Breaking News

भारत का Semiconductor Manufacturing में ऐतिहासिक कदम

कानपुर 13 मार्च भारतीय स्वरूप संवाददाता एस.एन. सेन बी.वी.पी.जी.कॉलेज कानपुर में दिनांक 13-03-2024 को भारत सरकार के Semiconductor Mission के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण प्राचार्या प्रोफेसर सुमन के निर्देशन में सफलतापूर्वक किया गया | माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा लगभग सवा लाख करोड़ रुपये के तीन Semiconductor Fabrication Plant (गुजरात, असम) का भारत में शिलान्यास किया गया| मोदी जी ने कहा कि बहुत जल्दी Semiconductor manufacturing में भारत ग्लोबल हब बन जाएगा| 21 वी सदी में इलेक्ट्रॉनिक चिप का निर्माण भारत को आत्मनिर्भर बनाने में सक्षम बनाएगा तथा भारत के युवाओं में आत्मविश्वास का संचार करेगा| कार्यक्रम में प्रो. निशि प्रकाश, प्रो. रेखा चौबे, प्रो. अल्का टंडन, प्रो. गार्गी यादव, कैप्टन ममता अग्रवाल, प्रो. मीनाक्षी व्यास, डॉ. शुभा बाजपेयी, डॉ. अनामिका, डॉ. शिवांगी यादव, सुश्री प्रीति यादव सहित महाविद्यालय की सभी शिक्षिकाओं तथा छात्राओं ने प्रतिभाग किया तथा भारत की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया|