Breaking News

विद्यार्थियों की अभिरुचि एवं आधुनिक शिक्षा प्रणाली” विषयक शैक्षिक दक्षता वृृद्धि व्याख्यानमाला आयोजित

कानपुर 28 अक्टूबर भारतीय स्वरूप संवाददाता, राजकीय इंटर कॉलेज टिकरी,विकास खण्ड, ददरौल, शाहजहाँपुर के तत्त्वावधान में नक्षत्र फाउण्डेशन द्वारा “विद्यार्थियों की अभिरुचि एवं आधुनिक शिक्षा प्रणाली” विषयक शैक्षिक दक्षता वृृद्धि व्याख्यानमाला की पाँचवी प्रस्तुति का आयोजन किया गया। उक्त व्याख्यानमाला में वक्ता के रूप में डॉ शिव प्रकाश (वरिष्ठ पुस्तकालय अधिकारी एवं हिंदी अधिकारी, सीएसआईआर-केंद्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान, लखनऊ) अम्बरीष श्रीवास्तव(अम्बर), आर्किटेक्चरल इंजीनियर एवं साहित्यकार, सीतापुर, रोहित कुमार(यूजीसी एसआरएफ, जैव रसायन प्रभाग,सीएसआईआर-सीडीआरआई, लखनऊ) उपस्थित रहे। उक्त व्याख्यानमाला में विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा उक्त विषय से संबंधित प्रश्न भी पूछे गए व्यख्यानमाला में रोहित कुमार ने बताया कि जीवन में ज्ञान का विस्तार करना बहुत आवश्यक है। अम्बरीष श्रीवास्तव(अम्बर) ने बताया कि शिक्षा में विभिन्न सिद्धांतो को उदाहरण के माध्यम से सरल बनाया जा सकता है। डॉ शिव प्रकाश ने अपने व्याख्यान में बताया कि परीक्षा में प्राप्त हुए अंको से विषय के प्रति अपनी रुचि को परिवर्तित नहीं करना चाहिए। उक्त कार्यक्रम में राजकीय इंटर कॉलेज टिकरी के प्रधानाचार्य राघव मिश्रा, विद्यालय के प्रवक्ता विजय सिंह, विद्यालय के सहायक अध्यापक प्रशांत पाठक, एवं कार्यक्रम संयोजिका डॉ ऋचा आर्या उपस्थित रहीं।