भारतीय स्वरूप संवाददाता, कानपुर 19 मार्च एस ऍन सेन बी वी पी जी कॉलेज की ऍन एस एस यूनिट द्वारा संचालित ७-दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन का शुभारम्भ सरस्वती वंदना के साथ हुआ । ऍन एस एस की स्वयंसेविकाओं ने शिविर की साफ़-सफाई कर शिविर को व्यवस्तिथ किया तत्पश्चिआत ईश्वर की वंदना कर शिविर के प्रथम सत्र का शुभारम्भ हुआ । ऍन एस एस के लक्ष्यगीत में उत्साह पूर्वक छात्राओं ने प्रतिभाग किया । प्रथम सत्र में मतदाता जागरूकता एवम ऍन सी सी, ऍन एस एस, आदि शिवरों के महत्व पर एक व्याख्यान का आयोजन हुआ । मुख्य अतिथि एवम वक्ता एस ऍन सेन बी वी पी जी कॉलेज की ऍन सी सी प्रभारी एवम मतदाता जागरूकता अभियान की नोडल अधिकारी कप्तान ममता अग्रवाल ने स्वयंसेविकाओं को मतदान के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी साथ ही उन्होंने ऍन सी सी, ऍन एस एस शिविर में किये गए कार्यों के महत्व पर भी चर्चा की और स्वयंसेविकाओं के लग्न और अनुसाशन की भूरी-भूरी प्रंशंसा की । ऍन एस एस कार्यक्रम अधिकारी प्रो चित्रा सिंह तोमर ने प्रथम सत्र के आरम्भ में मुख्या वक्त का पुष्प माल से स्वागत किया। स्वयंसेविका रश्मि यादव एवम कोमल शुक्ल ने माल्यार्पण द्वारा मुख्या वक्त का अभिनन्दन किया । ऍन सी सी प्रभारी ने स्वयंसेविकाओं को व्यायाम के महत्व को समझाया तथा ड्रिल एक्सरसाइज के द्वारा स्वयंसेविकाओं को शिविर में उत्साह बनाए रखने का आव्हान किया । स्वयंसेविकाओं ने प्रश्नोतर काल में अपनी जिज्ञासाओं का भी समाधान किया । भोजन अवकाश के पश्च्यात द्वतीये सत्र में स्वयंसेविकाओं ने मतदाता जागरूकता पर नुक्कड़-नाटक का मंचन किया तथा बस्ती में जाकर मतदाता अभियान के अंतर्गत बस्ती वासियों को जागरूक किया । तृतीये दिवस की रूपरेखा बनाकर राष्ट्र गान के साथ द्वतीये सत्र का समापन हुआ।