Breaking News

कोरोना और नशा मुक्ति के लिए ज्योति बाबा ने किआ गंगा में सूर्य नमस्कार

कोरोना व नशा मुक्त भारत के लिए ज्योति बाबा ने किया गंगा में सूर्य नमस्कार

कानपुर 28, अप्रैल । कोरोना व नशा मुक्त भारत के लिए गंगा में सूर्य नमस्कार कर सभी को फिजिकल डिस्टेंस का पालन करने का आवाहन किया, उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में नशा हटाओ ,करोना मिटाओ अभियान के तहत गंगा में कोरोना मुक्त भारत के लिए सूर्य नमस्कार के बाद अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही । ज्योति बाबा ने कहा कि सेकंड लॉक डाउन पीरियड में अपनी सकारात्मक सोच को बढ़ाने के लिए सिगरेट, पान मसाला व तंबाकू तथा अन्य नशे को ना लें । क्योंकि सिगरेट का धुआं भी कोरोनावायरस का वाहक बन सकता है इसीलिए घर में रहने के चलते सिगरेट ना पीकर अपने बच्चों व परिवार को निरोगी बना सकते हैं । गंगा में सूर्य नमस्कार के द्वारा ज्योति बाबा ने मां गंगा से प्रार्थना की कि हे मां गंगे भारत को करोना मुक्त बनाकर हम सबको स्वस्थ बनाएं । ऑनलाइन संविधान रक्षक दल के राष्ट्रीय संयोजक राजेंद्र कश्यप, स्वास्थ्य सैनिक राकेश चौरसिया व आलोक मेहरोत्रा ने सभी भारतीयों से अनुरोध किया, कि माननीय मुख्यमंत्री योगी जी द्वारा हम सबको कोरोना मुक्त बनाने के लिए पान मसाला ,तंबाकू ,सिगरेट पर लगाए गए पूर्ण प्रतिबंध को मिलकर सफल बनाना ही होगा । ऑनलाइन स्वास्थ्य सैनिक दीप कुमार मिश्रा सी ए, डॉ. शरद बाजपेई नेत्र सर्जन, वरिष्ठ समाजसेवी व्यापारी नेता दीपू जयसवाल ने जोर देकर सभी से फिजिकल डिस्टेंस का पालन कर कोरोनावायरस को भगाने में माननीय मोदी और योगी जी के संकल्प को पूरा करने का आवाहन किया ।

Read More »

कोरोना पीड़ित पुलिस कर्मियों, पत्रकारों, एवं इनके परिवार को मुफ्त चिकित्सा मिलेगी

कोरोना जैसी विश्वव्यापी महामारी से बुरी तरह से प्रभावित कानपुर नगर के विभिन्न थानों में तैनात कई पुलिस कर्मी अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए कोरोना पाजिटिव हो गये वे सभी हैलट तथा काशीराम अस्पताल में भर्ती हैं । पुलिस महानिरीक्षक कानपुर जोन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर नगर के अनुरोध पर आरोग्य धाम के वरिष्ठ होम्योपैथी डाक्टर हेमंत मोहन एवं आरती मोहन द्वारा पीड़ित पुलिस कर्मियों को उनके लक्षणों की विस्तृत जानकारी फोन पर लेकर एवं होम्योपैथी कालेज के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ जी.डी.शुक्ला से चर्चा/मंथन कर पीड़ितों को निशुल्क होम्योपैथी दवा प्रदान की गई साथ ही विभिन्न थानो में तैनात अन्य पुलिस कर्मियों तथा पुलिस आफिसों में तैनात लगभग 250 पुलिस कर्मियों को इम्युनिटी बढाने की भी दवा प्रदान की गई । इसके अलावा कोरोना पीड़ित दो पत्रकारों तथा उनमें से एक के परिजनों को पत्रकारों के निवेदन पर उनकी सहमति से निशुल्क दवा प्रदान की गई ।

Read More »

जाजमऊ चौकी के सिपाहियों की रिपोर्ट निगेटिव आने से राहत

चकेरी के जाजमऊ चौकी के सभी पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट आई निगेटिव।

एक सिपाही की रिपोर्ट पॉजिटिव आने बाद दोबारा हुई थी पुलिस कर्मियों की जांच।

चौकी इंचार्ज समेत सभी पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट निगेटिव आयी।।

चकेरी पुलिस ने ली राहत की सांस।

Read More »

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से बिगड़ सकते हैं हालात

स्वास्थ्य विभाग की जल्दबाज़ी पड़ सकती है भारी।

तीसरी रिपोर्ट का इंतजार किये बिना ही छात्र को किया डिस्चार्ज।

छात्र की तीसरी रिपोर्ट आयी पीजिटिव।

दो बार कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज हुए मदरसा के छात्र की रिपोर्ट फिर आयी पॉजिटिव।

सोमवार यानी 27 अप्रैल को सरसौल सीएचसी से हुआ था डिस्चार्ज।

12 लोगो को किया गया था डिस्चार्ज जिनमे से 1 छात्र की कोरोना रिपोर्ट फिर आयी पॉजिटीव

छात्र को फिर से सीएचसी में करवाया गया भर्ती।

रोगी में वायरस लोड बढ़ने की वजह से फिर पॉजिटीव आने का ये शहर का पहला मामला।

Read More »

8 विदेशी जमाती भेजे गये जेल

तब्लीगी जमात से जुड़े 8 विदेशी जमाती गिरफ्तार, भेजे गये जेल ।

स्वस्थ्य होने और क्वारंटीन का समय पूरा करने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई ।

निजामुद्दीन मरकज़ में शामिल होने के बाद शहर से पकड़े गये थे ये सभी विदेशी जमाती ।

जमातियों में 4 अफगानी, 3 ईरानी और एक यूके का नागरिक हैं ।

पुलिस ने सभी को अस्थाई जेल में रखा, शासन को भी दी गई जानकारी ।

Read More »

पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एडीजी ने दिए निर्देश

कानपुर में 12 पुलिसकर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एडीजी ने दिए निर्देश।

पुलिसकर्मियों को संक्रमण से बचाने और संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए दिए निर्देश

पुलिसकर्मी यथासंभव ड्यूटी के बाद अपने थानों में ही रुकेंगे

थाने में व्यवस्था न होने पर सीओ कोई वैकल्पिक व्यवस्था करेगे

कोई भी पुलिसकर्मी गैर जनपद अपने घरों में नही जाएगा

पुलिसकर्मियों के घरो में कोई दिक्कत होने पर संबंधित जिले के एसपी से बात कर मदद पहुचाई जाएगी

जिस तरह से आम जनता से लॉक डाउन का पालन करवा रहे है खुद भी गैर जनपद अपने घर नही जाएगा पुलिस कर्मी

जय नारायण सिंह – एडीजी कानपुर ज़ोन

Read More »

समाजसेवियों ने भूखों को बाँटा अनाज

कानपुर के किदवई नगर में आज पुनः ज़रुरतमंदों को भोजन वितरित किया गया जिसमे प्रमुख रूप से संजीव पाठक, शिवराम सिंह महामंत्री भाजपा कानपुर दक्षिण, राज वल्लभ, रूद्र प्रताप सिंह, विकास सिंह मंत्री आदि भोजन वितरण में शामिल रहे

Read More »

उन्नाव की महिला पत्रकार हुई करोना संक्रमित

उन्नाव, भारतीय स्वरुप संवाददाता, महिला पत्रकार के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन ने दोनों गँगा पुल किये सील,कानपुर से आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति रुकी, शुक्लागंज के आनंद नगर की रहने वाली महिला पत्रकार जेबा खान की रिपोर्ट रविवार देर रात आई थी पॉजिटिव, रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम आनन-फानन में महिला पत्रकार और उसके 3 परिजनों को साथ ले जाकर, काशी राम अस्पताल में कराया भर्ती कराया वही कोरोना पीड़ित मिलने के बाद से इलाके सील कर दिया, जिससे कानपुर से शुक्लागंज जाने आने वाले अखबार वितरक, मेडिकल कर्मी सभी आना जाना में प्रतिबंध लगा दिया है आलम ये है कानपुर के हॉस्पिटलों में गंभीर रोगों का इलाज कराने वाले मरीज परेशान हो रहे है यही नहीं उन्नाव से सैकड़ो किसान दूध लेकर कानपुर जाते है इन किसानों को भी पुलिस ने नही बख्शा, पुलिस ने इन्हें लाठियों से पीट डाला और स्वास्थ कर्मियों को भगा दिया मरीज परेशान है।

Read More »

ज़रूरतमंदों को भोजन वितरण

आज पुनः समाजसेवियों द्वारा ज़रूरतमंदों को भोजन वितरित किया गया जिसमे प्रमुख रूप से संजीव पाठक “बॉबी”, शिवराम सिंह महामंत्री भाजपा कानपुर दक्षिण, राज वल्लभ, रूद्र प्रताप सिंह, विकास सिंह दीपेन्द्र शुक्ल, मनोज सिंह, आदि न विशेष योगदान दिया

संजीव पाठक, शिवराम सिंह राजवल्लभ आदि भोजन वितरण करते हुए

Read More »

कांशीराम चिकित्सालय में कोरोना मरीज़ों का हंगामा

कांशीराम चिकित्सालय में भर्ती कोरोना मरीजो ने हंगामा शुरू कर दिया

वार्ड व हॉस्पिटल में जमकर की तोड़फोड़।

स्टाफ ने दी जिम्मेदार अधिकारियों को सूचना ।

डयूटी पर मौजूद पुलिस फ़ोर्स हुई नदारद।

कोरोना पोसिटिव कर रहे है हॉस्पिटल से बाहर जाने की जिद।

2 मरीज भागे कर्मचारियों ने दौड़ा कर पकड़ा।

करीब 65 कोरोना मरीज हैं कांशीराम में भर्ती ।।

Read More »