दयानंद गर्ल्स पीजी कॉलेज, कानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, द्वारा महाविद्यालय की एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी तथा जिला नोडल अधिकारी, कानपुर नगर डॉ संगीता सिरोही के कुशल निर्देशन में मेरी माटी मेरा देश – हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत कॉलेज से लेकर ग्रीन पार्क तक तिरंगा यात्रा रैली निकाली गई। इस रैली के दौरान लगभग 200 छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नमामि गंगे विभाग, भाजपा, उत्तर प्रदेश के प्रदेश संयोजक श्रीकृष्णा दीक्षित रहे। उनके साथ में अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनूप चौधरी व फरहान भी रैली में सम्मिलित हुए। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो अर्चना वर्मा जी ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस के पावन राष्ट्रीय पर्व पर हम देश के वीर बलिदानी शहीदों को याद करते हुए उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उन्होंने बताया कि आज की तिरंगा यात्रा के दौरान 250 झंडो का वितरण जन- सामान्य को किया गया। रैली निकालने के पूर्व छात्राओं ने स्लोगन, सेल्फी फ्रेम व पोस्टर आदि बनाए गए । छात्रवृत्ति देशभक्ति के गीत गए नारे लगाए वह उत्साह के साथ झंडे के साथ, सेल्फी फ्रेम के साथ सेल्फी भी ली तथा मेरी माटी मेरा देश व युवा पोर्टल पर अपलोड किया। प्राचार्य जी के द्वारा तिरंगा फहराया गया तथा उच्च शिक्षा निदेशक का संदेश पढ़कर सुनाया। छात्राओं के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।संपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यालय अधीक्षक कृष्णेंद्र श्रीवास्तव, प्रो वंदना निगम, प्रो अर्चना श्रीवास्तव, महाविद्यालय की समस्त प्राध्यापिकाओं तथा छात्राओं एवं वॉलिंटियर्स का विशेष सहयोग रहा।