भारतीय रेलवे के आकार, स्थानिक वितरण और परिचालन की गंभीरता को देखते हुए रिक्तियों की उपलब्धता होना और उन्हें भरा जाना एक निरंतर प्रक्रिया है। नई सेवाओं, नई प्रौद्योगिकियों, मशीनीकरण और नई प्रणालियों के मद्देनज़र रिक्तियों और जमीनी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर भर्तियां की जाती हैं। प्राथमिकताओं में तब्दीली और प्रौद्योगिकियों के अपग्रेड होने के कारण विभिन्न श्रेणियों में श्रमबल की ज़रूरतें भी अलग होती है। इसलिए भारतीय रेल में भरी जाने वाली रिक्तियों की पहचान करना और उन्हें निरंतर तरीके से भरना एक गतिशील प्रक्रिया है। परिचालन आवश्यकताओं के अनुसार भर्ती एजेंसियों के यहां रेलवे मांगपत्र जारी करता है और इस तरह से ये रिक्तियां मुख्यतः भरी जाती हैं। पिछले पांच वर्षों में 30 सितंबर 2023 तक 2,94,115 रिक्तियां भरी जा चुकी हैं।
यह जानकारी केंद्रीय रेलवे, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने आज राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।