कानपुर 8 नवम्बर भारतीय स्वरूप संवाददाता, क्राइस्ट चर्च कॉलेज कानपुर में पीसीओएएस वक्तत्व और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए गए मिशन शक्ति के अंतर्गत किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रचार्य जोसेफ डेनियल के दिशानिर्देशन में मीत कमल द्विवेदी (मिशन शक्ति की संयोजिका) द्वारा किया गया कार्यक्रम में चिरायु हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉ पूनम सचान और उनके सहसहयोगी धर्मेंद्र सर ,अंकित सर मौजूद रहें । डॉ पूनम सचान ने सभी विद्यार्थियों को पीसीओएस के लक्षणों के बारे में बताया ।उन्होंने बताया कि पीसीओएस में अनियमित पीरियड्स , बालों का झड़ना, स्ट्रेस, डिप्रेशन, अनबैलेंसेड हार्मोन्स , हाई ब्लड प्रेशर, हाई कोलोस्ट्रोल इसके कारण है , उन्होंने इस समस्या से कैसे निदान पाया जा सकता है इसके बारे में भी बताया ।उन्होंने ये भी बताया कि इस समस्या से योगा , जीवन शैली में सुधार करके भी खतम किया जा सकता उन्होंने एनीमिया के बारे में भी बताया। इस कार्यक्रम में मिशन शक्ति के छात्र प्रतिनिधि अंजली सचान,वैष्णवी दीक्षित ,प्राची गुप्ता , सुंदरम मिश्रा ,अनामता, मानवी , उजाइफा, ,हर्षिता,सुप्रिया, साहिल ,कावेरी आदि उपस्थित रहे।