कानपुर भारतीय स्वरूप संवाददाता, राजकीय इंटर कॉलेज, खेरसा बिधनू, कानपुर नगर में नक्षत्र फाउण्डेशन द्वारा ” *आधुनिक शिक्षा प्रणाली में संस्कारों की आवश्यकता* ” विषयक शैक्षिक दक्षता वृद्धि व्याख्यानमाला की दसवीं प्रस्तुत का आयोजन किया गया, जिसमें वक्ता के रूप में डॉ0 रत्नर्तुः मिश्रा असिस्टेंट प्रोफेसर,शिक्षाशास्त्र विभाग,सी0एस0जे0एम0 विश्वविद्यालय, कानपुर, डॉ. रेखा यादव ,असिस्टेंट प्रोफेसर, शिक्षाशास्त्र विभाग, एस. डी. एस. एन डिग्री कॉलेज, बी. के. टी. लखनऊ एवं धर्मेन्द्र कुमार सिंह मुख्य कार्यकारी अधिकारी, साहवेस, कानपुर उपस्थित रहे।
डॉ रत्नर्तु: मिश्रा ने अपने व्याख्यान में कहा कि यदि हमें जीवन में संस्कारों का समावेश करना है तो श्रम के प्रति आदर की भावना और स्व के प्रति गर्व की भावना रखनी आवश्यक है।
डॉ रेखा यादव ने अपने व्याख्यान में कहा कि शिक्षा आपको झुकने नहीं देती और संस्कार आपको गिरने नहीं देते।
धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि जीवन में आत्म मंथन बहुत आवश्यक है, आत्म मंथन ही जीवन में संस्कारों को मूल्यपरक बनाते हैं।
इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज, खेरसा बिधनू, कानपुर नगर के प्रधानाचार्य आशीष कुमार त्रिपाठी नक्षत्र फाउण्डेशन की संरक्षक रेखा झा कार्यक्रम की संयोजक व संचालक डॉ0 ऋचा आर्या एवं विद्यालय के समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।