Breaking News

डी जी कॉलेज में सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन स्वच्छता एवं स्वास्थ्य अभियान आयोजित

भारतीय स्वरूप संवाददाता, कानपुर 19 मार्च डी जी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन प्रथम सत्र में योग एवं व्यायाम के पश्चात गणपति वंदना एवं पूजन तथा एनएसएस गीत के साथ शिविर आरंभ हुआ। इस सत्र में युवा संवाद के अंतर्गत छात्रों के द्वारा ‘स्वच्छता का हमारे स्वास्थ्य पर प्रभाव’ विषय पर ग्रुप डिस्कशन किया गया। स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत रैली निकालकर बस्ती वासियों को स्वच्छता अपनाकर किस प्रकार से बीमारियों को भगाया जा सकता है, के बारे में जागरूक किया गया तथा बस्ती में रहने वाले बच्चों को हाथ धोने का सही तरीका समझाया गया एवं उन्हें शौच के उपरांत, भोजन ग्रहण करने के पहले तथा उपरांत हाथ धोने के महत्व के बारे में बताया गया। मध्याह्न में स्वल्पाहार के पश्चात सायंकालीन सत्र में अगले दिन की जाने वाली गतिविधियों पर विचार विमर्श कर रूपरेखा तैयार की गई। छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक गतिविधियां में गीत संगीत, एवम् नृत्य प्रस्तुत किए गए तथा पारंपरिक खेल खेले गए शिविर को सफलतापूर्वक संचालित करने में डॉ श्वेता गोंड, आकांक्षा यादव, लक्ष्मी दिव्यंका साहू, सरिता चौरसिया म, माया तथा अपर्णा कश्यप समेत समस्त एनएसएस वॉलिंटियर्स का विशेष सहयोग रहा।