिभागियों द्वारा Innovation in Science and Technology की थीम पर आधारित प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया जायेगा, जिसमें एकल एवं समूह दोनों अलग-अलग रूप में प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी।
सांस्कृतिक अवयव के अन्तर्गत 04 प्रतियोगिताओं Group Folk Dance, Group Folk Song, Solo Folk Dance, Solo Folk Song का आयोजन जनपद से राज्य स्तर पर कराया जायेगा। इसके अतिरिक्त जीवन कौशल अवयव के अन्तर्गत 04 प्रतियोगिताओं Story Writing, Poetry, Declamation, Painting का आयोजन जनपद स्तर से लेकर राज्य स्तर तक किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि युवा उत्सव 2024 के आयोजन के सम्बन्ध में भारत सरकार की गाईड लाइन के अनुसार प्रतियोगिता में प्रतिभागियों की आयु 12 जनवरी, 2025 को 15 वर्ष से 29 वर्ष होनी अनिवार्य है एवं जनपद स्तर पर विजेता प्रतिभागी मण्डल स्तर पर प्रतिभाग करेंगें। मण्डल स्तर पर विजयी प्रतिभागी राज्य स्तर पर प्रतिभाग कर सकते है। इच्छुक प्रतिभागी अपना पंजीकरण कार्यालय जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द०अधिकारी कानपुर नगर के कक्ष संख्या-4 विकास भवन द्वितीय तल में व्यक्तिगत रूप से एवं ई-मेल द्वारा dywokanpurnagar@gmail.com के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त सभी विकास खण्डों के क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी से सम्पर्क कर आवेदन किया जा सकता है।

Read More »

सुर सारथी के बैनर तले सजी गायकी के शौकीनों की महफिल

भारतीय स्वरूप संवाददाता कानपुर के काकादेव स्थित पकवान रेस्टोरेंट में नए पुराने गीतों के साथ संगीत की बेहतरीन महफिल सजी, जिसमे गायकी के शौकीनों ने अपनी कला से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया !
मुख्य अतिथि कानपुर यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर और मुस्कुराए कानपुर के ब्रांड एंबेसडर सुधांशु राय ने कार्यक्रम का शुभारम्भ माता सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया, सुर सारथी ने गायकी के शौकीनों को एक शानदार मंच उपलब्ध कराया!

आशीष अवस्थी के सफल संचालन तथा राजेंद्र और सुभाष के क्रमबद्ध और अनुशासनात्मक तरीके से गायक गायिकाओं को आमंत्रित करने की वजह से कार्यक्रम में चार चांद लग गए तथा कार्यक्रम के अंत तक मधुर स्वरों की गंगा बहती रही,
आरती, पूर्णिमा, रंजना, अंजली, सुषमा, अंजना, संगीता, प्रीति, मोनिका, संध्या, स्मिता, नीता, मनीष, रंजन, अतुल, अवधेश, अनिल, गिरीश, जीतू, आलोक, जितेंद्र, नीरज आदि ने अपने सुरों से माहौल खुशनुमा बना दिया।!

 

ज्यादा खबरों के लिए नीचे दिए लिंक पे क्लिक करें।

www.bharatiyaswaroop.com

अतुल दीक्षित  “सम्पादक प्रकाशक”

दैनिक भारतीय स्वरूप 📱 9696469699

Read More »