Breaking News

महिलाओं को दी पेंशन राशि

फिरोजाबाद, । जिला ब्राहमण महासभा द्वारा रामलीला ग्राउण्ड स्थित परशुराम शिविर कार्यालय महिला पेंशन की ग्यारहवीं किश्त का वितरण किया गया। जिला ब्राहमण महासभा के जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने मंगलवार महिलाओं को पेंशन की किश्त वितरित की। पेंशन प्राप्त करने वाली महिलाओं में ऊषा कुशवाह, शोभारानी, रत्ना उपाध्याय, रामबेटी मिश्रा, प्रतिभा शर्मा, चंद्रप्रभा उपाध्यय आदि रही। इस दौरान मनोज भटेले, राकेश शर्मा, राकेश राजौरिया, संदीप उपाध्याय, शैलेन्द्र शर्मा एड., अरूण शर्मा, रामकुमार रावत, सुनील पाण्डे आदि मौजूद रहे। वहीं जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने बताया कि 15 जनवरी को मकरसंक्रांति पर्व पर प्रातः11 बजे परशुराम शिविर पर खिचड़ी वितरित की जायेगी।

Read More »

भारतीय रेल ने ई ऑफिस का दूसरा चरण लागू करने के लिए रेलटेल के साथ सहमति पत्र पर किए हस्ताक्षर

भारतीय रेल ने 5 हजार से ज्‍यादा उपयोगकर्ताओं के लिए अपनी 58 यूनिटों में एनआईसी के ई-ऑफिस का पहला चरण सफलतापूर्वक लागू करने के बाद दूसरे चरण के क्रियान्‍वयन के लिए रेलटेल के साथ एक सहमति पत्र पर हस्‍ताक्षर किए हैं। रेलटेल रेल मंत्रालय का मिनिरत्‍न उपक्रम है। दूसरे चरण में रेलटेल  30 जून तक एनआईसी के ई-ऑफिस प्‍लेटफार्म पर 39000 से ज्‍यादा उपयोगकर्ताओं का पंजीकरण करेगा।

 एनआईसी के ई-ऑफिस का पहला चरण मार्च 2020 तक पूरा किए जाने के लक्ष्‍य के साथ शुरू किया गया था लेकिन इसे समय से पहले द्रुत गति से पूरा करते हुए भारतीय रेल की 58 यूनिटों में 5 हजार से ज्‍यादा उपयोगकर्ताओं को सफलातपूर्वक पंजीकृत कर लिया गया। इस प्लेटफार्म को सही तरीके से संचालित करने के लिए अधिकारियों को प्रशिक्षण देने का काम भी महज छह महीने में पूरा कर लिया गया।

http://164.100.117.97/WriteReadData/userfiles/image/image00159AM.jpg

सहमति पत्र पर रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक श्री उमेश कुमार बलोंडा और रेलटेल की आईटी विभाग की महाप्रबंधक श्रीमती हरितिमा जयपुरिया की ओर से हस्‍ताक्षर किये गए। इस अवसर पर रेलवे बोर्ड के अध्‍यक्ष श्री विनोद कुमार यादव, रेलवे बोर्ड के एसएंडटी के सदस्‍य श्री प्रदीप कुमार और रेलटेल के अध्‍यक्ष और प्रबंध निदेशक श्री पुनीत चावला के अलावा रेलवे और रेलटेल के कई वरिष्‍ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

एनआईसी का ई-ऑफिस राष्‍ट्रीय सूचना केन्‍द्र (एनआईसी) की ओर से विकसित किया गया क्‍लाउड आधारित साफ्टवेयर है जिसे रेलटेल के गुरूग्राम और सिंकदराबाद स्थित टीयर तीन अधिकृत केन्‍द्र की ओर से अपलोड किया गया है। यह केन्‍द्रीय सचिवालय की ई-आफिस प्रक्रिया नियमावली पर आधारित है। मौजूदा समय ई ऑफिस के जिन चार माड्यूलों को लागू किया गया है उनमें फाइल मैनेजमेंट सिस्‍टम (ई फाइल) नॉलेज मैनेजमेंट सिस्‍टम (केएमएस) कोलैबोरेशन एंड मेसेजिंग सर्विस(सीएएमएस) और पर्सनल इनफारमेशन मैनेजमेंट सिस्‍टम ( पीआईएमएस) शामिल है। 

ई-ऑफिस न केवल कार्यालयों में कागज के बगैर काम करने की संस्‍कृति को बढ़ावा देगा बल्कि परिचालन खर्चे भी घटाएगा और साथ ही कार्बन उत्‍सर्जन में भी कमी लाएग जो आज के समय दुनिया की सबसे बड़ी जरूरतों में से एक है और सीधे तौर देश के प्रत्‍येक नागरिक को प्रभावित कर रही है।

Read More »

‘प्रिय बापू, आप अमर हैं’ विषय पर पत्र लिखिए और पाईये 50 हजार रूपये तक का ईनाम


डाक विभाग द्वारा ‘ढाई आखर’ पत्र लेखन प्रतियोगिता की अंतिम तिथि अब 31 जनवरी,  चार हजार से ज्यादा लोगों ने अब तक लिखा पत्र   

गाँधी जी का पत्रों से अटूट संबंध रहा है। यही कारण है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष में डाक विभाग द्वारा ‘प्रिय बापू, आप अमर हैं’ विषय पर “ढाई आखर” राष्ट्रीय स्तर पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। और  यदि आपका पत्र चुना गया तो पाँच हजार से पचास हजार रूपये तक का पुरस्कार भी मिलेगा। उक्त जानकारी लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव ने दी। इसके लिए विभिन्न स्कूलों-कॉलेजों में डाक विभाग द्वारा अभियान चलाकर भी युवा पीढ़ी को इससे जोड़ा जा रहा है। लखनऊ परिक्षेत्र में अब तक 4 हजार से ज्यादा लोगों ने इसमें भाग लिया है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने हेतु इसकी अंतिम तिथि भी बढ़ाकर 31 जनवरी, 2020 कर दी गई है।

डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा  कि इस  ‘ढाई आखर’ पत्र लेखन प्रतियोगिता में किसी भी उम्र के लोग भाग ले  सकते हैं। पहला वर्ग 18 वर्ष तक तथा दूसरा 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग का होगा। पत्र डाक विभाग द्वारा जारी अंतर्देशीय पत्र अथवा लिफाफे में ही स्वीकार्य होगा,  जिसमें क्रमशः 500 और 1,000 शब्दों में अंग्रेजी, हिन्दी अथवा स्थानीय भाषा में हाथ से पत्र लिखा जा सकता है।

शहरों में  पत्र को प्रधान डाकघर या अन्य वितरण डाकघरों में इसके लिए निर्दिष्ट लेटर बॉक्स में ही  डालना होगा, जबकि गाँवों में लोग इसे अपने ब्रांच पोस्टमास्टर के माध्यम से भेज  सकते हैं। पत्र में अपना पूरा नाम, पता व जन्मतिथि सहित  चीफ पोस्टमास्टर जनरल, उत्तर प्रदेश परिमंडल, लखनऊ -226001  के पते पर 31 जनवरी, 2020  तक निर्धारित लेटर बॉक्स में  डाल दें।

डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया  कि  प्रतियोगिता के विजेताओं को राज्य और राष्ट्रीय स्तरों पर तीन-तीन पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इनमें परिमंडलीय (राज्य) स्तर पर चयनित श्रेष्ठ पत्रों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी में क्रमश: पचीस हजार, दस हजार व  पांच हजार रूपए का पुरस्कार दिया जायेगा। राष्ट्रीय  स्तर पर चयनित श्रेष्ठ पत्रों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी में क्रमश: पचास हजार, पचीस हजार व दस हजार रूपए का पुरस्कार दिया जायेगा।

Read More »

Sommelier- The grape ladder

The Grape Ladder 

It’s nearly impossible to talk about wine these days without the word ‘sommelier’ being brought up in conversation. As more people become interested in wine, the concept of a sommelier isn’t so foreign anymore, and documentaries like Somm and the TV series Uncorked have really catapulted this profession into the spotlight. While the role of the ‘sommelier’ comes with a bit of a celebrity status these days, there are many people out there still confused about what the job actually entails. Yes, a sommelier is the person serving wine at a restaurant, but there’s much more to it, so the uncorking the mystique behind this popular job. 

This image has an empty alt attribute; its file name is E8kGDX80_beagmSVJoviKGwHjuml2GdpQrTR86pRK1oKmBWOglokWlrXLe8IN41wygR5cBOlMiMfPPrsbBRgj0tJX8bQ_W_lWfSZkbCsjq15Lzgu861VUjQnppJqmhqd8MVOhxb9sl5aOrITNw
PRAKRATI VERMA, FORMER STUDENT OF SRI AUROBINDO COLLEGE,  DELHI UNIVERSITY, INDIA.

The sommelier is a wine steward, also known as a knowledgeable wine professional who typically works in a fine dining establishment. A sommelier should have formal training to be able to specialize in all aspects of wine service, wine and food pairings, and wine storage.

The 5 S’s of wine tasting are:See   Swirl   Sniff Sip   Savor

Demand of Sommeliers in Future

C:\Users\Shubhi\AppData\Local\Microsoft\Windows\INetCache\Content.MSO\ACD1CF96.tmp

The employment spectrum for sommeliers has widened. Historically employed only at fine-dining restaurants, sommeliers may now work as winemakers and in wine distribution, sales, and education. The field, however, is specialized and fairly exclusive; and the demand for sommeliers is closely linked to the state of the economy. A robust economy, in which more people spend more money dining out and enjoying fine wines, may lead to increased employment for sommeliers. However, even many high-end restaurants do not employ a sommelier, relying instead on an experienced waiter or maitre-d’ to assist patrons with their wines selection. Wine recruiters such as Wine Talent, Wine Pro Recruiters, and Wine & Spirits Recruiting specialize in wine industry placements and are best equipped to assess the current demand for sommeliers.  Just a few years back when people thought about a sommelier, the very first thing which came to their mind was a typically older man in formal dress who suggested wines and served them to customers at fashionable restaurants, but today this domain has expanded to reach young people of both sexes who work at a various mix of eating establishments. The reason for the change, in addition to the increasing competitiveness, is now a days wine has become more of a mainstream part of present culture and as a result, the position of sommelier has taken on a new importance. Besides suggesting which wine selection would pair best with a certain type of meal, present day sommeliers also create wine lists for their restaurants, stock them, register and add high quality wine on a regular basis. Furthermore, they also offer restaurant staff with some essential wine education. A good sommelier enjoys suggesting the right combination of food and wine to the customer or diner. In a sense, a sommelier is a matchmaker, seeking to please customers taste buds with remarkable pairings of wine and food. A sommelier can take the customer far away from the basic rules of white wine with fish, red wine with red meat, to a territory of dining fantasy. He knows about every wine in the cellar and every dish on the menu and understands when to choose a wine that enhances the food and when to select one that will give them a difference experience.  In my mind, it is time for us to define the sommelier differently. In fact, how you define a sommelier is entirely dependent on the place in which you live. In Italy, “sommelier” is often considered a training because a full-time job of just taking care of wine in a restaurant is about as common as someone just looking after the cheese. It’s part of the culture, and your real job is more often than not managing a restaurant. In parts of South America, it is common for the sommelier to be paid by a single importer or distributor since most restaurants have not yet built the economics to support an independent position (I see this changing in the future). In some US markets, we have sommeliers making six-figure incomes managing tens of dedicated wine professionals, and even at this level of success there are opportunities to grow beyond.

The history of sommeliers dates back to the 1300s. While sommeliers existed prior to the French Revolution, it was not until this time that their role became more pronounced. They were responsible for preparing service for nobles and royals and were also tasked with tasting the wines prior to serving. This was done to ensure that royalty was not being served poisoned wine. In the 1700s, when more restaurants began to open, sommeliers were employed and began sharing their knowledge of wine with restaurant patrons. In modern times, sommeliers have become much more common. While sommeliers are more common today, there are still very few people that are considered master sommeliers.

Significance: The Wine Experts

In most cases, sommeliers are responsible for procuring wine, storing wine, rotating the inventory in the wine cellar, and providing knowledgeable service to wine consumers. Other duties may include developing a restaurant’s wine list, providing other staff members with training, and delivering the wine service. Sommeliers spend a significant amount of time working with a restaurant’s culinary team in order to suggest wines that will pair perfectly with the dishes on the menu. In order to suggest the best wine to complement a meal, a sommelier must have extensive knowledge of not only wine but food as well. While traditionally, sommeliers were experts in wine, today, their knowledge may also encompass beers, cocktails, spirits, and even soft drinks. Becoming a true sommelier requires a formal education, so while it may be easy for anyone to claim they are a sommelier, this is not necessarily the case. In addition to a formal education, sommeliers must develop experience during a long training period. They are also required to become professionally certified. Gaining certification requires taking various classes and examinations. A basic sommelier education can be obtained in approximately six months and will generally cost less than five thousand dollars. To obtain advanced certification, and become a master sommelier, one must undergo many years of practice, study, and experience. Becoming a master sommelier can be costly; much more so than obtaining a basic education and certification. As of the end of 2013, only 214 people have obtained the Master Sommelier Diploma which was introduced in 1969. There are various sommelier associations around the world that offer education and training. These associations differ in terms of curriculum level, and the service standards that are taught. Some of the most prestigious sommelier training can be obtained from associations in Italy, France, and Britain. Once training and certification is completed, sommeliers can find work. Master sommeliers can expect to earn somewhere between 80k and 160k per year while those with less education and knowledge can expect to earn approximately 50k per year. Many wineries hire sommeliers with extensive knowledge of the grapes, vineyards and wines associated with the winery itself. In wineries, sommeliers develop and teach training courses. During these courses, winery visitors learn how to taste wines and recognize various wine characteristics. Sommeliers in wineries often organize and host winery tours and assist winery visitors in choosing wines that match their taste preferences and budgets. Winery sommeliers might also host tastings and training sessions for employees of local restaurants. In addition to restaurant and winery employment, sommeliers manage beverage programs for spas, casinos or resorts. Sommeliers with an entrepreneurial bent might open their own their own wine shops or focus solely on developing and teaching wine courses in non-traditional venues such as their own homes or in private clubs. Lastly, there are numerous wine magazines for which sommeliers may use their expertise to contribute informational articles and wine reviews.

BODY AWARDING SOMMELIERS

Court of Master Sommeliers (CMS) is an educational organization established in April 1977 to encourage improved standards of beverage service by sommeliers, particularly in wine and food pairing. From the court’s inception through 2018, a worldwide total of 274 people had earned its Master Sommelier diploma. the Advanced Sommelier Certificate, the Certified Sommelier Certificate, and the Introductory Sommelier Certificate, and was created under the supervision of the Vintners Company, The Institute of Masters of Wine, The British Hotels & Restaurants Association, The Wine & Spirit Association of Great Britain and The Wholesale Tobacco Trade Association. The Court also offers an intermediate level of Education titled “Advanced Sommelier Course” which invites carefully selected candidates to sit and be both tested and educated in the rigors of the Master Sommelier program. The course is generally offered 2-3 times per year and acceptance is highly controlled. Often candidates will apply for 3-4 years before being offered a position. The course is extreme in its preparation and testing for potential Masters Candidates.

What is a Sommelier? - Fun Facts

 The Guild of Sommeliers is a nonprofit membership organization, created by a group of Master Sommeliers, to support the development of the trade. In contrast to the British approach to wine education, the International Wine Guild, based out of Denver, is an accredited wine college that is approachable by those that are not only professionals in the Hospitality industry but wine enthusiasts as well. The Guild was founded in 1998 with a goal to provide wine education from entry through Master level diploma programs to those willing to dedicate themselves to develop the skills and knowledge base to be the best. The Guild offers over 25 different professional courses, which includes wine certifications for Certified Sommelier, Executive Sommelier, Guild Wine Master and Master Wine Educator. The Guild is the only entity to teach, train and provide certification for wine instructors and wine judges as well as provide Sake and Spirit Sommelier certifications. Guild programs are approved by the American Culinary Federation (ACF) for continuing education, as well as approved for the Department of Defense’s MyCAA program and veterans benefits. All Guild programs are based on a curriculum taught by either Guild Wine Masters or a Master Candidates. Currently Guild programs are being offered in Texas (Central Texas, Dallas & Houston), Denver, Washington, and China. Future cities include Los Angeles, Chicago, Seattle and New York City.

C:\Users\Shubhi\AppData\Local\Microsoft\Windows\INetCache\Content.MSO\7FFBB270.tmp

ALPANA SINGH- THE INDIAN SOMMELIER

Alpana Singh passed the Court of Master Sommeliers‘ advanced certification test at age 21.[4] In 2003, she passed the final exam[1] to become the youngest woman ever to achieve the rank of Master Sommelier.[5] (The master sommelier exam has an approximately 3% pass rate. ore people have won a Nobel Prize than have passed the infamously challenging exam to become a Master Sommelier. Not only is Alpana Singh one of the only 269 people around the world and 28 women in the Americas who hold the title, she is the youngest woman to have ever passed the exam, at the age of 26. Training to become a Master takes a lot longer than it does to train for a marathon or triathlon. Singh took seven years to go through the four exams – which are at an introductory, certified, advanced, and master level – and two required courses; she estimates that, today, it take people ten years on average. “You just study and you taste and you work on your service, and you basically put your head down and hit the books and form study groups,” she says.

The Master exam itself consists of three parts: a theory examination, followed by a practical service portion and a blind tasting in which the candidate must identify the variety, origin, and vintage of six different wines. Many people require multiple attempts to pass all three portions.

THE CHEMISTRY OF WINE

Wine being studied in a lab

No matter what it costs, almost 98 per cent of most wines is made up of water and ethanol. The remaining 2 per cent is a combination of acids, sugars, volatile flavour and aroma compounds, pigment compounds and tannins. Wine is a complex mixture of chemical compounds in a hydro-alcoholic solution with a pH around 4. Amazingly, it’s this 2 per cent that makes all the difference, giving a wine its unique flavour, colour, aroma and individuality. It’s here, in this 2 per cent, that chemistry really comes into play.There are many, many things that can affect this 2 per cent—the variety of grape, the soil and climate in which it’s grown, the time it’s harvested, the way it is processed, the period of fermentation and the storage methods used—even the size of the glass you drink from when you finally raise the finished product to your lips.

It begins, of course, with the grapes.

Grapes are made up of approximately

  • 70 – 85 per cent water
  • 18 – 30 per cent glucose and fructose (sugars)
  • 0.3 – 1.5 per cent acids (tartaric and malic)
  • < 1 per cent proteins and amino acids
  • < 1 per cent esters, polyphenols, vitamins, minerals, flavonoids, tannins.

Interestingly it is in this final 2 per cent of the grape, consisting of 1000s of tiny or trace amounts of chemicals—the esters, polyphenols etc. and the way they are changed during fermentation and maturation—that really makes the flavors, colors and aromas of the final wine. There are over 10,000 varieties of wine grape, each producing unique tastes and smells, and hosting different types of yeast, which can affect the fermentation process. There are two basic ingredients needed to ferment the juice of grapes into wine: sugar and yeast. Like all fruit, sugar is found naturally in grapes, with the sugar level increasing as the grapes ripen on the vine; a process in the wine-making world called veraison. Ripening can take one to two months, depending on the climate. The right balance of rain and sunshine ensures good sugar levels in the grapes. When ready, the grapes are picked and crushed, leaving the juice, known as must, for fermentation.The yeast needed for fermentation can be found naturally in the environment and on the grapes themselves. This natural yeast dies off, however, when grape juice reaches 4 to 5 percent alcohol by volume, before fermentation is complete.In order to ferment the must completely, then, the winemaker adds an anaerobic (no oxygen needed), cultured yeast called Saccharomyces cerevisiae. Depending on the temperature at which must is fermented, the process can take one to two weeks. Following fermentation, the winemaker will store the wine in various vessels, such as barrels or stainless-steel tanks, for example, for a period of time designated by local wine laws and based on the style of wine being made. During that period, harsh acids in the wine convert into softer, more palatable acids. (Some grape varieties might need a little help, so the winemaker will kickstart the process.) Once bottled, the wine may be stored for even longer to age before reaching your table.

Whether you fancy red, white, sparkling or fortified wine, fermentation is the chemical reaction at the heart of the process. It is a practice that has been honed over thousands of years, spreading around the world and surviving history to the modern-day wine-making that we enjoy today.

Read More »

भाकियू कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन 

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। स्थानीय किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने मंगलवार दोपहर तहसील भवन के सामने पंचायत कर  मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार विजय कुमार यादव को सौंपा। जिसमें तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आवारा अन्ना पशुओं के कारण किसानों की फसलें पूरी तरह से नष्ट व बर्बाद होने। शासन प्रशासन द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने का झूठा आश्वासन देने, अन्ना पशुओं द्वारा किसानों की खून पसीने द्वारा सीची फसलों को बर्बाद करने, किसानों के निजी नलकूपों के विद्युत रेट दोगुने से भी अधिक किये जाने, घाटमपुर क्षेत्र के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ अधिकारियों की उदासीनता के कारण तमाम किसानों को न मिल पाने आदि से संबंधित ज्ञापन तहसीलदार विजय कुमार को सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से तहसील अध्यक्ष महेश चंद्र कुशवाहा, भोलू बादशाह, राजेश पटेल, चंद्रप्रकाश द्विवेदी, आशिक मिस्त्री, बाबा वासुदेव, हरी राम गोस्वामी, देवी प्रसाद, शंकर सचान, मोहम्मद अशरफ, रामचंद्र कुशवाहा, गंगा नारायण प्रजापति, प्रमोद कुमार दीक्षित, शिवराम दृगपाल सिंह, धीरू सिंह, रामआसरे आदि तमाम किसान मौजूद रहे।

Read More »

केंद्रीय गृह मंत्री की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति ने 7 राज्यों को 5,908 करोड़ रुपए की अतिरिक्त केंद्रीय सहायता को मंजूरी दी

IMG-20200106-WA0238.jpg

दक्षिण पश्चिम मानसून 2019 के दौरान बाढ़ / भूस्खलन / बादल फटने से प्रभावित सात राज्यों को अतिरिक्त केंद्रीय सहायता प्रदान करने के लिए आज केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री अमित शाह की अध्यक्षता में नई दिल्ली में उच्च स्तरीय समिति (एचएलसी) की बैठक हुई। एचएलसी ने दक्षिण पश्चिम मानसून 2019 के दौरान बाढ़ / भूस्खलन / बादल फटने से प्रभावित सात राज्यों को राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष (एनडीआरएफ) से 5908.56 करोड़ रुपये की अतिरिक्त केंद्रीय सहायता को मंजूरी दी जिसमें असम को 616.63 करोड़ रुपये, हिमाचल प्रदेश को 284.93 करोड़ रुपये, कर्नाटक को 1869.85 करोड़ रुपये, मध्यप्रदेश को 1749.73 करोड़ रुपये, महाराष्ट्र को 956.93 करोड़ रुपये, त्रिपुरा को 63.32 करोड़ रुपये और उत्तर प्रदेश को 367.17 करोड़ रुपये देने को मंजूरी दी।

बैठक में केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण, गृह, वित्त, कृषि मंत्रालय और नीति आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

इससे पहले, केंद्र सरकार ने चार राज्यों को 3200 करोड़ रुपये की अंतरिम वित्तीय सहायता जारी की थी जिनमें कर्नाटक को 1200 करोड़ रुपये, मध्य प्रदेश को 1000 करोड़ रुपये, महाराष्ट्र को 600 करोड़ रुपये और बिहार को 400 करोड़ रुपये जारी किए थे। इसके अलावा, 2019-20 के दौरान, अभी तक, केंद्र सरकार ने राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) से केंद्रीय हिस्से के रूप में 27 राज्यों को 8068.33 करोड़ रुपये जारी किए हैं।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार प्राकृतिक आपदाओं की स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए राज्य सरकारों के प्रयासों के अलावा समय-समय पर रसद और वित्तीय संसाधन प्रदान करके राज्य सरकारों को पूर्ण सहायता प्रदान करती रही है।

Read More »

जिलाधिकारी ने पूरे कलेक्ट्रेट परिसर के सफाई कार्यो का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट परिसर के सफाई कार्यो का निरीक्षण करते हुये

 जिलाधिकारी, डा0ब्रह्मदेव राम तिवारी के नेतृत्व में पूरे कलेक्ट्रेट परिसर,निर्वाचन कार्यालय,भूमि अध्याप्ति एवं अभियोजन कार्यालय सहित वकीलों के चैम्बर्स आदि में नगर निगम के सफाई कर्मियों के द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी ने पूरे परिसर के सफाई कार्यो का निरीक्षण करते हुये कार्यालय के पीछे परिसर में रखे गये टूटे हुये सामान एवं कुर्सियों को हटाकर ठीक कराये जाने निर्देश संबंधित अधिकारी को दियें। उन्होनें विद्युत विभाग के अधिकारियों को रास्ते में एंव अन्य स्थानों में लटके हुये तारों एवं खुले तारों को शीघ्र ठीक कराये जाने तथा अवैध रूप से लगे कनेक्शनों को हटाये जाने के निर्देश दियें। उन्होनें पूरे परिसर का निरीक्षण करते हुये साफ सफाई व्यवस्था नगर निगम की टीमों को लगाकर कराया तथा तत्काल कूडे का उठान कराया गया। उन्होनें कलेक्ट्रेट परिसर एवं चैम्बर्साें के बीच में गंदगी को देखते हुये स्थानों को चिन्हित कर बडे डस्टबिनों एवं पीकदानों को लगाये जाने की व्यवस्था किये जाने के निर्देश दियें। उन्होनें कलेक्ट्रेट में पीछे की ओर टाॅयलेट एवं कैन्टीन को बनाये जाने हेतु स्टीमेंट तैयार कर मूल्यांकन कराये जाने तथा परिसर की सफाई व सामान को ठीक कराकर उचित ढंग से रखरखाव कराये जाने के लिये निर्देशित किया। उन्होनें पेयजल की व्यवस्था हेतु वाटर कूलर/एटीएम की लगाये जाने हेतु स्थान को निश्चित कर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। उन्होनें जनपद के विभिन्न क्षेत्रों सेे आने वाले अभियुक्तों के हवालात परिसर का निरीक्षण करते हुये फैली गंदगी की सफाई कराये जाने के भी निर्देश दिये।उन्होनें कलेक्ट्रेट परिसर में स्वच्छ वातावरण बनाये रखने हेतु खाली स्थनों पर पौधों को लगाये जाने के भी निर्देश दियें। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त श्री अक्षय त्रिपाठी,अपर जिलाधिकारी,नगर श्री विवेक कुमार श्रीवास्तव सहित अपर नगर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहें।

Read More »

सोच फ़ाउंडेशन की तीसरी शाखा का कानपुर में शुभारम्भ


भारतीय स्वरूप संवाद-दाता, सोच फ़ाउंडेशन द्वारा 25-12-2019 दिन बुधवार को माननीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की 95वी जयंती के अवसर पर कानपुर स्थित मलिन बस्ती में गर्म कपड़े खाने की सामग्री फल मिठाई समोसे चोक्लेट आदि का वितरण करवाया गया ।
कार्यक्रम की व्यवस्था सोच टीम ,अनुप्रिया पाण्डेय ,सुप्रिया गुप्ता, स्वेता पाण्डेय,अदिति तिवारी ,वंदना शाक्या,अंकिता सिंह,मानसी शिवम्,ने की।
इस अवसर पर सोच फ़ाउंडेशन फ़तेहपुर की मधु साहू रूखशार क़ुरैशी नीता गुप्ता वंदना देवेदी व सोच मैसूर (कर्नाटका )की अनामिका सोनी उपस्थिति रही।

Read More »

भारतीय प्रेस परिषद ने की मीडिया के मामलों की सुनवाई

प्रयागराज, भारतीय स्वरूप संवाददाता  भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष माननीय न्यायमूर्ति श्री चन्द्रमौलि कुमार प्रसाद ने सर्किट हाउस सभागार में पत्रकारिता के मानकों के उल्लघंन से संबंधित मामलों पर सुनवाई की। 
जस्टिस श्री चन्द्रमौलि कुमार प्रसाद ने सर्किट हाउस सभागार में पत्रकारिता के मानकों के उल्लघंन से संबंधित मामलों पर सुनवाई की। 

दो दिवसीय सुनवाई के दौरान कुल 45 प्रकरणों पर सुनवाई की गई, जिसमें से वर्ष 2018-19 के 15 मामलों तथा वर्ष 2019-20 के 18 मामलों सहित कुल 33 प्रकरणों को निस्तारित करते हुए 12 प्रकरणों को स्थगित किया गया। परिषद की जांच समिति की बैठक में जनपद लखनऊ, कानपुर, इंदौर (म0प्र0), शोपियां (जम्मू और कश्मीर) सहित अन्य संबंधित प्रकरण शामिल किये गये। सुनवाई के दौरान जनपद कानपुर से प्रकाशित ‘दै0 खुलासा द विजन’ समाचार पत्र के मामले में सुनवाई करते हुए मा0 अध्यक्ष महोदय ने अखबार में प्रयोग की गई भाषा पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की तथा सम्पादक को फटकार लगाते हुए इसे सेंसर करने हेतु संस्तुति पूर्ण पीठ को अग्रसारित किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि समाचार की भाषा का स्तर व मर्यादा तथा शब्दों का चयन समाचार की आत्मा है इसी से समाचार की शोभा बढ़ती है।

Read More »

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार सुबह दो दिवसीय दौरे के लिए पहुंचे कानपुर

कानपुर भारतीय स्वरुप संवाददाता, पीएसआइटी में रीसेंट एडवांसमेंट्स इन कंप्यूटर साइंस कम्युनिकेशन एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी विषय पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में शामिल होने पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कानपुर आकर मुझे काफी खुशी मिली है।कानपुर के चमड़ा उद्योग का पूरी दुनिया में नाम है। यहां की मिलें भी पूरी दुनिया में जानी जाती रही हैं। कानपुर को एशिया का मैनचेस्टर कहा जाता रहा है। यहां के लोग शुरू से ही तकनीक को पसंद करने वाले रहे हैं। उन्होंने कहा कि कानपुर शहर परंपरा और तकनीक का बेजोड़ उदाहरण है।

कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति का स्वागत करतीं राज्यपाल
चकेरी एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति का स्वागत करतीं राज्यपाल

इसके बाद छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने एक लाख ग्यारह हजार रुपये देकर अक्षय निधि की शुरुआत की। उन्होंने कहा की सभी इसमें अपना योगदान दे सकते हैं। राष्ट्रपति ने कहा इस निधि का प्रयोग कर प्रतिवर्ष पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन होना चाहिए। उन्होंने कहा इसका उद्देश्य धन एकत्र करना नहीं होना चाहिए।

इसका उद्देश्य पूर्व छात्राें के अनुभवों से वर्तमान छात्रों को फायदा मिलना चाहिए। किसी ने विज्ञान, कला, संस्कृति, गयान, तकनीकी के क्षेत्र में अच्छा काम किया होगा तो वह अपने अनुभव जरूर साझा करेगा। जिसका लाभ विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों को मिलेगा। पूर्व छात्र सम्मेलन की तिथि प्रतिवर्ष 30 नवंबर हो सकती है।

अपने छात्र जीवन को याद करते हुए उन्होंने कहा कि मैं स्कूल कॉलेज का छात्र जीवन  कभी नहीं भूल सकता। मैं भी अपने स्कूल चुन्नीगंज (कानपुर) जाना चाहता हूं। जहां से मैंने इंटर की पढ़ाई की। पिछली बार मैं जब वहां से गुजरा तो मेरे सामने मेरा पूरा छात्र जीवन गुजर गया लेकिन प्रोटोकाल की वजह से मैं जा नहीं पाता हूं।

मुझे अपना डीएवी कॉलेज बहुत याद आता है। छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा ये स्कूल और कॉलेज का जीवन अनमोल होता है। इसे कभी कोई नहीं भूल सकता है। उन्होंने कहा कि आईआईटी दिल्ली के एक प्रोग्राम में मैने देखा था 250 करोड़ का फंड पूर्व छात्रों ने एक दिन में एकत्र कर लिया। 
राष्ट्रपति ने अपने अपने क्षेत्रों में बेहतरीन काम करने वाले कानपुर के पांच लोगों को सम्मानित किया है। जिसमें जेके ग्रुप के अभिषेक सिंहानियां को अटल बिहारी वाजपेयी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

Read More »