भारतीय स्वरूप संवाददाता, एस. एन. सेन बी. वी. पी. जी. कॉलेज कानपुर में भारत रत्न, संविधान निर्माता, बाबा साहेब डाॅ. भीम राव अम्बेडकर जी की जयंती तथा समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले जी की जयंती संयुक्त रूप से मनाई गई डाॅ. भीम राव अम्बेडकर जी बहुत बड़े अर्थशास्त्री, न्यायविद, राजनीतिज्ञ, समाज सुधारक और राजनीतिक नेता थे. शिक्षा के प्रचार प्रसार पर बल देते हुए उन्होंने समाज में विद्यमान सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक भेदभाव को दूर करने हेतु लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डाॅ. बी. पी. अशोक, सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (फूड सेल- लखनऊ) , प्रबंध समिति के सचिव श्री पी.के. सेन, प्राचार्या प्रोफेसर सुमन, संयुक्त सचिव श्री शुभ्रो सेन, कोषाध्यक्ष श्रीमती दीपाश्री सेन के द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया। भीम वंदन के उपरांत स्वागत परंपरा का निर्वहन करते हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह तथा पुष्प गुच्छ भेंट किए गए।
इस अवसर पर शिक्षा एवं सामाजिक समता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु प्रोफेसर दिनेश चंद्र श्रीवास्तव, (विभागाध्यक्ष, दर्शन शास्त्र, क्राइस्ट चर्च कॉलेज, कानपुर) तथा श्रीमती नीतू रॉय (प्रधानाध्यापिका डाॅ. सिद्धेश्वर सेन ग्लोबल पब्लिक स्कूल, माल रोड, कानपुर) को भीम स्मृति सम्मान देकर सम्मानित किया गया।लगभग 34 वर्षो से शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय , अनेकों शोध पत्र तथा शैक्षणिक पुस्तकों के लेखक प्रोफेसर डी.सी. श्रीवास्तव ने महात्मा फुले व बाबा साहेब की शैक्षणिक विचारधारा पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र मे इनका योगदान अमूल्य एवं अतुलनीय है। समाज के वंचित वर्गों में शिक्षा का दीप जलाकर उनके जीवन को प्रकाशित करने में बाबा साहब ने अपना सर्वस्व समर्पित कर दिया| बाबासाहेब अंबेडकर ने सामाजिक बहिष्कार, अपमान और भेदभाव के साथ ही जीवन में आयी सभी चुनौतियों का डट कर सामना किया व दुनिया में अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाई। अटल हिन्दू फाउंडेशन तथा रामकृष्ण मिशन में स्वैच्छिक सेवा प्रदान कर रही प्रसिद्ध समाजसेवी श्रीमती नीतू राय ने कहा कि शिक्षा ही वह साधन है जो सफल तथा समृद्ध समाज की नींव रखने में सहायक है। कार्यक्रम का संयोजन डॉ किरन तथा उनके सहयोगियों डॉ रचना निगम,डॉ प्रीति सिंह,डॉ रोली मिश्रा, डॉ कोमल सरोज ,डॉ अनामिका ,डॉ रेशमा, डॉ शैल बाजपेई द्वारा किया गया| मंच संचालन डॉ कोमल सरोज एवं डॉक्टर रोली मिश्रा ने किया|स्वागत भाषण कार्यक्रम की संयोजिका डॉ किरन द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सुमन के द्वारा किया गया।इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा। राष्ट्रगान के द्वारा कार्यक्रम का समापन हुआ।