Breaking News

मिशन शक्ति के अंतर्गत डी जी कॉलेज में निकली रैली और चुप्पी तोड़ो खुलकर” बोलो विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन

डी जी कॉलेज, कानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा कार्यक्रम अधिकारी डॉ संगीता सिरोही के निर्देशन में मिशन शक्ति – 4.0 के तत्वाधान में आज “चुप्पी तोड़ो खुलकर” बोलो विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें प्राचार्य प्रो अर्चना वर्मा जी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने सम्मान, सुरक्षा हेतु जागरूक रहना चाहिए तथा हमारे प्रति यदि कोई भी अपराध किया जा रहा है तो उसे सहन करने की बजाय उसके बारे में जो व्यक्ति हमारी सहायता कर सकते हैं उनसे सहायता लेनी चाहिए। कॉलेज में अपनी शिक्षिकाओं व घर में माता-पिता से अपनी बात खुलकर कहनी चाहिए। इसी क्रम में महाविद्यालय से सरसैया घाट मलिन बस्ती तक एक रैली का भी आयोजन किया गया जिसमें महिला सुरक्षा, महिला सम्मान व महिला स्वावलंबन हेतु नागरिकों को जागरूक किया गया। साथ ही वॉलिंटियर्स ने महिला सम्मान व सुरक्षा हेतु एक शपथ भी ली। कार्यक्रम में सेल्फ फाइनेंस डायरेक्टर प्रो वंदना निगम, एनसीसी इंचार्ज डॉ मनीषी पांडे, कार्यालय अधीक्षक कृष्णेंद्र श्रीवास्तव समेत एनसीसी, एनएसएस व महाविद्यालय की समस्त छात्राएं सम्मिलित रही।