Breaking News

एस. एन. सेन बी.वी. पी.जी. कॉलेज में महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध, और प्रतितोष) अधिनियम 2013 हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित”

कानपुर 7 मार्च भारतीय स्वरूप संवाददाता, “एस. एन. सेन बी.वी. पी.जी. कॉलेज में महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध, और प्रतितोष) अधिनियम 2013 हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित”एस. एन. सेन बी.वी. पी.जी. महाविद्यालय में माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध, और प्रतितोष) अधिनियम 2013 के सम्बंध में दिनाँक 07/03/24 को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ विशिष्ट अतिथि ए. सी.पी. पुलिस कमिश्नरेट पी. सी.एस. सृष्टि सिंह, मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी कानपुर, डॉ. श्याम शंकर सिंह, तथा प्राचार्या प्रो. सुमन, तथा प्रबंधतंत्र सचिव श्री पी.के. सेन द्वारा किया गया। प्रो. निशि प्रकाश ने अतिथि स्वागत करते हुए कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता में सम्मिलित किया जाना चाहिए| प्रो. मीनाक्षी व्यास ने विषय-प्रवर्तन तथा मंच संचालन की महती भूमिका का निर्वहन किया ।

ए. सी.पी. पुलिस कमिश्नरेट सृष्टि सिंह ने लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम POSH- 2013 से संबंधित सभी कानूनी धाराएं बताते हुए आश्वासन दिया कि आवश्यकता पड़ने पर वो हम सबके साथ हैं| मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय को बधाई दी और भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की|
प्राचार्य प्रोफेसर सुमन ने महाविद्यालय के सुरक्षित वातावरण पर गर्व प्रकट करते हुए कहा कि आने वाले समय में महाविद्यालय में छात्राओं, शिक्षिकाओं तथा सभी के लिए आवश्यक सुरक्षा उपाय बढ़ायेंगे। इस दिशा में प्रयास करते हुए महाविद्यालय में आंतरिक शिकायत समिति का गठन कर दिया गया है जिसमें एस. एस. फाउंडेशन एन.जी.ओ. से सुश्री सुभाषिनी भी एक सदस्य हैं |

डॉ. रचना निगम के निर्देशन में छात्राओं ने पोस्टर बनाकर Prevention of Sexual Harrasment Act – 2013 (POSH 2013) की जागरूकता का प्रदर्शन किया। अंत मे कोऑर्डिनेटर डॉ. रेखा चौबे ने धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि लैंगिक उत्पीड़न केवल महिलाओं से नहीं,बल्कि पूरे समाज से जुड़ा हुआ मुद्दा है,संवेदनशीलता बढ़ेगी तभी जागरूकता बढ़ेगी। कार्यक्रम में प्रो. अल्का टंडन, प्रो. गार्गी यादव, डॉ. अनामिका तथा समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।