कानपुर 29 सितंबर भारतीय स्वरूप संवाददाता, क्राइस्ट चर्च कॉलेज कानपुर में दो दिवसीय सेल्फ डिफेंस कार्यशाला का आयोजन प्रिंसिपल प्रोफेसर जोसफ डेनियल के कुशल निर्देशन एवं संरक्षण में वूमेन डेवेलॉपमेंट एंड जेंडर सेंसटाइजेशन सेल द्वारा किया गया जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के कराटे कोच विजय कुमार द्वारा बच्चों को विभिन्न सेल डिफेंस स्किल के बारे में जानकारी दी गई. जिसमें आज प्रथम दिवस मे फ्रंट पंच,बैक पंच हुक पंच, लॉन्ग पांच, और फ्रंट किक के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, 1090 हेल्पलाइन नंबर का किस तरह से इस्तेमाल किया जाए वूमेन पावर लाइन का कैसे इस्तेमाल किया जाए पिंक चौकी के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के प्रारंभ मे कार्यक्रम समन्वयक प्रोफेसर शिप्रा श्रीवास्तव द्वारा सेल्फ डिफेंस की महत्ता के विषय मे बताया एवं एक्सपर्ट कोच का परिचय कराया। उक्त कार्यक्रम मे संरक्षक एवं प्रिंसिपल प्रोफेसर जोसेफ डेनियल ने एक्सपर्ट विजय कुमार को मोमेंटो देकर स्वागत किया, प्रोफेसर सोफ़िया साहब ने प्रिंसिपल को पादप देकर उनका स्वागत किया इस अवसर पर जेंडर सेंसटाइजेशन के सेल के सदस्य उप प्राचार्य प्रोफेसर सबीना बोदरा, प्रोफेसर शालिनी कपूर, डॉ अंकिता तथा डॉक्टर आशीष कुमार दुबे आदि उपस्थित रहे हैं बच्चों ने अत्यंत उत्साह के साथ भागीदारी की। उक्त कार्यक्रम मे रितेश, मानवी, वैष्णवी, शिवांस, अंजलि, तरंग, आयुष आदि का विशेष योगदान रहा.