Breaking News

समाचार कानपुर से

*मुझे बेटे और बहू से बचा लो… मार डालेंगे।*

माता ने बेटे व बहू पर लगाया लूट और जान से मारने की कोशिश का आरोप…

अपने इकलौते बेटे और बहू परेशान होकर एवं बिठूर पुलिस की लचर कार्रवाई से असंतुष्ट हिंदूपुर बिठूर में रहने वाली 75 वर्षीय शकुंतला यादव को चलने में दिक्कत, आंखों से कम दिखता है मगर आंसुओं की लकीर चेहरे पर साफ देखी जा सकती है। वह कहती हैं इकलौता बेटा बहू खून के प्यासे हैं मारते पीटते हैं व गंदी गालियां बकते हैं कभी खाना नहीं देते ना कोई मदद करते हैं। बिजली व पानी बंद कर देते हैं। अंधेरे में रहना पड़ता है। घर कब्जाना चाहते हैं पौत्र एवं पौत्री माता-पिता के साथ दादी पर हाथ उठाने में नहीं हिचकते।
भरभराई आवाज के साथ शकुंतला यादव ने पीड़ा ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी को सुनाई।
जेसीपी ने बिठूर इंस्पेक्टर को फोन कर वृद्धा की मदद करने के निर्देश दिए।

शकुंतला बताती हैं बहुत समय पहले पति चंद्रभाल का निधन हो चुका है। उन्होंने मजदूरी कर बेटे को पाल पोसा। बेटे की शादी की। 17 साल पहले बेटा और बहू अपने हिस्से की जमीन बेचकर सारा पैसा लेकर कहीं चले गए थे। पिछले साल दोनों तीन बेटी और एक बेटे के साथ घर लौट आए। घर पर शकुंतला नहीं थी रिश्तेदार के घर गई थी ‌ उन लोगों ने ताला तोड़कर जबरदस्ती घर में कब्जा कर लिया।
उन्हें गाली गलौज कर घर से निकाल दिया। पड़ोसियों के हस्तक्षेप के बाद घर में रहने को मिला।
लेकिन परेशान बहुत करने लगे।
कभी बिजली काट देते हैं कभी पानी बंद कर देते हैं भूखा, प्यास छोड़ दिया जाता।

अलमारी से 47000 नगद और सोने के गहने गायब कर दिए।

जान लेने का प्रयास किया, गर्दन पड़कर जबरदस्ती कीट नाशक पिला दिया। पड़ोसियों ने समय रहते देख लिया और अस्पताल पहुंचाया तब जान बच सकी।

बेटा शराबी है शराब की लत में सब कुछ बेच चुका है। यह घर भी बेचना चाहता है।
बहु बदचलन है। परसों भी लोहे की राड से मारपीट करने की कोशिश दोनों ने की।

नाती आता है बचाने को उसे जान से मारने की एवं फर्जी केस में फंसाने की धमकी दी दोनों ने।

*बिठूर इंस्पेक्टर को इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।*
*साथी यह भी सुनिश्चित करने को कहा है। इस उम्र में पीड़िता को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।*

*******

थाना बिठूर पुलिस को मिली सफलता, पुलिस ने 72 घंटे के अंदर चोरी की घटना का किया खुलासा

बीते दिनों शातिर चोरों ने बिठूर थाना क्षेत्र मंधना चौराहे के पास स्थित मोबाइल शॉप में चोरी वारदात को दिया था अंजाम

पुलिस ने चोरी के माल के साथ शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

डीसीपी पश्चिम विजय ढुल ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी

चोरी वारदात का खुलासा करने वाली टीम को 25000 रु का दिया जाएगा इनाम

********

कानपुर-थाना रेलबाजार पुलिस द्वारा 26 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद कर 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस उपायुक्त पूर्वी ने गिरफ्तारी करने वाली टीम को 25 हजार की धनराशि से उत्साहवर्धन हेतु पुरुस्कृत किया।

********

*नाबालिक जोड़ों को होटल में दी जा रही एंट्री।*

*होटल में चल रहा गंदा काम।*

*कानपुर के कैंट थाना क्षेत्र मल्टीलेवल पार्किंग के पास बने होटल रॉय नाबालिक जोड़ों को घंटे के हिसाब से दे रहा रुम*

*कैंट थाना क्यों दे रहा है इतनी ढील

*क्या हो गई कोई डील।*

*जल्दी होटल चलाने वाले दोनो पार्टनर संचालकों का होगा खुलासा।*

*******

यातायात पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल

ऑटो में एक छात्रा भूल गई थी अपना फोन

ट्रैफिक दरोगा रणविजय सिंह ने कड़ी मसक्कत से ऑटो को ढूंढ कर वापस दिलाया छात्रा का फोन

गीतानगर मेट्रो स्टेशन पर ऑटो में छूटा था छात्रा का मोबाइल

छात्रा ने टीएसआई रणविजय सिंह और उनकी टीम का किया धन्यवाद

मोबाइल पाकर खिल उठा छात्रा का चेहरा ।।