कानपुर 26 सितंबर भारतीय स्वरूप संवाददाता, एस. एन. सेन बी. वी. पी. जी. कॉलेज कानपुर के शिक्षाशास्त्र विभाग में महाविद्यालय की कादोम्बिनी राष्ट्रीय समाज सेवा इकाई द्वारा दिनाँक 25/09/2023 को दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर अंत्योदय दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ, महाविद्यालय प्राचार्या प्रोफेसर सुमन, मुख्य अनुशासिका कैप्टन ममता अग्रवाल तथा शिक्षाशास्त्र विभाग प्रभारी व NSS यूनिट प्रभारी प्रोफेसर चित्रा सिंह तोमर ने दीनदयाल उपाध्याय जी तथा माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर छात्रा प्रिया त्रिपाठी तथा कुमकुम गुप्ता ने दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन को अपने शब्दों में प्रस्तुत किया। कैप्टन ममता अग्रवाल ने दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला तथा वैचारिक स्वतंत्रता के महत्व को बताया प्रोफेसर सुमन ने छात्राओं को अधिक से अधिक सहभागिता के लिए प्रेरित किया। अंत में प्रोफेसर चित्रा तोमर ने सभी को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर ऋचा सिंह, डॉ. अनामिका तथा प्रीति यादव उपस्थित रहीं।