कानपुर भारतीय स्वरूप संवाददाता एस.एन सेन बी.वी.पी.जी. कॉलेज सभागार में महाविद्यालय की placement cell के द्वारा “सिविल परीक्षा हेतु आवश्यक रणनीति, चुनौती एवं मार्गदर्शन” विषय पर एक सेमिनार आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ आज के मुख्य वक्ता IQRA- IAS संस्थान के इरशाद, सत्येंद्र तथा महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर सुमन ने दीप प्रज्वलन व सरस्वती मां के माल्यार्पण से किया। अतिथियों का स्वागत तथा आभार स्मृति चिन्ह के रूप में पौधा प्रदान कर किया गया। इरशाद ने छात्रों को सिविल सर्विसेज की तैयारी के टिप्स दिए तथा दृढ़ इच्छाशक्ति, पूर्ण समर्पण और कठोर परिश्रम को सफलता के लिए आवश्यक बताया| छात्राओं के सर्विसेस से संबंधित सभी प्रश्नों के उत्तर सेमिनार मे विशेषज्ञों द्वारा दिए गए।
कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संयोजिका तथा संचालिका प्रोफेसर गार्गी यादव ने कार्यक्रम की सफलता हेतु सभी को धन्यवाद दिया। मुख्य वक्ताओं ने कहा कि यदि कोई छात्रा उनसे कोचिंग लेना चाहती हैं तो वे पहले फ्री डेमो देंगे एवं सेन कॉलेज की छात्राओं को विशेष छूट भी दी जाएगी| कार्यक्रम मे प्रोफेसर निशा वर्मा, डॉ. मोनिका सहाय,डॉ प्रीति सिंह डॉ. कोमल सरोज, डॉ. मनीषा दीवान,डॉ. अनामिका एवं सुश्री श्वेता रानी ने सक्रिय योगदान दिया।