कानपुर 26 अक्टूबर भारतीय स्वरूप संवाददाता, औद्योगिक नगरी कानपुर की पहचान में चार चांद लगाने वाले पत्रकारिता शिरोमणि गणेश शंकर विद्यार्थी की जयंती पर आज उन्हें याद किया गया। मुरारीलाल पुरी सामाजिक सेवा संस्थान के बैनर तले परेड कार्यालय में आज जयंती पर एक सभा आयोजित की गयी । विद्यार्थी जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ शुरू हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि विद्यार्थी जी कानपुर की पहचान ही नहीं थे बल्कि गंगा जमुना सभ्यता के प्रतीक थे । समाजसेवी भारतेंदु पुरी के मुताबिक विद्यार्थी जी ने अंग्रेज़ सरकार के खिलाफ अपनी कलम से आम जनमानस में क्रांति लाने का काम किया था । डॉ संजय भारती और अधिवक्ता मोहित गुप्ता के मुताबिक विद्यार्थी का जीवन हम सभी के प्रेरणा स्रोत है और युवा पीढ़ी को उससे कुछ सीखने की जरूरत है । समाज सेवी अनिल थापा और जितेंद्र मिश्रा ने गणेश शंकर विद्यार्थी जी के बताएं मार्गों परचने का संकल्प लिया । अरुण पाण्डेय और अतुल सक्सेना के मुताबिक विद्यार्थी जी कलम के तो धनी थे ही साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी के माध्यम से समाज सेवा का भी काम किया जो हम सबके लिए अनुकरणीय है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शिक्षक एवं साहित्यकार डॉ सुधांशु त्रिपाठी के मुताबिक प्रताप शताब्दी समारोह का आयोजन पूरे वर्ष हुआ जिससे नई पीढ़ी को विद्यार्थी जी के विचारों से रूबरू होने का मौका मिला। मोहम्मद मूर्तजा , संजय मिश्रा , विजय गुप्ता , pradeep पाण्डेय और सुनील साहू ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन कवि मुकेश श्रीवास्तव ने किया । इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे